आज मुझे एक लड़की का message आया
बोली- Hi
How r u?😊
मैंने कहा- fine
फिर बोली- where are u from?
मैंने कहा – Bhopal 😊
फिर बोली- आप कितने पढ़े लिखे हो?
मैंने कहा- आपके जितना😜
वो बोली- मेरे जितना, क्या मतलब 😳
मैंने कहा- मै भी बस इतनी english
बोल कर सीधा हिंदी में शुरू हो जाता हूँ।

Loading views...



वैज्ञानिकों से सब हो गया….
.

.

.

.

.
बिना “Smell”वाली ‘शराब’ न बनी सालो से…!!

Loading views...

एकलव्य आज जिंदा होता तो द्रोणचार्य को कोस रहा होता…
बिना अंगूठे के ना तो उसका आधार कार्ड बनता ना जियो की सिम मिलती..

Loading views...

हम दोनों के बीच की दूरियों के गैप को भर देती,
.
.
.
काश वो मुझे अपने दिल में किडनैप कर लेती ।

Loading views...


एक महिला ख़रीदारी करने माल
मैं गई कॅश
काउंटर पर पेमेंट करने के लिए
उसने पर्स
खोला तो दुकानदार ने महिला के
पर्स मैं
टीवी का रिमोट देखा दुकानदार
से
रहा नहीं गया उसने पूछा
आप टीवी का रिमोट हमेशा अपने
साथ लेकर
चलती हैं
नहीं, हमेशा नहीं, “लेकिन आज
मेरे पति ने
खरीदारी के लिए मेरे साथ आने
से मना कर
दिया”.
तो मैं तमिल धार्मिक चैनल लगा के आयी हु 😳😀😂
😂
कहानी अभी जारी हैं


-………
दुकानदार हंसते हुए बोला मैं
सभी सामान वापस
रख लेता हुँ आप के पति ने
आपका क्रेडिट कार्ड
ब्लॉक कर दिया हैं.
😀
सीख :- अपने पति के शौक
का सम्मान करें।
😀
कहानी अभी भी जारी है .
😀
…………
महिला थोड़ी हँसी फिर अपने
पर्स से अपने
पति का क्रेडिट कार्ड
निकला और सभी Bills
की पेमेंट कर दी.😀😂😂
😀
(पति ने पत्नी का कार्ड ब्लॉक कर
दिया था पर अपना कार्ड नहीं)😷😋😂
👇
सीख :- एक
नारी की शक्ति को कभी कम
नहीं समझना चाहिए। Don’t
underestimate the power of a
Indian Women 👌👌💐💐
एक हाथ में लिपस्टिक
– दूसरे में मोबाइल
– एक कान कुकर की सीटी पर
– दूसरा वाट्सएप की नोटिफिकेशन पर
– एक आँख टीवी पर
– दूसरी पति की हरकतों पर
😀
कौन कहता है नारी जीवन आसान है..

Loading views...

बाप :- तू दो दिन से सुबह-सुबह छत पर क्यो
जा रहा है. ?
बेटा :- पापा वो टाटा स्काई सैट कर
रहा था…..
बाप :- हुई सैट .?
बेटा :- नही हुई अभी तक तो, टाईम
लगेगा ..
बाप :- साले शेवीगं करवा,ओर हैडसम बन,
हो जायेगी सैट..
कहानी से शिक्षा :-> बाप आखिर बाप
होता है,
उनके आगे डेढ़ शाणा बनने कि कोशिश ना
करे

Loading views...


शामू(डॉक्टर से)-
डॉक्टर साहब! ये फूलों की माला किस के लिए है?
.
.
डॉक्टर –
ये मेरा पहला ऑपरेशन है,
अगर सफल हुआ तो मेरे लिए,
नहीं तो तुम्हारे लिए।

Loading views...


पायलट विमान से उड़ान भरने के तुरंत
बाद यात्रियों का स्वागत कर रहा था
“आज सुबह हमारे साथ उड़ान भरने के लिए
धन्यवाद!
मौसम है…..”
अचानक पायलट, चीखना शुरू कर देता है,
जबकि वह अभी भी स्पीकर पर है:
“हे भगवान! OMG…. OMG…OMG …… जल
गया ,जल गया ,जल गया ”
एक भयंकर डरावनी ख़ौफ़नाक गहरी
चुप्पी छा गई !
थोड़ी देर में वो पायलट फिर से
यात्रियों से बात करने माइक्रोफोन पर
वापस आ जाता है:
“मैं इस घटना के लिए माफी चाहता हूं…
मैंने अपनी गोद में बहुत गर्म कप कॉफी
गिरा ली थी … आप मेरी पैंट देख सकते हैं ।”
एक यात्री की आवाज –
कमीने!!
*”तू यहां आ कर हमारी पैंट देख”!*

Loading views...

लडकी- Hello baby,
tumhari याद aa रही thi….
😔😔😔😔

लड़का- Abhi salary नहीं aayi है..
meri…😏😏😏😏

लडकी- Acha chalo….पापा
aa gaye,….bye…।

Loading views...

Me : November aagaya thand kab padegi?
.
Mom : Teri shaadi hogi tabhi thand padegi mujhe

Loading views...


