आज का ज्ञान
दुनिया में एक संबंध ऐसा है जहाँ कभी जात-पात, गोरा-काला, अमीर-ग़रीब, ऊँच-नीच नहीं देखा जाता और वो संबंध है…
.
.
.
.
.
.
.
“अवैध संबंध”!
ज्ञान सम्पात 😂
Loading views...
आज का ज्ञान
दुनिया में एक संबंध ऐसा है जहाँ कभी जात-पात, गोरा-काला, अमीर-ग़रीब, ऊँच-नीच नहीं देखा जाता और वो संबंध है…
.
.
.
.
.
.
.
“अवैध संबंध”!
ज्ञान सम्पात 😂
Loading views...
दामाद 14 दिनों से ससुराल में था.
सास :- दामाद जी कब वापस जा रहे हो..
दामाद :- क्योँ
सास :- बहुत दिन हो गये..
दामाद :- आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है..
सास :- वो तो वहाँ ब्याही गयी है..
दामाद :- और मैं क्या यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ..
😝😝😝😂😂😂
Loading views...
घोंचू (पोंचू से)- क्या तुम बता सकते हो कि शास्त्रीय संगीत और डिस्को संगीत में क्या अंतर है?
पोंचू- हां जरूर! शास्त्रीय संगीत के श्रोताओं के सिर हिलने लगते हैं और डिस्को संगीत के श्रोताओं के पैर हिलने लगते हैं।
Loading views...
जाति देखकर वोट डालने वालो…
याद रखना…
.
.
.
तुम नेता चुन रहे हो
जीजा नही
Loading views...
कॉलेज के लड़को का एक ग्रुप
तीर्थ यात्रा पर गया ।😊
•
गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर
दर्शन को चलेंगे,
और
याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है ,
.
इसलिये रास्ते मे आजू-बाजू #लड़कियो
पर ध्यान मत देना वरना #पाप लगेगा ।😊😊
•
अगर गलती से दिख जाये तो
उसे नजरअंदाज करना और “ #हरिओम ”
बोलते हुए आगे बढते रहना…..!😜😜😜
•
दूसरे दिन जब
वो दर्शन के लिए चले ,
तब थोडा ही चले थे ,
कि एक बोला ,
“हरि ओम”
•
बाकी सारे एक साथ बोले…
किधर है…? किधर है…?
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
गाइड – भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे….
Loading views...
एक पुरुष ही दूसरे पुरुष को ठीक से समझ सकता है!
ग्राहक: मैं एक लेडीज ⌚घडी खरीदना चाहता हूँ!
.
.
.
दुकानदार: सर, पत्नी के लिये चाहिये या ब्रांडेड दिखाऊँ!
Loading views...
एक दिन मास्टर साहब पैसे निकालने ATM गए तो ATM CARD ख़राब था।
चेक बुक मास्टर जी के पास थी तो बैंक चले गए वे एक हजार का चेक भरकर कैशियर को दिया।
कैशियर बोला: सर पांच हजार से कम पर चार्ज लगेगा ।
मास्टर जी ने दूसरा चेक छह हजार का भरा तो कैशियर ने छह हजार मास्टर जी को दे दिए।
अब मास्टर जी ने एक हजार जेब में रखे और पांच हजार की जमा की पर्ची भरकर कैशियर को थमा दी ।
अब कैशियर काट खाने वाली नजरों से घूर रहा था।
मास्टर जी बोले: ये जो नियम बनाने वाले साहब है न उनको ट्यूशन मैंने ही पढ़ाया था,
बोल देना ….
” *गुरुजी आये थे*।”
Loading views...
एक डॉक्टर शायरी के मूड में था,
अब देखिये उसने दवाईयां कैसे लिखी
कैसे समझाया अपने मरीज को…😂
.
.
दिल बहला के मोहब्बत को न धमाल करें,
सीरप को अच्छी तरह हिला के इस्तेमाल करें..😜
.
दिल मेरा टुट गया उठी जब उसकी डोली,
सुबह, दोपहर, शाम बस एक – एक गोली…😝
.
.
लौट आओ कि मोहब्बत का सुरूर चखे,
तमाम दवाईयां बच्चों की पहुंच से दूर रखें…😁
.
.
दिल मेरा इश्क करने पर रजामंद रहेगा,
इतवार के दिन अस्पताल बंद रहेगा…!
Loading views...
50 के सलमान को “लव यू सलमान”औरअपने से 3-4 साल बड़े लड़कों को”अंकल” कहने वाली लड़कियों के लिए नरक में अलग से गर्म तेल के कड़ाही की व्यवस्था है..
Loading views...
