Sub Categories

सारी उम्र मैं जोकर सा बना रहा,
तेरे पीछे जिंदगी सर्कस हो गयी।



Alka or Khushdeep ki Love story

Smjh me nhi aata kya chl rha h
Rista h bhot khaas dono ka dil mchl rha h
Alka or Khushdeep ki love life ka
Hr ek pl bda khaas or bindass h
Dur rehti h pgli mgr dil k to pas h

इधर मैने पिज्जा बर्गर खिलाया स्कूटी चलाना सिखाया
रिचार्ज कराया उसके हर प्रोफाइल पिक्चर पर नाईस डी पी कमेंट किया
और उधर डिस्कवरी चैनल पर बंदर ने पेड की डाल पर दो बार गुलाटी मारी और मादा मिलन के लिये तैयार हो गई
साला लानत है मेरी जिन्दगी पर

मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,

जरा से भी चुके तो महोब्बत 💞 हो जायेगी.


जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो

usne milne ki b ajeeb sharat rakhi….
ki chal ker aao sukhe patton pr….
pr koi aahat na ho…


कल मेरा एक जिगरी यार मुझ से नाराज़ हो गया….. बेतहाशा नाराज़।।।😡😡😡
.
गलती मेरी ही थी ….. वजह भी बड़ी वाजिब थी। 😬😬

बात ये हुई कि उनकी पत्नी यानी हमारी प्रिय भाभी जी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। एक कोई अस्थि (हड्डी) टूट गयी थी।
.
एक प्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ से संपर्क व परामर्श हुआ।
.
आपरेशन होगा ये तय हो गया।
दोस्त टेंशन में था ।
.
मैंने पूछा खर्चा तो काफ़ी हो जाएगा ना ?
.
हां… दोस्त ने सर हिलाया।।
.
मैंने फिर पूछा : लाखों में ?
.
दोस्त ने फिर हाँ कहा…..।
.
बस यहीं मैं गड़बड़ कर बैठा ….. जब मज़ाक में ….. दोस्त का टेंशन दूर कर के उसे हंसाने के लिए मुंह से निकल गया कि …… इतने में तो दूसरी आ जाती यार ।।
.
मेरा दोस्त भड़क गया ।
.
यार का गुस्सा होना तो बनता ही है….ऐसे टेंशन वाले माहौल में…. दांत भींच के बोला ” .. कमीने……
.
.
.

अब बता रहा है जब
50% एडवांस जमा करवा दिये हैं…!!


माँ कहती – शादी कर लो… शादी कर लो… शादी कर लो
ऐसे कैसे शादी कर लूँ
अभी तो इश्क़ होना बाकी था..
किसी के ख्यालों में खोना बाकी था..
जागता तो पहले भी था दोस्तों के साथ रातों को
अभी तो किसी के लिए सारी रात जागना बाकी था …
अभी तो इश्क़ होना बाकी था…
हम सोचते थे रात में तारों को देख कर
अभी तो चाँद में किसी का चेहरा नज़र आना बाकी था..
अभी तो इश्क़ होना बाकी था …
कुछ घंटों तक मैसेज ना आये तो किसी से रूठना बाकी था
जब कॉल not reachable आये तो किसी के लिए बेचैन होना बाकी था…
अभी तो इश्क़ होना बाकी था…
अभी तो वीकेंड की आधी रातों को ओल्ड मॉन्क पी कर जागते हैं
अभी किसी के लिए जागते जागते रातों को चाय पीना बाकी था…
अभी तो इश्क़ होना बाकी था…

किसी भुखे का पेट भरकर देखो*
*सिर्फ खाली पेट व्रत रखने से माता खुश नहीं होती*..

