Sub Categories

दर्द ए दिल की दवा के लिये,हम महफिल में आया करते है,
दो घूंट बस पीते है,बाकी दिल जलाया करते है..

Loading views...



दाढ़ी बढ़ाने से गर्ल फ्रेंड बन जाती है….
.
.
.
.
इस अफवाह ने भी पूरे देश के लड़को को आदिवासी बना दिया है

Loading views...

आंखों में नमीं थी,
और विटामिन की कमी थी..

वाह – वाह,

जिस -से रात-भर chatting की
वो Girl-friend की मम्मी थी…

Loading views...

हम दुआ करते हैं खुदा से;
कि वो आप जैसा दोस्त और ना बनाए;
एक कार्टून जैसी चीज़ जो हमारे पास है;
कहीं वो भी कॉमन ना हो जाए!

Loading views...


कुछ लोगों की शायरी पढ़कर ,इतना दर्द महसूस होता है😿

सारे काम छोड़ के पहले उसकी महबूबा ढूढ़ कर दे दूँ

Loading views...

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं

Loading views...


अगर ये चाहा होता की तू मुझे ही मिले तो शायद ये खुदगर्जी होती……
हमने इसीलिए सिर्फ ये चाहा की तू उसे मिले जिसे तू अपने दिलोजान से चाहे………
हमारा क्या है…….हम तो तुम्हे देखकर ही बहुत खुश है…….
लेकिन आंको में पानी ही पानी है ओर दिल में थोडा दर्द तो थोडा सुकून है……….
😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢

Loading views...


Santa apne Marriage
Certificate ko ek ghante se
dekh raha tha.
Biwi boli:tussi inni der se ki dekh
rahe ho?
Santa:Expiry Date dekh raha
hu. 😀 😛

Loading views...

हाल ही में हमारे पड़ोस में एक बूढ़े सज्जन रहने आए।
काफी खुशमिजाज और जवांदिल लगते थे।
एक दिन मैंने उनसे पूछा, ‘आप उम्र के लिहाज से काफी तन्दुरुस्त और खुश दिखते हैं।
आपके सुखी जीवन का राज क्या है?’
उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं रोज तीन पैकेट सिगरेट पीता हूं।
शाम को व्हिस्की और बढ़िया मसालेदार खाना खाता हूं।
और हां,
व्यायाम तो मैं कभी नहीं करता।’
मैं आश्चर्य से भर गया। मैंने फिर पूछा,
‘वैसे आपकी उम्र क्या होगी?’
बुजुर्ग ने जवाब दिया,
‘छब्बीस साल।’

Loading views...

तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर,
कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए।
अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।

Loading views...


लड़का : क्या कर रही हो डार्लिंग ?
लड़की : कुछ नहीं नेट पे बैठी हूँ।
लड़का : तभी मैं कहूँ नेट धीमा क्यों
चल रहा है ,
उठ जा मोटी !!!

Loading views...


यूँ गुमसुम मत बैठो पराये से लगते हो,
मीठी बातें नहीं करना है तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!

Loading views...

शोर न कर धड़कन ज़रा,
थम जा कुछ पल के लिए;
बड़ी मुश्किल से मेरी आखों में उसका ख्वाब आया है!

Loading views...


तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया…
अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही…

Loading views...

मुझे मोहब्बत हैँ तुम्हारे जिस्म से,
ये ख्याल भी तुम्हेँ कैसे आया….
उस दिन लौट आना ऐ हसीन,
जब जिस्म का साथ छोङ दे तुम्हारा साया…..

Loading views...

एक जरूरी सूचना ……💁

मोजा हमेशा धो कर पहनिए 👞👢👡👠

नहीं तो हो सकता हैं किसी दिन कामयाबी कदम 😚 चूमने आये और
मोजा सूंघ कर बेहोश हो जाये

Loading views...