Sub Categories

‘समय’ और ‘समझ’ दोनों एक साथ खुश किस्मत लोगों को ही मिलते हैं…!
क्योंकि
अक्सर ‘समय’ पर ‘समझ’ नहीं आती और ‘समझ’ आने पर ‘समय’ निकल जाता है…



मैनें उन तमाम_लोगों से
रिश्ता तोड़ दिया है 🙁
पगली :p
जो तुम्हें भूलने की
सलाह दे रहे थे..

अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकींन है मुझे की,
जो मेरा हो गया वो फ़िर किसी ‘और’ का हो नही सकता

कुछ 🙍 कुँवारे लड़को का ग्रुप
तीर्थ यात्रा पर गया ।

गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर
दर्शन को चलेंगे,
और
याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है ,
इसलिये रास्ते मे आजु-बाजु लड़कियो
पर ध्यान मत देना वरना पाप लगेगा ।

अगर गलती से दिख जाये तो
उसे नजरअंदाज करना और “हरिओम”
बोलते हुए आगे बढते रहना…..!

दुसरे दिन जब वो चले ,
तब थोडा ही चले थे ,
कि एक बोला ,
“हरि ओम”

बाकी सारे एक साथ बोले…
किधर है…? किधर है…?
😛😅
गाइड > भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे


Har Khushi Se Khobsorat Teri Sham Kar Don,
Apna Pyar Aur Dosti Tere Naam Kar Don,
Mil Jaye Agar Dubara Yeh Zindagi,
Har Bar May Yeh Zindagi Tere Naam Kar Don…

~Gum Is Baat Ka Nahii Kay Tum Be’Waffa Nikley,
Magar Afsos Yeh Haii K Woh Sab Log Sach Nikley,
Jin’Sey Meiin Tere Liiye Larrah Kartii Thii . ‘


तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की.
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे


वक़्त और हालात के हिसाब से बदल लिया है खुद को,
.
वरना
.
दुश्मन तो हमारी जूते के निशान देख के खौफ खा जाते है…!!

कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अब
शायरी मेरी
मतलब मुहब्बत सिर्फ मैंने
ही नहीं की।

कौन कहता है की उसकी खुबसुरती में दम है.
अरे उस पगली को तो लोग इस लिए देखते हे,
की उसके आशिक़ हम है..l


Har Baat Kehkar Samjhai Nhi Jaati,
Har Cheej Zindagi Me Payi Nhi Jaati,
Yu To Har Waqt Yaad Karte Hai Aapko,
Par Afsos Yadein Kisi Ko Dikhayi Nhi Jaati.


जो छलक न पाए ‘आँसू’ … उन्हें ‘बेबसी’ समझना …
जो छलक जाए, उन्हें मेरी ‘बेसब्री’ समझना ।।

दो दोस्तों की बातचीत

भाभी से तुम्हारी पहली मुलाक़ात कैसे हुई ?”

“कुत्ते की वजह से।”
हैरान होकर-“वो कैसे.?”

“हाँ! कुत्ते की वजह से, मैं अपने कुत्ते को पार्क में टहला रहा
था वो रास्ते मे मिली, उसे कुत्ता बहुत पसंद आया और मुझ से
पूछा कि कुत्ता बेचोगे ?…. मैंने मना कर दिया, फिर बात चीत
बढ़ी, कांटेक्ट नम्बर लिए गए, और अपने अपने रास्ते चल
दिये ”

“अच्छा फिर..?”

“फिर हम रोज़ाना बातचीत करने लगे, वो हमेशा कुत्ते की
तारीफ करती और खरीदने की बात करती, एक दिन मैंने उस
से कहा कि हम दोनों शादी कर लेते हैं, इस तरह कुत्ता हम
दोनों के पास रहेगा । फिर हमने शादी कर ली, कुछ साल
गुज़रे, एक बेटा और एक बेटी भी हो गई।

अरे वाह! फिर क्या हुआ?”
फिर एक दिन कुत्ता मर गया….. मैंने अपनी बीवी से
पूछा
हमारी शादी कुत्ते की वजह से हुई थी, वो मर गया, तो क्या
अब तुम मुझे छोड़ दोगी ?”
कि

“फिर

?”

“फिर मेरी बीवी ने जवाब दिया कि तुम से अलग होने का तो मैं
सोच भी नहीं सकती, आखिर तुम मेरे प्यारे कुत्ते की आखिरी
निशानी* हो।”
😂😂😂😂😂😂


दुबले-पतले होने का सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि, 😝

गाड़ी में आपके लिए कभी सीट नहीं रखी जाती, 😭
.
.

.
.
.
.
कहीं भी बस “अटका” दिया जाता है

Teacher to a student
Bata answer sheet par
Sabse pahle kya likhte hai ????

Student
Iss sheet par likhe gaye
answer kalpanik hai
Jinka kisi bhi books se
Koi sambandh nahi hai

देहाती पति खेत से घर लौटा तो पत्नी ने पीने के लिए गिलास में पानी दिया
पानी पी कर पति ने कहा:
भाग्यवान थोड़ी सी चाय बना दो
पत्नी बोली : पानी तो तुमने पी लिया, अब थोड़ी चाय पत्ती और चीनी खाकर उपर से दूध पी लो।
पेट में ही चाय बन जाएगी
.
.
.
पति झुंझला कर बोला :
चूल्हे से थोड़ी आग लाकर मेरी धोती में भी रख दे
चाय उबलने की कमी नही रहनी चाहिये