Sub Categories

ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता पंजाब हाईवे पर अकेले अपनी मोटरसाइकल पर बैठा था…!
तभी हरियाणा से आती हुयी एक कार ने बॉर्डर क्रॉस किया…!!
संता ने रुकने का इशारा किया…
और जब कार रुकी तो टहलता हुआ ड्राइवर की खिड़की पर दस्तक दिया…!
एक नवयुवक जो गाड़ी चला रहा था…
उसने शीशा नीचा कर सर बाहर निकाल कर पूछा:
“क्या बात है इंस्पेक्टर…?”
संता ने एक झापड़ उसके गाल पर रसीद किया…
युवक: “अरे, मारा क्यों…?”
संता: “जब पंजाब पुलिस का ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता किसी गाड़ी को रुकने कहता है…
तो ड्राइवर को गाड़ी के कागजात अपने हाथ में रखा हुआ होना चाहिए…!”
युवक: “सारी इंस्पेक्टर…….
मैं पहली बार पंजाब आया हूँ….!”
फिर उसने ग्लव कंपार्टमेंट से पेपर्स निकाल कर दिखाये..!
संता ने पेपर्स का मुआयना किया फिर बोला:
“ठीक है….रख लो….!”
फिर घूमकर पैसेन्जर सीट की ओर गया और शीशा ठकठकाया…!!
पैसेन्जर सीट पर बैठा दूसरा युवक शीशा गिराकर सर बाहर निकाल कर पूछा :-
“हाँ बोलिए….?”
तड़ाक…!
एक झापड़ संता ने उसे भी मारा..!
“अरे ….! मैंने क्या किया …?”
संता: “ये तुम्हारी हेकड़ी उतारने के लिए…!”
युवक:- “पर मैंने तो कोई हेकड़ी नहीं दिखाई…?”
संता :- “अभी नहीं दिखाई, पर मैं जानता हूँ….
एक किलोमीटर आगे जाने के बाद तुम अपने दोस्त से कहते
“वो दो कौड़ी का इंस्पेक्टर मुझे मारा होता…. तो बताता….!”

Loading views...



इतनी बेरुखी ना करो कुछ तो रहम करो,

तुम पर मरते हैँ तो क्या मार ही डालोगे…

Loading views...

मैंने एक नेता से पूछा –
सर जी, ये “जनता” और “आदमी” से पहले
“आम” शब्द क्यों लगाते हैं ?
जैसे कि, आम आदमी, आम जनता ?
नेता जी बहुत ही खूबसूरत जवाब देते हुए बोले –
ताकि उसे चूसा जा सके…
और काम निकल जाने पर गुठली की तरह फेंका जा सकें….

Loading views...

Kuch Log Naye Saal Par
Aise Khush Hote Hai,,,!!
,,
,,
,,
Jaise Naya Saal Nahi
Balki “Nayi Saali” Aa Gayi Ho,,,,!!!!

Loading views...


किसी ने सच ही कहा है👌
“मेहनत करो तो नींद अच्छी आती है …………!!👌
..
..
..
..
मैंने भी कल कूलर मे २ बाल्टी पानी डाला और सो गया…..क्या मस्त नींद आई।।
😂😂😂

Loading views...

Banta To His Son : oye, Ghabrana Matt,
.
Tu Sher Da Puttar Hai…
.
Son : Ji Haan Papa,
.
Class Me Teacher Bhi Yehi Bolti Hai,
.
.
.
Ki Tu Zarur Kisi Jaanwar Ki Aulad
Hai

Loading views...


थोड़ा मैं , थोड़ी तुम, और थोड़ी सी मोहब्बत
बस इतना काफी है, जीने के लिये

Loading views...


सिटी बस मे मैं आराम से बैठा हुआ था तभी एक खूबसूरत सी लड़की आई और बोली आप यहाँ से उठिये यह महिला सीट है।🙄🙄🙄
.
.
मैं यह कहते हुए उठ गया कि आप महिला हैं मैं लड़की समझ रहा था
.
.
.
.
.
.
कसम से पूरा रास्ता सीट खाली रही पर लड़की बैठी नही

Loading views...

सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई mai karunga.

Loading views...

हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं, 

हम इसी वास्ते, अब हर शख्स से कम मिलते हैं

Loading views...


*मुंबई* सें एक दोस्त का
सबसे दर्दनाक संदेश—

*भारी बारिश के कारण मैं चार दिन से अपनी पत्नी के साथ घर पर फंस गया हूँ….
कृपया मदद करें….*

Loading views...


एक शादी की पार्टी में जिन आ गया, सब लड़कियां डरकर चीखने लगीं।
एक बाबा जी बोले सब लड़कियां हाथ मुंह धोकर आओ मैं जिन को भगाने का मनत्र पढ़ता हूं ।
सब लड़कियां मुंह धोकर आयीं तो जिन की चीखें निकल गयीं वह डरकर भाग गया।

Loading views...

दो लडके दो 💁लड़कियों का पीछा कर
रहे थे..😛😍
.
.
दोनों लड़कियां एक शॉप पर जाती हैं
और दो राखी लेकर दोनों लड़कों के बाँध
देती हैं.. 😂
.
(पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त )..😴😀
.
दोनों लडके एक दूसरे की तरफ़ देख कर
कहते हैं, . = कोई बात नही..😛
.
.
तू मेरी वाली से शादी कर ले,
मैं तेरी वाली से कर लेता हूँ.

Loading views...


एक आदमी की तबियत खराब होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया…
डॉक्टर ने कहा – आप सिर्फ 12 घंटे के मेहमान हो… शायद सवेरा भी नहीं देख पाओगे…!!!???
आदमी नें यह बात बडे दुःख के साथ अपनी पत्नी को बतायी, और सोचा कि यह आखिरी रात अपनी पत्नी के साथ प्यार से बितायी जाये…!!!
दोनों बड़ी देर तक बातें की ओर साथ में बिताए लम्हों को याद किया…
थोड़ी देर बाद पत्नि को सोते हुए देखकर पति ने पूछा: तुम सो रही हो…???
.
पत्नि: क्या करूं, तुम्हें तो सुबह उठना नहीं है…
पर मुझे तो उठना है। .!!!

Loading views...

करवा चौथ पे बीवी को थोड़ा बहुत खुशमाद नही करोगे तो याद रखना,
चौथ से चौथा बनने मे देर नही लगती

Loading views...

Hawa jab zard pattO’n kO juda shakhOn se krti hai ___
Mujhe tum se bichar jana bOht hi yad ata hai __

Loading views...