तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेँगेँ..
शहर तुम खरीद लो हूकूमत हम चलायेँगेँ
Sub Categories
वो खुस है इतनी कि अब जी नही करता कि
उ्स्से पूछू कि हमारी याद आती है या नही.
#sattu
हमें तो अपनों ने लूटा,
गैरों में कहाँ दम था…
पापा ने ही छीन ली कुर्सी,
चाचा में कहाँ दम था।
मुझे इतना याद आकर बेचैन ना करो तुम,
एक यही सितम काफी है कि साथ नहीं हो तुम…
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ …..
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले…..😢😢😢😢😢
Abhiroop
-Baat Itnii Sii Thii Kay Tum Ache Lagtey Theyy
Aur
Baat Itnii Badd Gayii Kay
Tum Bin Koii Accha Nahii Lagta .. ‘
एक लड़की ने पोस्ट किया कि……
“मुझे नींद नहीं आ रही है”
और पोस्ट करके सो गई!
सुबह उठकर उसने मोबाइल देखा तो..
300 से ज्यादा लड़के सुबह तक नींद आने के
नुस्खें बताते रहे,
कुछ ने तो लोरियां भी गाई!
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,
वहां तुम याद आ जाते हो।
देख पगली! तू miss भी करेगी KISS भी करेगी,
एक दिन तेरा ये हीरो इतना Famous होगा की
तू Facebook पे नहीं Google पे Search करेगी
अभी गुमनाम हूँ तो फासला बना रखा है,
कल..
मशहूर हो जाऊं तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना !
सुनो-जान, लोगो ने हमसे पूछा तेरी रजा क्या है?
क्यों करते हो इतनी मुहब्बत वजह क्या है?
कैसे बताऊ उनको मेरी खता क्या है ?
जो वजह से करे मुहब्बत उसमे मजा क्या है….?
~ Apni Deed Se Mujhe Yoon Umr Bhar Tarsay’Gah
Is Baat Pe Meri Ankhon Ne Khud-Kashi Kar Li .. ^
30 kg की पापा की परियों से निवेदन है की दो दिन तक घर से बाहर न निकले….
नही तो फ्री में दिल्ली पहुँच जाओगी,
.
.
.
.
.
.
“आंटियां”मस्त घूमो ,
आप तो खुद “तूफान हो”…!!
शूकर कर पगली मै तेरे अलावा कीसी और लडकी,
की तरफ नहीं देखता वरना पता नहीं ईस बादशाह के हर गली में कितने ताजमहल होते.
अभी तो रात बाकी है,
मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपी है,
वो ज़ज्बात बाकी है,
जल्दी से सो जाना दोस्त,
आप की नींद बाकी है,
सुबह मिलते है,
कल की शुरुवात बाकी है…
उसको बेवफा कहकर
💞
अपनी ही नजर में गिर जाते है हम…
वो प्यार भी अपना था
और वो पसंद भी अपनी थी.