Sub Categories

हसरतें आज भी खत लिखती हैं मुझे,
पर मैं अब पुराने पते पर नहीं रहती ।।



हम जो तेरे बगैर ज़िंदा है,
सब दिखावा है दुनिया के लिए !!

!! वो अब भी आती है ख्वाबों में मेरे..
ये देखने की मैं उसे भूला तो नहीं…..!!


ज़िंदगी whats app के last seen जैसी है,
सब को अपनी छिपानी है,दूसरो की देखनी है.

लोग आँसुओं मे पढ़ते थे नाम तेरा..
इसीलिए हमने रोना छोड़ दिया.. :)) –


त्यौहारों के बहाने ही सही,
रिश्ते तो घर लौट आते है…


तन्हाई की सरहदें और भीगी पलके….!!
हम लुट जाते हैं, रोज तुम्हें याद करके….!

सुख मेरा, काँच सा था.. ना जाने कितनों को चुभ गया..!!

DP mat dekh Pagli‬
‎Dil‬ dekh Dil, Branded hai.


सोचता हूँ बेच डालूं ….
मेरे सब उसूल अब पुराने हो गए हैं !!


मोहब्बत दो लोगो की….
बातें सौ लोगो की…


ख्वाब मत बना मुझे सच नहीं होते,
साया बना लो मुझे साथ नहीं छोडेंगे..!!

आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं
जब कभी हम उनके सामने जाते हैं

अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,
आशिक़ हो या हो आतंकवादी.