Sub Categories

हमने कहाँ आज कुछ मीठा बनाओ
उन्होंने ऊगली अपने होठो पर रख दी !

Loading views...



नींद छीन रखी है उसकी यादों ने,
गिला उसकी दूरी से करें या अपनी चाहत से !!

Loading views...

हिसाब बराबर करने का बड़ा शौक़ रखते हो न तुम…..
देखो मैंने याद किया है तुम्हें,लो अब तुम्हारी बारी।।

Loading views...

जाते उसने पलटकर इतना ही कहा मुझसे
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊँ”

Loading views...


मेरे लफ़्ज़ों से न कर मेरे क़िरदार का फ़ैसला।।
तेरा वज़ूद मिट जायेगा मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते।

Loading views...

अपनी मौत भी क्या मौत होगी ,,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते !! :’)

Loading views...


तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।

Loading views...


फैंसला छोटा हो या बड़ा गर वक्त पर ना लिया जाये,
तो वक्त और इंसान दोनों को बर्बाद कर देता है !!

Loading views...

दीवार का कैलेंडर तो बदलता है हर साल,
ए-ख़ुदा अब के बरस हालात भी तो बदल दे !!

Loading views...

ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है !.
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है

Loading views...


अगर माँ कह दे की हेयर स्टाइल खराब है तो समझ लेना की आपकी स्टाइल सबसे जबर्दस्त है.

Loading views...


कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में,
कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो…!

Loading views...

दिल की बात साफ़ साफ़ बता देनी चाहिए ,,,,
क्योंकि बता देने से फैसले होते हैं और ना बताने से फाँसले

Loading views...


सामान बाँध लिया है मैंने ,
अब बताओ कहाँ रहते हैं वो लोग जो कहीं के नहीं रहते।

Loading views...

फ्री जियो जाने के बाद ऐसा लगेगा,👌
😜जैसे गलफ़्रेंड से ब्रेकअप हो गया हो

Loading views...

जिस शख्स के लिए मुझे ठुकरा गए थे तुम,
मैंने सूना है कि वो भी तुम्हारा नहीं हुआ !!

Loading views...