वो किताबों में दर्ज था ही नहीं,
सिखाया जो सबक ज़िंदगी ने !!
Sub Categories
आज सुबह सुबह एक क्लाइंट वकील के पास आया और सलाह मांगी …..
वकील साहब ,जे मैं सरकार से मान्यता प्राप्त ठेके से शराब खरीद कर पीऊं ओर पत्नी रोके तो क्या “सरकारी” काम मे बाधा डालने के आरोप में उसे * अंदर* करवाया जा सकता है ??
वकील साहब ने खड़े होकर क्लाइंट को गले से लगाकर पूछा : यह तुमने कहा से सीखा रे
एक बार हरियाणे का ताऊ विदेश घूमने गया।
वहाँ एक इत्र की दुकान देख कर रुका और दुकान वाले से इत्र माँगा।
काफी देर देखने के बाद ताऊ को एक इत्र की छोटी सी शीशी पसन्द आई पूछा कितने की है।
हिसाब लगाकर दुकानदार बोला 500 रुपये की है।
ताऊ बोला दे दे।
दुकानदार अंदर गया और वैसी ही एक शीशी लाकर ताऊ को दे दी।
ताऊ:-रे बावला हो रहा है के मैंने तो ये वाली शीशी खरीदी है।
दुकानदार:-अरे सब एक जैसा ही है ये तो शोरूम है गोदाम अंदर है।गोदाम से दिया है।।
ताऊ से पूरा इत्र अपनी मूंछो में लगा लिया।ताऊ की मूंछे एकदम चकाचक चमकदार हो गयी।
ताऊ की मूंछे देखकर दुकानदार ने सोचा ऐसी मूंछे हमारे यहाँ तो होती नही है क्यों न मैं ये मूंछे अपने शोरूम में लगाऊँ शोरूम की शोभा बढ़ जायेगी। वो ताऊ से बोला:-मूंछ बेचोगे क्या?
ताऊ:-रे बाबला हो रेया है के मूंछ म्हारी पहचाण से ,मैं न बेचता।
दुकानदार ताऊ के पैरों पर गिर पड़ा और तब तक ताऊ के पैर न छोड़े जब तक ताऊ मान न गये ।।
बात होते होते बात 50000 पर तय हो गयी। ताऊ ने रूपये लिये और अगले दिन मूंछ देने का वादा कर के चले गये।।
अगले दिन ताऊ दुकान पर गये और दुकानदार को हाथ आगे करने को कहा। दुकानदार ने हाथ बढ़ाया तो ताऊ ने बालों का गुच्छा उसके हाथ पर रख दिया।।
दुकानदार:-ये क्या है मैंने तो ये वाले ख़रीदे थे।
ताऊ:-रे सब एक जैसा ही है ये शोरूम है गोदाम तो अंदर है ।गोदाम से दिया है।।
दुकानदार:-😫😩😩😫😫
छोटू: यार लड़की को प्रपोस करने के लिये सेफ जगह बता,
मोटू: मंदिर,
छोटू: क्यों ?????
मोटू: वहां लड़की के पाँव में चप्पल नहीं होती….
परिवार के शादी के जबरदस्त दबाव के चलते मुझे शादी के लिए एक सुंदर लड़की से मिलवाया गया…
मिलने के बाद लड़की ने मेरी नौकरी को नापसंद करते हुए मुझे Reject कर दिया…
में खिसियाते हुए बोला कि तुम गलती कर रही हो देखना 5 साल बाद यही नौकरी मुझे कितना ऊपर ले जाएगी।
अलबत्ता, एक साल बाद मेने दूसरी लड़की से शादी कर ली।
5 साल बाद…
मैने उसी खूबसूरत लड़की को अपने पति के साथ Brand New Audi कार में एक ट्रैफिक सिग्नल पर देखा,और में उस समय मेरे Activa को किक मार रहा था क्योंकि उसकी बैटरी काम नही कर रही थी,
उसने अपनी कार से मेरी तरफ देखा लेकिन Helmet पहने होने से वह मुझे नही पहचान सकी और दूसरी तरफ देखने लगी।🤔
उस समय अपने दिल की धड़कनों को काबू में रखते हुए, 5 साल बाद मुझे हेलमेट की अहमियत का एहसास हुआ।
इसलिए अपनी सेफ्टी के लिए Helmet हमेशा पहने।
जीवन मिलना यह भाग्य पर निर्भर है,
किंतु मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में ज़िंदा रहना
यह अपने कर्मों पर निर्भर है
अगर किसी की उसकी औकात से ज्यादा इज्जत करलो,
तो वो खुद को तुम्हारा बाप समझने लगता है !!
रूठेंगे तुमसे तो इस कदर की,
तुम्हारी आँखे
मेरी एक झलक को तरसेंगी…
Saza Katne Ke Baad Bhi Mujhe Rihaai Na Mili,
Dhoke, Fareb Mile Duniya Mai, Sachchai Na Mili…
Sab Ko Maloom Tha Meri Begunahi Ka,
Mujhe Safai Ke Liye Koi Gawahi Na Mili…
Jab DiL Ghabraya Duniya Ke Shor-o-Ghul Se,
Bohat Talaash Ki Magar Kahin Tanhai Na Mili…
Kaise Basar Karte Hain Zindagi Wo Log,
Jin Ko Duniya Dekhne Ke Liye Bhi Na Mili…
Jis Se Wafa Karte The Apna Samajh Kar,
Usse Bhi Ilzaam Mila Koi Achchai Na Mili…!
बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो
पर याद रखना
जब हम बदलेगे तो
तुम करवटे बदलते रह जाओगे
अगर कोई आपको देखकर नंजरअंदाज करे तो
बुरा मत मानना
क्योकि
अकसर लोग अपनी हैसियत के बाहर
कि मँहगी चीज को देखकर
नंजरअंदाज कर देते है
अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैंl
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये
मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है,
ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है,
मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना,
तेरे दर्द का अब ये असर आख़िरी है।
पप्पू की शादी हो गई और
उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया
एक बार पप्पू ने अपनी पत्नि से पूछा
तूमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि
तुम शादी के लिए तैयार हो गई।
पप्पू की पत्नी : मैने एक – दो बार आपको
बर्तन मांजते हुए देखा था।
नफरतें जला रही लोगों को बुरी तरह …..
आग को तो यूँ ही बदनाम कर रहे हैं हम …!
मेरी एक छोटी सी बात मान लो,
लंबा सफर है फकीरा हाथ थाम लो…