Sub Categories

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आप सभी को नया साल मुबारक

Loading views...



आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज यू ही खोल दूं
कोई मुझसे पहले करे न आपको विश
सोचा आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं

Loading views...

दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले, आपको सबसे पहले
नए साल की शुभकामनाएं!

Loading views...

शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते.
Happy New Year 2021

Loading views...


नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन जिंदगी और सरल हो
अनसुलझी रही जो पहली
अब शायद उसका भी हल हो
नव वर्ष की शुभकामनाएं

Loading views...

नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
यही दुआ करता है हर चाहनेवाला
नया साल मुबारक

Loading views...


एक बालक जिद पर अड़ गया

बोला कि “छिपकली” खाऊंगा .

घरवालों ने बहुत समझाया
पर नहीं माना !!

हार कर उसके गुरु जी को बुलाया गया।
वे जिद तुड़वाने में महारथी थे…

गुरु के आदेश पर छिपकली मंगवाई गई.

उसे प्लेट में परोस बालक के सामने रखकर गुरु बोले,
ले ! अब खा.

बालक मचल गया.. बोला-

“तली हुई खाऊंगा..”

गुरुजी ने छिपकली तलवाई और दहाड़े, “ले अब चुपचाप खा..”

बालक फिर गुलाटी मार गया
और बोला, आधी खाऊंगा…

छिपकली के दो टुकड़े किये गये..

अब बालक गुरुजी से बोला,
पहले आप खाओ..तभी मैं खाऊंगा

गुरु ने आंख नाक भींच किसी तरह आधी छिपकली निगली.

गुरु के छिपकली निगलते ही
बालक दहाड़ मार कर रोने लगा
की आप तो वो टुकड़ा खा गये
जो मुझे खाना था..

गुरु ने धोती सम्भाली और
वहां से भाग निकले,

करना-धरना कुछ नहीं,
नौटंकी दुनिया भर की.

वो ही बालक बड़ा होकर
*”नरेंद्र मोदी”*
के नाम से मशहुर हुआ, और अब जिद्द पकड़ रखी है कि भारत का विकास करुंगा …

😂😂😂😂😂

Loading views...


हम कमजोरों कि महफिलों में आने लगे,
अरे हम कमजोरों कि महफिलों में आने लगे,
बेवफा ने दर्द कुछ दिया ,
बेवफा ने दर्द कुछ दिया कि हम सब को बुल जाने लगे।

Loading views...

मैं अपने दर्द भरी कहानी बताने जा रहा हूंhdiejrjdjxidbdncjdisoaqjabhsuzusnenxkdjebdbhrevvgyuv hiebebdicidhwbwocjdebejdbd djdke dnkdne djeoe side djkr ejdne djdje sjkw dhdjr rbffj मुझे पता है मेरी दर्द भरी कहानी कोई नहीं समझ सकता

Loading views...


सब कुछ सहते हुए भी
जो दुःख को सबसे छुए के रखती
उसे कहते हैं बेटियां

Loading views...


मर्द और औरत का रिश्ता भी अजीब होता हैं!
दूर रहो तो जुदाई और
.
.
.
पास रहो तो
.
.
.लड़ाई!

हां वो भी होता है, जो तूम सोच रहे हो!

Loading views...

कुछ लडकिया इतने अजीब ड्रेस पहनती है
की उनको देख के मेरे मन में ख्याल आता है ….
.
.
.
.
.
👻
.
.
.
.
.
.
.
.
.
घुस तो गयी हो बहन इसमें, पर इससे बाहर कैसे
निकलोगी😂

Loading views...


जहां जहां भाजपा की सरकार थी वहीं बेरोजगार दिवस मनाया गया बाकी कांग्रेस शासित राज्यों में सबको ज्वाइनिंग लेटर दिए गये

Loading views...

दीपिका ने अपने एक interview में कहा था,
कि वो राहुल गांधी को इंडिया का PM देखना चाहती है!
मैं तो उसी दिन समझ गया था, कि ये ड्रग्स लेती है!

Loading views...

जब लालच के बाजार
आबाद हो जायें तो रिश्तों
के शहर विरान हो जाते हैं
चाहे रिश्ते खून के हों जा
फिर दोस्ती के हों

Loading views...