जब #TRUST टूट जाता है ना तो…!!!
😞😞
#SORRY का भी कोई #मतलब नहीं रहता हैं…!!! **
Loading views...
जब #TRUST टूट जाता है ना तो…!!!
😞😞
#SORRY का भी कोई #मतलब नहीं रहता हैं…!!! **
Loading views...
ये अच्छा है कि अच्छा नहीं हूँ मैं…!!!
.
.
चलो कोई दुखी तो नहीं होगा मेरे मरने पे…!!!
Loading views...
मेरी कहानी तुम सुन सको…!!!
.
.
इतने आँसू कहाँ हैं तुम्हारे पास…!!!
Loading views...
कमला के पिता पानवाले की दुकान पर : कमलापसंद है?
कल्लू : जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।
बस फिर दे चप्पल दे चप्पल
Loading views...
खुशकिसमत होते हैं वो लडके,
जिनकी Girlfriend उनके लिये अपने हाथ की नस काट लेती है,
हमारी वाली तो हमारे लिये अपने
नाखुन भी ना काटे
Loading views...
मेरे साँचे में ढल के देख कभी।
तू भी थोड़ा पिघल के देख कभी।
जाति-मज़हब के तंग घेरे से,
यार बाहर निकल के देख कभी।
इस जलन में भी है मज़ा कितना,
तू पतिंगे सा जल के देख कभी।
क्या बतायें की राह कैसी है,
साथ कुछ दूर चलके देख कभी।
तेरी ग़ज़लें भी लोकप्रिय होंगी,
इनके तेवर बदल के देख कभी।
Loading views...
कसूर तो बहुत किए हमने जिंदगी में❣
सजा वहां मिली❣ जहां हम बेकसूर थे
Loading views...
कैसे ना लगे इल्ज़ाम हुस्न वालों पर दिल चुराने का….
क्या हो सकता है सबब इनका….निग़ाहें झुका कर मुस्कुराने का…..
Loading views...
आज गुजर रहा था तेरी गली से,
सोचा उन खिडकियों को सलाम कर लूँ जो कभी मुझे देखकर खुला करती थी !!
Loading views...
टूटता hua तारा “Sabki” ख्वाहिश
“पुरी” karta hai…
क्योंकी “Usse” टूटने
वालो ka
दर्द”मालूम” rehta hai
Loading views...
कुछ अज़नबी लोग पहले अपना बनाते है!
फिर अपना बनाकर छोड़ जाते है !
Loading views...
दोस्तों
किसीने पूछा #मुझसे कि इतने उदास क्यों रहते हो,
मैंने कहा किसीके साथ #मुस्कुराने का कर्ज चुका रहा हूँ मै
Loading views...
मोहब्बत में न जाने कैसी ये अनहोनी हो गयी
पता ही नहीं चला कब किस से मोहब्बत हो गयी
उन्होंने मेरे करीब आकर मुझे सीने से लगाया
मौसम हसीं होते ही बिन मौसम बरसात हो गयी
मेरे लबों को छू के प्यार का एहसास जगाया
जब लिया बांहो में मेरी दिल की धड़कन तेज हो गयी
उनके चेहरे की रौनक, नज़ारे नशीली देख मन बहका
उनको एक ही नजर देखा तो ये दिल इबादत हो गयी
हाथ थाम कर आज तुजसे ये वादा करते हैं सनम
की ये साँसे ये ज़िंदगानी अब सिर्फ तेरे नाम हो गयी
Loading views...
भरोसा तो अपनी साँसों का भी नही है,
और हम इंसानो पर करते है
Loading views...
Girl- भइय्या ब्रेक बिगड़ गया स्कूटी का।।😟
Repair boy- मैडम मोची के पास जाओ आपकी सैंडल घिस गयी है😩😕
😂😳😳😂😳😂😳😂😂😳
Loading views...
गुमनामी की जिंदगी जीना चाहती हूँ….
बस
एक बार
.
.
.
.
लोन पास हो जाए।
Loading views...