ना पीछे मुड़ के देखो, ना आवाज़ दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना..
Loading views...
ना पीछे मुड़ के देखो, ना आवाज़ दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना..
Loading views...
वो जो मुझे हँसते हुए देख कर खुश समझते हैं ,
वो अभी मुझे समझे नहीं।
Loading views...
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
Loading views...
अनदेखे धागों में, यूं बाँध गया कोई,
की वो साथ भी नहीं, और हम आज़ाद भी नहीं !!
Loading views...
मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले..
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले..
Loading views...
इतना रोई वो मेरी कब्र पे मुझे जगाने के लिए,
मै मरता ही क्यो अगर वो थोड़ा रो देती, मुझे पाने के लिए !
Loading views...
बचपन में भरी दुपहरी नाप आते थे पूरा महोल्ला, 💗जब से डिग्रियाँ समझ में आई, पाँव जलने लगे
Loading views...
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ !
Loading views...
अनपढ़ लोगो की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची हुई हैं साहब
वरना पढ़े हुए कुछ लोग तो राम राम बोलने में भी शरमाते हैं
Loading views...
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं… 👌
Loading views...
लाख समझाया उसको की दुनिया शक करती है..
मगर उसकी आदत नहीं गयी मुस्कुरा कर गुजरने की.!
Loading views...
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें..
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं
Loading views...
अपनाने के लिए हजार खूबियाॅ भी कम है
और छोडने के लिए एक कमी ही काफी है।
Loading views...
वह मेरा वेहम था की वो मेरा हमसफ़र है।
वह चलता तो मेरे साथ था पर किसी और की तलाश में।
Loading views...
कहाँ जाऊंगा तुम्हें छोड़ के ••
तेरे बिना रात नही गुजरती जिंदगी क्या गुज़रेगी..
Loading views...
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमे हलकी सी लकीर मेरी भी थी।
Loading views...