सड़क पर एक लडकी गर्मी से चक्कर खाकर गिर पड़ी. आसपास के लोग इक्कठा हो गये.

एक ताऊ भी रुक कर देखने लगा और बोला: नींबू-सोढा ल्याओ रे, कोई निम्बू-सोढा ल्याओ…!

एक लडका भाग के बीस रूपये का ठंडा निम्बू-सोढा ले आया….

ताऊ उससे निम्बू-सोढा लेकर खुद ही पी गया और फिर गहरी सांस भर कर बोला:

“मेरे से नहीं देखे जाते ऐसे-ऐसे हादसे ! “

Loading views...



जब तुम किसी Whatsapp Friend के घर पर जाओ

और अगर उसकी पत्नी तुम्हे देखकर अपने कपडे ठीक करने लगे,

तब समझ लेना की आपके सारे messages भाभीजी ने भी पढ़े है!!!

Loading views...

मालिक (कर्मचारी से) – तुम्हें पता हैं, हम झूठ बोलने वाले कर्मचारी के साथ
क्या सलूक करते हैं?
कर्मचारी – हां, आप उन्हें सेल्समैन बना देते हैं।

Loading views...

रजाई के लिये सर्दी के मौसम में
एक स्टूडैन्ट हॉस्टल से 😁
अपने पापा को खत लिखता है।लेकिन उसके कुछ शरारती दोस्त
रजाई की जगह लुगाई लिख देते है ।।
😁
3इडियट फ़िल्म की तरह। और जब पापा
खत पडते है तो!!
😜😝☺️😊
आदरणीय पापाजी !
चरण स्पर्श,
मैं यहां ठीक हूँ और आशा करता हू
कि आप लोग सब अच्छे से होगे।।
आगे समाचार यह है कि मेरी लुगाई 🙎
पुरानी और बेकार हो गई है ।।
और यहॉ सर्दी अधिक पड रही है ।।
अभी दोस्तो की लुगाइयों से कामचल रहा था
लेकिन सर्दी अधिक पडने से वे भी अपनी लुगाई
देने मे आना कानी करते है ।।
😁
मेरे लिये एक लुगाई का इंतजाम कर दो ।।
😁नई ना ला सको तो बडे भैया की लुगाई भेज दो ।।
😁बडे भैया की ना मिले तो मझले भैया की लुगाई भेज। दो ।😁सर्दी मे बुरा हाल है
दो भाईयों मे से किसी एक की लुगाई
जरूर भेज दो।😁
दोनों मे से किसी की भी न भेज सको तो।
पैसे भेज दो 😁
मैं यहॉ किराये कि लुगा1ई ले लूंगा ।।
😁😁
—आपका पुत्रपप्पू
😜 😝 😣 😁 😜 😝
उसका बाप और भाई➖घर से डंडे लेकर निकले हैं।। सोच सकते हैं क्या हाल होने वाला है उसका
क्योंकी हर 1फ्रेंड कमीना होता है।

मिस यू ऑल फ्रेंड😜 😝 😣 😁 😜

Loading views...


जब भी पहचान बताने को बोलो , जवाब आता है …
शक क्यों करते हो मैनें आपसे कभी कुछ मांगा क्या … आपकी कसम मैं लड़की हूं .

Loading views...

हर गलती सिर्फ सोरी बोलने से माफ़ नहीं हो जाती,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है

Loading views...


एक अंग्रेज़ ट्रेन के Toilet में Bisleri की बोतल देख के ही
बेहोश हो गया…,
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;;
Oh My God…! हम जिसे पीते हैं उससे तो ये Indian धोते हैं…

Loading views...


पड़ोस के शर्मा अंकल को सुबह से 4 बार जय हिंद बोल चुका हूँ,
जब पांचवी बार जय हिंद बोला
तो वो झल्ला के बोले
“छुटकी अभी तक कॉलेज से वापस नही आई है बे,
बाद में आना” !

Loading views...

सिर्फ *लड़कियों* की Post पर Likes और Comments करनें वालो,
याद रखना *अंतिम संस्कार* मैं *औरतें* नही आती..

Loading views...

भारतीय रेल सदैव आप की सेवा में ….
कभी महसूस नहीं हुआ

Loading views...


pankaj बस में चढ़ा
जैसे ही टिकट लेने को हुआ
pankaj – आक्छु…..
इतनी जोर से छींक मारी की उसकी पैंट उतर गयी
pankaj(हँसते हुए ) – माँ कसम
आज तो याद करने वाले ने कमाल ही कर दिया

Loading views...


माल्या भी कह रहा है भारत आकर सीधे
राजस्थान जाऊँगा सुना है कर्जा माफ हो रहा है।

Loading views...

सभी शादी शुदा भाइयों के अच्छे दिन आने वाले हैं ….
.
बीवियां मायके जाने वाली है..
राखी आने वाली है
और मोहल्ले की पुरानी सेटिंग आने वाली है .

Loading views...


सुना है कोरोना का इलाज करवाने भारत के अमीर लोग विदेश नही जा रहे ,

कह रहे है हमने अपने डॉक्टरों पे भरोसा है ।

न न जाओ अमेरिका
😃😃😀😀😂😂

Loading views...

बीबी कहती है कि पडौसी की इनकम देखी है कितनी अच्छी है🙄

बीबी कहती है कि पडौसी की गाड़ी देखी है कितनी अच्छी है😯

बीबी कहती है कि पडौसी की कोठी देखी है कितनी अच्छी है😠

कमबख़्त कभी यह नहीं कहेगी कि पडौसी की बीबी देखी है कितनी अच्छी है

Loading views...

पप्पू जंगल में जा रहा था
तभी एक सांप ने पैर पे काट लिया
.
पप्पू (टांग आगे करके ) –
ले काट ले जितना काटना है
.
सांप ने फिर तीन चार बार काटा
.
सांप (थककर) – अबे तू इंसान है या भूत..
.
.
पप्पू – हूँ तो मैं इंसान ही
.
.
लेकिन बेटा मेरा ये वाला पैर नकली है

Loading views...