Sub Categories

देख भाई, तू Paani में भी आग लगाने वाला Baazigar है,
तो हम भी उस आग को फुंक मार के बूझाने वाले बादशाह है….



Woh Chahte Hain Hum Aabad Rahein,
Barbaadi Mein Bhi Kasar Nahi,

Har Dard Hans Ke Saha,
Phir Bhi Un Par Hua Asar Nahi….

नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन जिंदगी और सरल हो
अनसुलझी रही जो पहली
अब शायद उसका भी हल हो
नव वर्ष की शुभकामनाएं

तू ही तो कहती थी बाबू छोड़ मत देना मुझे
मर जाउंगी
अब में कहा जाऊँ ।
क्या सच मे ही में मर आऊँ


एक गलत इन्सान की वजह से कभी कभी,
हमें पूरी दुनिया से नफरत हो जाती है !!

बुला के अपने पास मेरे सारे गम दुर कर दो,
मैं तुमसे जुदा न हो पाऊ इतनी मजबुर कर दो !!


गारन्टी है दुबारा पढ़ना पड़ेगा
-.–.–.–😅😅😅-.–.-
:-)😅पत्नी :~ सुनो जी सर्कस देखने चले ?
.
पति :~ नहीं मैं बिजी हूँ ।
.
पत्नी :~ सर्कस में एक लड़की बिना कपड़ो के शेर की सवारी करती है 😅
.
:-)😅पति :~ तुम भी बहुत जिद्दी हो, हर बात जिद करके मनवा लेती हो ।
चलो सर्कस, बहुत दिन हो गए शेर देखे ।
.
.
आगे की कहानी……..😅😅😅
.
.
:-)😅पति ने सबसे आगे की सीट की टिकट ली और दोनों बैठ गए ।
.
शेर का शो आया और चला गया, पर बिना कपड़ो के लड़की नहीं आयी ।
सर्कस का शो खत्म हो गया ।
.
पति :~ तुमने तो कहा था एक लड़की बिना कपड़ो के आएगी ?
.
पत्नी :~ मैंने तो बिना कपड़ो के शेर कहा था, लड़की नहीं….
.
” कसम से, फिरसे पढ़ लो “😅😅😅😅😅😅😅
पढ़ो अब दुबारा

“मेरा हर पल ��सुंदर है…,

जब से तू इस दिल ❤के अंदर है.

माना कि औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया
नहीं मैंने,
पर खुश हूँ कि स्वयं को गिराकर कुछ उठाया
नहीं मैंने …!!


Dukh Day Kar
Sawaal Karty Ho___??
Tum Bhi Zalim
Kamaal Karty Ho___!!
Dekh Kar Pooch
Liya Haal Mera___!!
Chalo Kuch To Khayal Karty Ho___!!
Shehr_e_Dil Mein Udaasiyan Kaisi___??
Ye Bhi Mujh Se
Sawaal Karty Ho___!!
Marna Chaahain To Marr Nahi Saktey___!!
Tum Bhi Jeena
Muhaal Karty Ho___!!
Ab Main Kis Kis Ki Misaal
Doon Tum Ko___??
Har Sitam
Be’misaal Karty Ho___!


The pain of missing friends
is realized when
.
.
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
U r standing some where nd see
a
group of friends having fun…….
U smile nd say to urself-
.
‘HUM TO ISSE BHI JYADA
KAMINEY THE’.
dedicate to ol my frds

अंजाम की परवाह होती तो हम इश्क
करना छोड देते…
प्यार में जिद्द होती है,
और जिद्द के हम “बादशाह” है..!!


Philosophy of Indian Boys..
.
.
Flirt with Attractive Girl,
Friendship with Smart Girl,
Love with Sincere Girl,
Marriage with…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Mummy tumhein jo acha lage…

“पत्नी – “इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे ?”
पति – “कभी तो शक मत किया कर, शादी की पहली रात से ही शकीली निगाहों से देखती है …”
पत्नी – “तो फिर 7 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी रात के 10 बजे घर आ रहे हो ?”
पति – “बात ये हुई थी कि एक आदमी का 1000 रुपये का नोट गुम हो गया था … ”
पत्नी – “अच्छा …तो तुम क्या ढूँढने में मदद कर रहे थे ?”
पति – “नहीं … मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था !”
पत्नी – “लाओ कहां है वो नोट ?”
पति – “ये ले 100 रूपए !”
पत्नी – “सिर्फ 100 ! बाकी 900 कहां गए ?”
पति – “असल में एक लड़की ने मुझे नोट उठाते हुए देख लिया था तो उसे फिल्म दिखानी पड़ी, बर्गर खिलाना पड़ा और फिर उसे अपनी बाइक पर घर छोड़ कर आया … तब जाकर तुम्हारे लिए ये 100 रुपये बचाकर ला पाया हूँ … सोचा तुम्हारी पानी-पूरी का इंतजाम हो जाएगा … तुम्हे बहुत पसंद हैं ना ?
पत्नी – “आप मेरा कितना ख़याल रखते हो और मैं हूँ कि बेवजह आप पर शक कर रही थी … !!!”

मैं तेरे नाम की माला हमेशा जपता था …

तेरे हर मनके पे गै़रों का नाम लिखा है ,

मेरे हाथों में रहती तो सर माथे रखता ,

तेरे माथे पे तो पैरों का नाम लिखा है ,