संता अपने दोस्त को बता रहा था – कल रात मेरी पत्नी नींद में जोर जोर हाथ पांव पटक रही थी और बड़बड़ा रही थी “नहीं रमेश, नहीं नहीं, प्लीज …..“ । मुझे बड़ा गुस्सा आया।
बंता – इसमें गुस्से की क्या बातहै ? आखिर उसने “नहीं” कहा था …..

Loading views...


दूसरे देश हमारी “टेक्नोलॉजी” की बराबरी क्या करेंगे..?? 😌😌

हमारे देश का बिजली विभाग तो…..!
बादल देखकर ही, “बिजली” काट देता है..!!

Loading views...

बदकिस्मती की हद है👇👇
मैने जैसे ही टूटते हुए तारे को देखकर बीवी के लिए अक्ल मांगी
.
.
तारा वापस जाकर जुड़ गया

Loading views...


एक पहाड़ी पर एक bihari जानवर चरा रहा था.. तभी वहाँ एक हेलीकॉप्टर उतरा..

उसमें से एक आदमी उतरा..

उसने उस bihari चरवाहे से कहा – अगर मैं बिना गिने गायों की संख्या बता दूँ, तो
क्या तुम मुझे एक बछड़ा दे दोगे..??

Bihari बोला – दे दूंगा..

उस आदमी ने मोबाइल में Google Map से वहाँ की Location ली और उसे ISRO को भेज कर पूछा कि – इस पहाड़ी पर कितने जीवित प्राणी हैं..??

जवाब आया – 35 प्राणी..

उस आदमी ने 2 कम करके कहा कि – तुम्हारे पास 33 गाय हैं..
Bihari बोला – जी हाँ ! ये 33 ही हैं..

वो आदमी बोला – तो अब एक बछड़ा मुझे दो..

Bihari ने दे दिया..

आदमी जब हेलीकॉप्टर में बछड़ा ले जाने लगा तो bihari बोला – अगर मैं आपका नाम बता दूँ, तो क्या आप मेरा जानवर मुझे वापिस दे देंगे..??

आदमी बोला – बताओ..??

Bihari – आप “राहुल गाँधी” हो.. 😉😉

राहुल गांधी – तुमने कैसे पहचाना..?? 😳😳

bihari बोला – बहुत ही आसान है.. पहली बात आप बिन बुलाये आये हो..
दूसरी, जिन्हें आप गायें बता रहे हो, वह भेंड़ हैं.. और तीसरी बात यह कि जिसे आप ले जा रहे हो वह बछड़ा नहीं कुत्ता है..

राहुल बेहोश..

Loading views...

Santa: – में और मेरी GF शादी कर
रहे हैं…,
;;
Banta: – wow…, कब…???
;;
;;
Santa: – मेरी 20 June को और उसकी
14 August को….

Loading views...

एक आदमी ने रात को पुलिस
को फोन
किया…..
आदमी – देखिये मेरे घर में…गार्डन
एरिया में
कुछ चोर घुस आये हैं….कृपया करके
उन्हें
आकर गिरफ्तार कर लें…..
पुलिस वाला – आप कहाँ पर हैं….?
और
आपके साथ और कौन कौन है….?
आदमी – देखिये मैं और
मेरी बीवी अपने घर में
ऊपर वाली मंजिल पर हैं….और घर में
कोई
भी नहीं है….
पुलिस वाला – ठीक है आप
अपना दरवाजा अन्दर से बंद कर
लीजिये…. और अभी हमारे पास
स्टाफ
की कमी है… सभी आप जैसे
लोगों की मदद के
लिए बाहर गए हुए हैं… जैसे ही कोई
आयेगा हम
आपकी मदद के लिए भेज देंगे..”
आदमी – ठीक है…..ज़रा जल्दी भेज
दीजिएगा….
क्योंकी वो मेरा कीमती सामान
चोरी कर रहे हैं…”
पुलिस वाला – ठीक है…
जितना जल्दी हो सकेगा भेज
देंगे…. स्टाफ
की भरी कमी है….. आप हमारे
साथ सहयोग
कीजिये….”
आदमी फोन रख देता है और एक
दो मिनट बाद
फिर से पुलिस को फोन
मिला देता है………
आदमी – देखिये मैंने
अभी अभी आपको फोन
किया था…. मेरे घर में जो चार
चोर घुसे थे..
मैंने उन चारों को अपनी बन्दूक से
शूट कर
दिया है…. उनकी लाश गार्डन
एरिया में
पड़ी है…आप आराम से आ
जाइए…..कोई
जल्दी नहीं है….”
पांच मिनट के अन्दर वहां पर
दो एम्बुलेंस,
चार पुलिस की गाड़ियां,
मीडिया के लोग और
पडौस के लोग जमा हो गए और
चोर पकडे
गए……..चोरोंको हिरासत में लेने
के
बाद….पुलिस वाला ऊपर गया
पुलिस वाला -“मैंने
सुना था कि आप कह रहे थे
कि चार चोरों को आपने शूट कर
दिया था….और
उनकी लाश गार्डन एरिया में
पड़ी थीं…..??”
आदमी – हाँ…. उससे पहले मैंने
भी सुना था कि स्टाफ
की भारी कमी है…और
कोई जल्दी से नहीं आ
सकता था…

Loading views...