एक लडका गुटखा खा रहा था।
तभी एक खुबसुरत लड़की वहाँ आई ओर बोली-
लड़कीः आप कितने सालो से गुटखा… खाते हैं ??…
लडका : आठ साल से!
लङकीः अगर आप इतने पैसे बचाते तो, वो सामने खड़ी स्कॉर्पियो आपकी होती।…
लडका: आप गुटखा खाती हैं ?
लङकीः नहीं।
लडका: तो आपके पास स्कॉर्पियो है ?
लङकीः नहीं !….
लडका: तो तू ज्यादा ज्ञान मत बाँटा कर,
वो स्कॉर्पियो मेरी ही है!!😃
लडकी वहाँ से शर्मिन्दा हो कर चली गयी। 😒😒😒
और फिर
लडका भी वहाँ से auto पकड़ कर चला गया।बहुत चालु है नये जमाने के लडके साहब

Loading views...



भलाई का तो ज़माना ही नहीं है…
.
कल एक दोस्त को नाली से उठाकर उसके घर पे छोड़ा…
.
और उसकी वाइफ बोली-
.
*क्या भाई साहब, इनकी चप्पल कहाँ छोड़ आये?*

Loading views...

पति: “आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!”
पत्नी: “नमक ठीक है… सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो”
Point: Wife is always right!
😜😜😜
_______________________
पति: “आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं” 😧
पत्नी: “चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???” 😳
Point: Bola tha na, wife is always right!!
😜😜😜
______________________
पति: “3 दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब 1 महीना नहीं खाऊंगा!!!!”
पत्नी: “यही बात तंबाखू के लिए क्यूँ नहीं बोलते????”
पति: “कल भी लौकी ही बनाना” 😁
Point: Accept it, wife is always right!
😜😜😜
_________________________
पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ?
बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी तो मैंने आपकी जेब से
‘बिमल पान मसाला’ डाल दिया क्योंकि इसके दाने -दाने मे है केसर का दम
😝😝😛
_______________________
वो कौनसी चीज है जो हमेशा आपकी ही रहेगी आपकी बीवी की नहीं हो सकती ?
🤔🤔

🤔🤔🤔🤔
.
*गलती ..!!*

Loading views...

एक लड़की अपने पिता के साथ ”बरामदे” में बैठी थी
तभी वहां उसका ”बॉयफ्रेंड” आ गया !

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से — क्या आप ”रामपाल यादव” की बुक dad is at home लाये हो ?

बॉयफ्रेंड — नहीं मैं तो ”कीमती आनंद” की where should i wait for u किताब लेने आया हूँ !

लड़की — नहीं मेरे पास तो ”प्रेम बाजपेयी” की under the mango tree है !

बॉयफ्रेंड — ठीक है तुम आते समय ”आनंद बक्शी” की call u in five mnt लेती आना !

लड़की — ok मैं ”जॉन इब्राहिम” की I wont let u down जरूर लेती आउंगी !

लड़का लड़की के पिता के ”चरण स्पर्श” करके चला जाता है !
लड़की का पिताभी दोनों की बातों को ध्यान से सुन रहा था —–

बोला — बेटी ये लड़का इतनी ”ढ़ेर सारी” किताबे पढ़ कैसे लेता है ?

लड़की — पिता जी ये हमारी क्लास का सबसे समझदार और intelligent लड़का है !

बाप — तो बेटी इसको कहना एक बार ”मुंशी प्रेमचन्द” की old men are not stupid भी पढ़ ले ! …..

Loading views...


*ऑफिस जाते समय आपके मोबाइल की बैटरी 100% हो और*

*ऑफिस से घर आने पर 90% हो, .*

*तो इसका मतलब है,आपने ऑफिस में मन लगाकर काम किया है…😜😂😂

Loading views...

*गांव की पत्नी हो तो एक परेशानी ये है कि…..*

*अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो तो वो जुएँ देखने लगती हैं…!!!*

Loading views...


*बीबी ने मायके वालों का एक ग्रूप बना रखा है!.. अगर अपने पति से नाराज हो जाये, किसी बात पर गुस्सा करें तो इसकी शिकायत वो ग्रुप पर करती है…!!!*

उसके बाद की प्रतिक्रिया –

*भाई :-* जिज्जी तुम चिंता नई करियो! ..तुमाओ भाई अबे जिंदा है! जीजा के गुर्दा छील दे हें अगर अब डाटों तो!!!😁

*माँ :-* हमाई फूल सी मोडी! ..जे कौन से लीचड से ब्याह दई हमने!!..😁

*बहने :-* जीजा तो हेई कमीना! ..हमने तो पहले ही कई ती!!😁

*बाप:-* तू घरे आ जा बेटी!..वो लिआबे आ हे सो मार-मार के आडो कर दें हें!

