Sub Categories

हर ख़ता माफ़ कर दुंगा सिर्फ इतना बता दे, . क़ि तुमने मुहब्बत के लिये मुझे ही क्यों चुना

Loading views...



दिल करता है कहीं इस तरह गुम हो जाऊँ …….
रहू सबके सामने पर किसी को नजर ना आऊँ .

Loading views...

राहों का ख़याल है मुझे.. मंज़िल का हिसाब नहीं रखती।

अल्फ़ाज़ दिल से निकलते है.. मैं कोई किताब नहीं रखती।।

Loading views...

तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर,कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए.. अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।..

Loading views...


सीगरेट पीने से कैन्सर तब तक नही होता
जब तक

कि.
घरवाले पीते हुए ना देख ले

Loading views...

“क्या जमाना आ गया है ?”
👉लड़कियां कपड़ों के शो रूम में जाती हैं
👉ड्रेस पसंद करती हैं
👉चेंजिंग रूम में जाकर पहनती हैं
👉वहीं से सेल्फ़ी खींच कर फेसबुक पर अपलोड करती हैं और ड्रेस वापिस उतारती हैं।
👉“पसंद नहीं आई” कह कर चलती बनती हैं और सारा दिन उनकी उसी सेल्फ़ी पर कमेंट आ रहे होते हैं …
“वाओ डिअर नाइस ड्रेस” और बदले में रिप्लाई होता है..
👉“थैंक यू थैंक यू, ये ड्रेस मेरी बुआ ने लन्दन से भेजी है”
घोर कलयुग ….

Loading views...


लड़कियों की पोस्ट को जितना फेसबुक पर सम्मान मिलता है ..
यदि उतना ही सम्मान उन्हें राह चलते दिया जाऐ तो देश की तस्वीर अलग होगी..!!

Loading views...


बॉयफ्रेंड के घर खाना खाते हुए…
गर्लफ्रेंड बोली: जानू ये तुम्हारा कुत्ता बहुत देर से मुझे घूर रहा है। 😞😞
बॉयफ्रेंड: तुम जल्दी से खाना खा लो,
वो अपनी प्लेट पहचान गया है।

Loading views...

स्वामी विवेकानंद ने कहा था
‘समझदार आदमी से की गयी
कुछ मिनिट की बात हज़ारो किताबे
पढ़ने से कही बेहतर होती है।’
आपके पास मौका है..
मैं online हू!!

Loading views...

गलती उनकी नहीं कसूरवार मेरी गरीबी थी दोस्तों,
हम अपनी औकात भूलकर बड़े लोगों से दिल लगा बैठे.

Loading views...


मारूती 800 की निलामी हो रही थी।बोली लगी,,,,,,,15 लाख, 20 लाख, 40 लाख
संता- इस खटारा मे ऐसा क्या है ?
मालिक- इसके 23 एक्सिडेन्ट हुए है, हर बार सिर्फ बीवी मरती है।
संता- इसकी माँ की आँख…. 1 करोड… !!!

Loading views...


वो रोटी चुरा के चोर हो गया. . .
लोग मुल्क खा गए, कानून लिखते लिखते.

Loading views...

एक सुखी पति था…………..
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
जाँच चल रही है किसका था।

Loading views...


उड़ती उड़ती सी एक अच्छी खबर सुनी है………
कि…..
Facebook और Whatsap पर 10 – 12 घंटा on line रहने वाले को सरकार पेंशन देने पर विचार कर रही है…..

Loading views...

नोटबन्दी हुए पूरे 9 महीने हो गये है….
…..बधाई हो।
GST हुआ है !!!

Loading views...

नजर वालो को हिन्दू और मुसलमान दिखता है. . .
मेँ अंधा हूँ साहब, , मुझे हर शख्स मे इँसान दिखता है. .

Loading views...