-Ajnabii Sheher Ke Ajnabii Raaste Merii,
Tanhaye Par Muskurate Rahe Maiin,
Bohat Der Tak Yunhi Chalti Rahii,
Tum Bohat Der Tak Yunhii Yaad Aatey Rahey .. ‘


Har Jarr Re main Uska Noor Hai,
Tujj Ko Najer Na aye To kiska
KaSooR Hai


-Har Cheez Hadd Meiin Achii Lagti Haii ..
Magar
Ek Tum Ho Ke Be’Hadd Acche Lagtey Ho .. ‘ <3

😝😝😝😁👍👇👇👇🤪🤪😄😎👇👇👇👇

चार-पांच दिन पहले *मास्क* घर पर ही भूल गया था ,एक चौराहे पे एक पुलिस ‌वाले ने‌ पकड़ लिया , और चालान काटने लगा।🧐

खूब माथापच्ची के बाद 500 कि जगह 50 रुपये में मामला‌ सुल्टा।

मैंने अपनी बाईक उठाई और तुरंत कल्टी मार ली। मुश्किल से 100 मीटर दूर तक गया और दिमाग में ख्याल आया कि आगे चौराहे पे और भी खड़े होंगे । तुरंत बाईक पलटाई और पीछे आकर उसी पुलिस वाले से पूछा कि *आगे किसी ने रोका तो ?* तो पुलिस वाला बोला कि आगे‌ कोई रोके तो बोल‌ देना पिछले चौराहे पर *जूस* पिला दिया है।😋😋

अब दिन भर घूमा खूब मजे आए , हर बार बोला पीछे चौराहे पर *जूस* पिला दिया है। हर जगह छोड़ दिया गया।

गलती से कल फिर *मास्क* घर पर भूल गया , चौराहे पर आते ही याद आया सोचा कि फार्मूला तो मालूम ही है। जैसे ‌ही अगले चौराहे ‌पर पुलिस ने गाड़ी रोकी‌ और अपना चालान कट्टा निकाला तो मैंने बड़े ही ठाठ से कहा कि :– *पीछे चौराहे पर जूस पिला दिया है।* पुलिस वाला खूब जोर से अट्टहास करके हंसा और बोला कि :–
“पुलिस वैन में बैठ जा बेटा… ”

*आज का कोडवर्ड लस्सी है।🤓😝*

😷😷😷😷😷😷😷


अगर किसी काम में मन ना लगे तो जरूरी नही
तुम्हारा इंटरेस्ट दूसरे काम में हो…

.

.

.

.

हो सकता है तुम निहायती कामचोर, निठल्ले
और बेशर्म हो……!!!!

वाइफ – हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है जैसे तुम्हारे पीछे मैं हूँ
हसबैंड – जब एक औरत से इतनी सफलता है तो सोच रहा हूँ

दो तीन और रख ही लूँ 😂😂😂

आदमियों का हरामीपन!

बैंक केशियर: मैडम आप सौ-सौ के लेंगी?

सब्जी वाला: बीबीजी ज़रा केले का साइज़ तो देखो, दिल खुश हो जायेगा।

कपडे वाला: एक मिनट देख तो लो, फिर लेना ना लेना आपकी मर्ज़ी।

दर्जी: मैडम ब्लाउज में हम ने आप का रखा, अब पेटीकोट में आप को हमारा रखना पड़ेगा।

धोबी: बीबीजी आप सलवार और कमीज़ निकाल दो, बाकी काम मेरा।

पेट्रोल वाला: कितना डालूं मैडम?

ऑटो वाला: मैडम आगे से तो नहीं जायेगा, पीछे से ले लू?

फ़ोटोस्टेट वाला: मैडम आगे और पीछे दोनों तरफ करू या एक ही साइड?

पेपर वाला: मैडम आप सो रही थी, आपको पता नहीं चला, कल तो मैं नीचे से डाल गया था।

चूड़ी वाला: अन्दर नहीं घुस रहा।

मैकनिक: मैडम ऐसे नहीं होगा, पूरा खोल के तसल्ली से करना पड़ेगा।