फेरी वाला -चाकू छुरियाँ तेज करवा लो
केजरी (हँसते हुए) – क्यों भाई, अक्ल भी तेज करते हो क्या?
फेरी वाला -क्यों नहीं, हो तो ले आइए
Sub Categories
*कुछ लोग जब फोन की बैटरी 1-2% .. बांकी हो तो चार्जर की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे हो*
*तुझे कुछ नहीं होगा भाई .. आँखे बंद मत करना मैं हूँ ना .. सब ठीक हो जायेगा*
ये मँज़िले बड़ी जिद्दी होती हैँ…
हासिल कहाँ नसीब से होती हैं…
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते है…
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ…!!
तुझ से रूठने का हक है मुझ को..
पर मुझ से तुम रूठो यह अच्छा नहीं लगता|
उनका भरोसा मत करो,
जिनका ख्याल
वक्त के साथ बदल जाऐ ।
भरोसा उनका करो
जिनका ख्याल तब भी
वैसा ही रहे
जब आपका वक्त बदल जाऐ।
Waqt ki dosti to har koi karta hai ”
“døst”
Maza to tab hota hai k jb Waqt badal jaye par dost na badley
Us Ke Ik Ik Lamhe Ki Hifazat Karna, AY KHUDA
Masoom Saa Chehra Hai Udaas Ho To Achaa Nhi Lagta…!!!
जितना जी चाहे रुलाना मुझको
जितना जी चाहे सताना मुझको,
एक छोटी सी इल्तेजा है फखत मेरी
एक दिन आके प्यार से मनाना मुझको॥
वॉट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद पिताजी ने बेटे को मेसेज किया :
ओये जोक्स भेज।
बेटा : अभी मैं पढ़ाई कर रहा हूं।
थोड़ी देर बाद
पिताजी : मस्त था, और भेज…
*बीबी पर मेरे ऐतबार की*
*हद देख ग़ालिब*
*उसने दिन को रात कहा*
*और मैंने पैग बना लिया*
पापा : अरे चिंटू, किसी भी हिंदी फिल्म में अब तक का सबसे बड़ा झूठ क्या बोला गया है? 😳😳😳
चिंटू : पापा, जब कुर्बानी फिल्म में बिकनी पहने हुए जीनत अमान पूछती है – क्या देखते हो..?
और फ़िरोज़ खान जवाब देता है “सूरत तुम्हारी!”
लोग कहते है बादशाह बनो ज़िन्दगी की बाजी आपकी…
में तो जोकर हु जो अपने पे आया तो बादशाह की जिंदगी भी मेरी हो जाये
वो रूठ्कर बोला तुम्हे सारी शिकायते
हमसे ही क्यू हैं …
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की हमे
सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही हैं ..
मायावती एक हाथी के साथ
लालू से मिलने गई
लालू – भैंसवा के साथ आये हो?
मायावती – दिखता नहीं एलिफेंटवा है?
लालू -धत पगली हम एलिफैंटवा से पूछा
पप्पू मंदिर के बाहर टहल रहा था
.
भिखारी – बेटा तेरी जोड़ी सलामत रहे
.
पप्पू – अंकल मैं तो सिंगल हूँ
.
.
.
भिखारी – मैं जूतों की जोड़ी की बात कर रहा हूँ बेटा
.
.
पप्पू बेहोश
-Nahi Mileygii Mere Jaisii Tujhey Jo Teri Itnii Qadar Kare
Jaa
Tujhey Ijaazt Haii Duniya Aazmaa Ke Dekh Ly .. ‘