Woh puchte hai…
“Kitne dost hai tumhare is duniya
mein.. ???
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
.
“Aur mera jawab..
” MERE DOST HI MERI DUNIYA HAI
Sub Categories
इश्क करने चला है तो कुछ अदब भी सीख लेना,
ए दोस्त
इसमें हँसते साथ है पर रोना अकेले ही पड़ता है.
~Tujhe Paney Ki Hasrat Meiin Kab Tak Tarasti Rahoon?
Koii Aiisa De Dhokha Ke Merii Saans Toot Jaye Aur Jaan Choot Jaye ..
Tere Pyar Me Do Pal Ki Zindgi Bahut Hai,
Ek Pal Ki Hansi Aur Ek Pal Ki Kushi Bahut Hai,
Ye Dunia Mujhe Jane Ya Na Jane,
Teri Ankhe Muje Pehchane Yahi Bahut Hai
वो फिर से लौट आये थे मेरी जिंदगी में’ “अपने मतलब” के लिये,
और हम सोचते रहे की हमारी दुआ में दम था !
उन्हीं लोगो की कहानियां अधूरी हुआ करती है ,
अक्सर जिनकी मोहबत सच्ची हुआ करती है…
सीधे आदमी है,सीधे आदमी की तरह रहने दो….
अगर दादागीरी पे आ गए ना
तो वही पुराना अंदाज,
सरपे ताज और हमारा राज होगा..!!!
ज़ुल्फ़ें न बाँध …
पगली
हवाएँ नाराज़ हो जाएँगी.
Jb Se Mujeh Yakeen Ho Gaya,
Ke Upar Wala Mere Sath Hai,
Maine Es Baat Ki Parwah Krni Chod Di,
ke Kaun Kaun Mere Khilaf Hai..!!
“She – तुम बहुत आलसी हो मुझे तुमसे ब्रेकअप करना है ।
Me – जो भी करना है अकेले कर ले, .. मुझे नींद आ रही है ।”
~Hum Ishq K Us Muqaam Par Khare Hain,
Jahan Ankhe Kisi Aur Ko Dekhe To Gunah Lagta Hai .. ‘
मेरी आशिकी भी थोड़ी अलग सी है।
वो स्टेशन पर बैठी थी सर्द रात में,
मैने घर में रजाई ओढ़ना भी सही नहीं समझा।
कार तो कोई भी खरीद लेगा।
पर तेरी औकात का पता इंसानियत से ही चलेगा।
एक लड़की को 10 करोड़ की लोटरी लगी…!!!
कंपनी ने सोचा अगर अचानक बताया तो ल़ड़की
खुशी से मर गयी तो…??
;;
;;
;;
इसलिये कंपनी ने एक बूढ़े बाबा को ये काम सोंपा
कि: – लड़की को ऐसे बताओं की वो मर न जाये…!!!
बूढ़े बाबा ने जाकर उस लड़की को
कहा: – सोचो अगर तुम्हे 10 करोड़ का ईनाम लगे तो
तुम क्या करोगी….????
;;
;;
लड़की (खुशी से बोली): – “बाबा मैं…, मैं आपसे शादी कर लूँगी,
और जिंदगी भर आपको प्यार करूँगी, और यही नहीं आधा ईनाम
भी आपको दे दूँगी… 🙂 🙂
;;
;;
;;
साला इतनी खुशी कि, ये सुनकर तो बाबा ही मर गया…
शायरी शौक नही, और नाही कारोबार है मेरा,
बस दर्द जब सह नही पाता, तो लिख देता हूँ
धर्म के ठेकेदार नजर आते हैं
लाशों के बाजार नजर आते है
पता नही तू है या नही है,एै ऊपरवाले
सब तेरे नाम पे लिए तलवार नजर आते हैं