एक औरत मुर्गे वाले की दुकान पे गयी और बोली……
“कोई अच्छा सा मुर्गा दिखाओ”
मुर्गे वाले ने मुर्गा दिखाया
औरत ने मुर्गे के नीचे हाथ लगाया और बोली ये तो मुम्बई का है कोइ दूसरा दिखाओ
फिर दूसरे मुर्गे के नीचे हाथ लगा के बोली ये तो कलकत्ता का है कोई और दिखाओ
फिर तीसरे मुर्गे के नीचे हाथ लगाया और बोली : “हाँ ये दिल्ली का है….यह दे दो”
मुर्गा लेके औरत ने मुर्गे वाले को पैसे दिए और जाने लगी
अचानक पीछे मुड़कर मुर्गे वाले से बोली :- “आप कहा से हो??”
मुर्गेवाला :- (जो हरियाणा का था शरमाते हुए बोला)
अब हम क्या बताये मैडम आप खुद ही चेक कर लीजिये
Loading views...
आज पड़ोस में एक बहू आई, बहुत ही सुंदर लग रही थी
बाकी कल मुँह धोने के बाद पता चलेगा….
Loading views...
ट्रेन 🚋 में लंबी दूरी का सफर करते, एक-दूसरे से अजनबी एक आदमी और एक औरत को ऊपर और नीचे की बर्थ मिली..!!
रात के 2 बजे आदमी ने ऊपरली वाली अपनी बर्थ से नीचे के बर्थ पर सो रही उस औरत को आवाज लगाई..
2-4 आवाजों के बाद वो उठी तो उस आदमी ने कहा, “मैडम, बड़ी ठंड में लग रही है। प्लीज, क्या आप उस टेबल पर पड़ा वो कंबल मुझे दे सकतीं हैं..?”
औरत बोली, “मेरे पास इससे भी बढिया आइडिया है। सिर्फ आज रात के लिए क्यूं न हम पति-पत्नी होने का नाटक करें…??” 😒
आदमी उत्तेजित होकर बोला, “ग्रेट आइडिया मैडम.. बताइए क्या करना है..? “🤔
औरत बोली,” ठीक है, तो फिर उठो, नीचे उतरो और कंबल खुद उठाकर लेकर जाओ…”
Loading views...
पप्पू अपनी बैलगाडी में
अनाज के बोरे लादकर शहर ले जा रहा था।
.
अभी गाँव से निकला ही था कि एक खड्डे
में
उसकी गाड़ी पलट गई।
पप्पू गाड़ी को सीधी करने की
कोशिश करने लगा।
.
थोड़ी ही दूर पर एक पेड़ के नीचे बैठे
एक ताऊ ने यह देखकर आवाज़ दी,
“अरे भाई, परेशान मत हो,
आ जाओ मेरे साथ पहले खाना खा लो
फिर मैं तुम्हारी गाड़ी सीधी करवा
दूंगा।”
.
पप्पू: धन्यवाद,
पर मैं अभी नहीं आ सकता।
मेरा बापू नाराज़ हो जायेगा।
.
ताऊ: अरे तुझसे अकेले नहीं उठेगी
गाड़ी।
तू आजा खाना खा ले फिर हम दोनों
उठाएंगे।
.
पप्पू: नहीं, बापू बहुत गुस्सा हो
जायेगा।
ताऊ: अरे मान भी जाओ।
आ जाओ तुम मेरे पास।
पप्पू: ठीक है आप कहते हैं तो आ जाता
हूँ।
.
पप्पू ने जमकर खाना खाया फिर बोला,
“अब मैं चलता हूँ गाड़ी के पास
और आप भी चलिए।
बापू गुस्सा हो रहा होगा।”
.
ताऊ ने मुस्कुराते हुए कहा,
“चलो पर तुम इतना डर क्यों रहे हो?
वैसे अभी कहाँ होगा तेरा बापू ?”
.
.
पप्पू: गाड़ी के नीचे।
Loading views...
शी- पेरेन्ट्स से बढ़कर
इस दुनिया मे और कोई नही होता
मी- चल तो फिर पेरेन्ट्स बन जाते है
इसमें थप्पड़ मारने की क्या
जरूरत थी
Loading views...
Ek Baar Santa Ke Gaanv Mein Ek Minister Aya Hua Thha
Logo Ne Apne Gaanv Ko Sudhaarne Ke Liye Kayi Cheezo Ko Maang Ki
Santa Bhi Bola: “Hume Apne Gaanv Mein Pul Chahiye”
Minister Hairan Hote Hue: “Par Tumhare Gaanv Mein To Koi Nadi Hi Nahi Hai”
Santa: “To Fir Hume Nadi Bhi Chahiye“ 😀
Loading views...
Girl : Bhaiya ye atm chal raha h ?
ATM Guard : ji behen
Girl : Accha ispe bitha ke mujhe andheri west tak chhod dena.
😂😂😂😂😂
Loading views...