*भतीजा:-* तुम चिंता नई करियो बुआ। हें पे फूफा को अजाने दे, दो चार डंडे पिछवाड़े पे हम भी लगा देहैं।

*सहेलियां-:* जे ई तो ,बियाहे के बखत तो तुमने हमाई एक न सुनी..जे तो हमे भी खूब छेड़े था।

*भाभी* :- जे तो चलतों रहे जिज्जी , तुमाए भय्या कोन से कम हैं

Loading views...


*डॉक्टर* : डिप्रेशन की पेशेंट से-
क्या तकलीफ़ है..?
*लेडी पेशेंट* : सर, दिमाग में बहुत उल्टे पुलटे विचार आते हैं, रुकते ही नहीं…
*डॉक्टर* : कैसे विचार आते हैं ..?
*लेडी पेशेंट* : जैसे अब मैं यहाँ आई हूँ तो आपके ओपीडी में एक भी पेशेंट नहीं था.. तो मैं सोचने लगी कि डॉक्टर साहब के पास कोई भी पेशेंट नहीं है, इनकी कमाई कैसे होगी, घर कैसे चलेगा, इतना पैसा डाला पढ़ाई में, अब क्या करेंगे.. हॉस्पिटल बनाने में भी बहुत पैसा लगाया होगा, अब लोन कैसे चुकाएंगे ? कहीं किसानों के माफ़िक लटक तो नहीं जाएंगे एक दिन…!! ऐसे कुछ भी विचार आते रहते हैं…
अब *डॉक्टर* डिप्रेशन मे है।

Loading views...

आज का महाज्ञान अगर Block कर के भी गुस्सा शांत न हो तो
एक बार Unblock करें…😳 और फिर से Block करें…
एक बार और फिर Unblock करें…
और फिर से उसे Block कर दे… बस यही चीजे 5-10 बार दोहरायें…
कसम से… तड़पा-तड़पा कर मारने वाली फिलिंग्स आयेगी.

Loading views...

एक लड़की खड़े खड़े गुनगुना
रही थी: – “रंग दे तू मोहे गेरुआ”
;
;
;
;
;
;
चार पांच लोग उस पर विमल पान मसाला
थूक के चले गए…!

Loading views...


मैंने बीवी को फोन पर कहा- डार्लिंग मैं एक हफ्ते के लिए अपने बॉस के साथ क्रिकेट मैच खेलने जयपुर जा रहा हूँ

मेरे प्रमोशन के लिए ये एक सुनहरा मौका है

इसलिए तुम मेरे एक हफ्ते के लिए जरूरी कपड़ो का बैग और मेरा क्रिकेट किट बेग तैयार रखो

हम लोग आफिस से सीधे निकल जाएँगे और मैं रास्ते मे घर से दोनो बेग पिक कर लूंगा

और हाँ मेरा नया वाला ब्लू पाजामा भी उसमें डाल देना

पत्नी ने सोचा बात में कुछ लोचा है

पर एक अच्छी पत्नी की तरह उसने वैसे ही सब कुछ कर दिया ।

एक सप्ताह बाद मैं घर आया थोड़ा थका हुआ तो था पर खुश था

पत्नी ने मेरा स्वागत किया और पूछा ट्रिप कैसी रही

मैंने कहा- हमने वहाँ कुछ अच्छे मैच खेले लेकिन वहां गर्मी बहोत थी

पर तुमने मेरा वो ब्लू पजामा क्यो नही डाला ?

वो बोली- मैंने डाला था..वो तुम्हारे क्रिकेट किट वाले बेग में था 😡
😈
😈
😈

😷😷😷
*Game Over*

Loading views...


Aaj Kal Ke Bache: –
Tution Teacher: – अबे गधे homework क्यों नहीं किया.?
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;:
;;
;;
Student: – तमीज से बात कर साले, Customer से कोई ऐसे
बात करता है

Loading views...

भारत एकमात्र ऐसा देश है :
👉 जहां लडके को घर से बाहर रहने पर आवारा कहते हैं।
👉और घर के अन्दर रहने पर निकम्मा..।।
साला हम रहें तो रहें कहां

Loading views...


लड़की स्कूटी से लड़के के सामने जोर से गिरी
और शर्मिंदगी से फौरन खड़ी हो गयी
लड़का : ओह माई गॉड, आपको लगी तो नहीं ?
लड़की : नहीं मै स्कूटी से ऐसे ही उतरती हूँ।

Loading views...

Man: I want a Modi suit with my full name
Tailor: Ok. Name?
M: Warnakulasuriya Patabendige Ushantha Joseph Chaminda Vaas
T: Tent bana doon?

Loading views...

संता पैराशूट बेच रहा था…..
.
.
.
आइए…आइए…इससे आप जमीन पर कूद सकते हैंऔर एक बटन दबाते
ही लैंडिंग कर सकते हैं और
इस पैराशूट से किसी भी खतरनाक स्थिति में आप सुरक्षित बच सकते हैं…..
.
.
.
कस्टमर- और अगर ये ओपन न हुआ तो….
. .
संता-पैसे वापस…!!

Loading views...