बहुत खूब कहा है किसी ने
जी लो हर पल को वरना ना जिदगी रहेगी और ना ही पल

Loading views...



इंतेजार भी कितनी अजीब चीज हे ना खुद करे तो,
गुस्सा आता है, और.. दूसरा कोई करे तो अच्छा लगता है।

Loading views...

नही थी मेरे हाथों में उसे पाने की लकीर
चीर दिया पूरा हाथ एक लकीर बनाने के लिए

Loading views...

सुना है, शहर में ज़ख़्मी दिलो का मेला है,
.
चलो हम भी कुछ गम अपने पेश करते है.

Loading views...


*फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर……*
*सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था…..!!

Loading views...

ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बेहद ही करीब से गुजर कर बिछड़ गया कोई !!

Loading views...


*जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती*
*मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो*

Loading views...


उनकी ना खाता थी हम ही गलत समझ बैठे दोस्तो
वो मोहब्बत से बात करते थे और हम मोहब्बत ही समझ बैठे

Loading views...

बस वो मुस्कुराहट ही कहीं खो गई है.!!*
*बाकी तो मैं भी बहुत खुश हूँ आजकल.

Loading views...

अगर आँसूं बहा लेने से यादे बह जाती
तो तेरी कसम एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते

Loading views...


दर्द तो ऐसे पीछे पड़ा है मेरे,*
*जैसे मैं उसकी पहली मोहब्बत हूँ !!*

Loading views...


किताबें भी पढ़ने का शौक़ नहीं था हमें,
और इस इश्क़ ने आँखें पढ़ना सिखा दिया !!

Loading views...

मुझे सिर्फ इतना बता दो….इन्तजार करु…..
या बदल जाऊ मै भी तुम्हारी तरह….

Loading views...


बहुत शख्स मिले जो समझाते थे मुझे….
काश…कोई मुझे समझने वाला भी मिलता….

Loading views...

काश में लौट जाओ बचपन की वादियो में
जहाँ कोई न जरूरत थी और ना कोई जरुली था

Loading views...

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें..
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं

Loading views...