तुम्हे क्या पता की किस दर्द में हूँ मैं,
जो कभी लिया ही नहीं उस कर्ज में हूँ मैं
Loading views...
तुम्हे क्या पता की किस दर्द में हूँ मैं,
जो कभी लिया ही नहीं उस कर्ज में हूँ मैं
Loading views...
एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी…. उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ………
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और उसकी फिर से जान बच गयी
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचते हो ? और मेरी शादी के time कहाँ थे ? 🤔🤔🤔
जवाब आया ” आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुन ले
Loading views...
Pierce Brosnan: भैया हमें नहीं मालूम था Pan Bahar के usage के बारे में..
Pan Bahar MD:
“उल्लू बनाया बड़ा मज़ा आया…”
😜😝😜😝
Loading views...
Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
Banta(बंता): वो क्यों?
Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!
Loading views...
जनगणना वाले -आपके मिंया की मौत 5 साल पहले हुई
और आपका छोटा बेटा
फिर 3 साल का कैसे?
सलमा- हाँ तो वो मरे हैं
मैं नहीं
Loading views...
फेसबुक पर विचारो का चुराना आम बात है
कम ही है जो खुद के विचार रखते हैं
Loading views...
वो जो सड़क के किनारे कूडे की ढेर में मूत की धार से मच्छर मारते पाये जाते थे,सुना है,
आजकल PUBG पे pro Sniper बने बैठे हैं.
Loading views...
पेड़ को काटने आये हैं कुछ लोग,
मगर,
धूप बहुत तेज है तो,
उसकी छांव में बैठे हैं……….
Loading views...
वो लोग जो पाप करके पैसा कमाते हैं , फिर उस में से कुछ पैसा दान कर के सोचते हैं कि उनके सब पाप धुल गए …
ये ऐसा है कि सारे शरीर में कीड़े पड़े हों और उनमें से कुछ कीड़े निकाल के भूखी मछलियों को खिलादो और सोचो कि मैं महान हूं … लेकिन क्या इससे शरीर स्वस्थ होता है …
दान करिए यां मत करिए … पाप पाप होता है … धोखा इंसान को दिया जा सकता है ,
भगवान को नही …
Loading views...
पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ 😈😈😈
पति : पगली 😇😇!! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है 😂
Loading views...
एक शादीशुदा जोड़ा 👫 टीवी 💻 पर IPL का मैच ⚾ साथ में देख रहे होते हैं ।
( पाँच भिनट के बाद )
पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या..? ) 😊
पति : ” नहीं ” ये क्रिस गेल है । ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है ।
पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है। उसे तो अपने भाई की तरह 😆 फिल्मों में हीरो बन जाना चाहिए।
पति : उसका कोई भाई अभिनेता नहीं है। 😨
पत्नी:तो ये ब्रूस ली कौन है फिर ? ) 😄
पति: ” अरे नहीं भाई ” ब्रेट ली तो आस्ट्रेलिया से है।
पत्नी: ” अरे वाह ” वो देखो दो मिनट में एक और विकेट गिर गया।
पति: ” अरे नहीं ” ये एक्शन रिप्ले है।
पत्नी : ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जायेगा
पति: इसमें भारत नहीं खेलता है। ये चेन्नई और कोलकाता के बीच है।😁
पत्नी: ये अंपायर हेलीकाप्टर क्यों बुला रहा है ?
पति: 😭😭 वो हेलीकाप्टर नहीं बुला रहा है। ये फ्री हिट है। 😩
पत्नी: दर्शकों ने क्या पैसे नहीं दिये जो ये फ्री हिट दे रहा है ? ) 😧
पत्नी: अब ये किसे हाय कह रहा है ?
पति: ये ” बाय ” का इशारा है।
पत्नी: ये बाय क्यों कह रहा है ? ) 😴 क्या मैच खत्म हो गया है ?
पत्नी: अब कितने रन और चाहिए जीतने के लिए ?
पति: 36 गेंदों में 72 रन चाहिए।
पत्नी: ” ओह बस ” ये तो कितना आसान है। केवल 1 गेंद पर 2 रन ही बनाना है।
( पति टीवी बंद कर देता है )
पत्नी टीवी चलाती है और ‘Jodha Akbar’ देखने लग जाती है 😊
पति: ये “Jodha ” कौन है ?
पत्नी : तुम्हारी माँ है ….. अब अगर तुमने मुझे परेशान किया तो देख लेना 😡
पति : 😳😳😳
Loading views...
होता है जिस जगह मेरी बरबादियों का जिक्र…
तेरा भी नाम लेती है …
वहाँ दुनिया कभी कभी.
Loading views...
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे…
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना..!!
Loading views...
हाइट ऑफ पाजिटिव ऐट्टियूड
लड़का- आई लव यू…
लड़की- हा हा हा हा
लड़का (अपने दोस्त से)- भाई 4 बार ‘हां’ बोली
Loading views...
माना कि मैं पैसे से गरीब हु
पर ये बात तो सच है
कोई मुझे अपना समझे
तो उसका हर गम खरीद सकता हूँ।
Loading views...
हम कौन हैं ? ? ? ? ?
?
?
?
?
?
?
हम वो आखिरी पीढ़ी है,
जिनकें बचपन की फोटो मोबाईल से नहीं ली गई…!!!
Loading views...