TV Reporter ने एक जख्मी से पूछा :
जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोर से
गिरा ?
जख्मी :
नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया
और शर्मा के बोला ….. dhummm
Loading views...
TV Reporter ने एक जख्मी से पूछा :
जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोर से
गिरा ?
जख्मी :
नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया
और शर्मा के बोला ….. dhummm
Loading views...
एक लड़का एक लड़की से बहुत प्यार करता था,
लेकिन डर की वजह से कुछ कह नहीं पाता था.
एक दिन उसने निश्चय किया की उस लड़की को मैसेज कर ‘I Love You’ कहेगा.
उसने रात में लड़की के नंबर पर ‘I LoveYou’ लिख कर मैसेज सेंड किया और सो गया.
कुछ देर बाद उसके मोबाईल पर मैसेज टोनबजा.
लेकिन उसने निश्चय किया कि वह मैसेज सुबह उठ कर नहा कर मंदिर होकर आएगा उसके बाद ही पढ़ेगा.
रात भर वह उस लड़की के सपने देखता रहा.
सुबह जल्दी उठ कर नहाया और मंदिर गया.
मंदिर से लौटकर उसने मोबाईल उठाया और मैसेज पढ़ा.
मैसेज में लिखा था
A/C balance is insufficient.
Main balance is Rs.0.01 Msg can not be send.
Loading views...
जिस शिद्दत से लडकियां मेकअप करती हैं…
अगर उस शिद्दत से प्यार भी करे तो
देश में शायर और शराबी आधे हो जाये..
Loading views...
संता 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में पासपोर्ट साइज फ़ोटो खिंचवाने गया।
.
.
फोटग्राफर: सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं?
.
.
.
संता: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए!
.
.
.
.
फोटोग्राफर: नशे की हालात में?
.
.
.
.
संता: हाँ जी ताकि मुझे कभी पुलिस नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए रोके तो उन्हें लगे कि मेरा चेहरा ही ऐसा है।
Loading views...
इस कदर तन्हा हूँ कि अगर मैं पहाड़
पर जाकर भी आई
लव यू चिल्लाता हूँ तो :
I have a boyfriend आवाज
लौटकर आती है.
Loading views...
लड़कों और लड़कियों की दोस्ती में ये हैं फर्क
दो लडकियां आमने-सामने जब बात करती हैं।
पहली – हाए स्वीटहार्ट।
दूसरी – हाई , मेरी शोना , आई मिस यू।
और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलती हैं।
पहली – अरे वो एक नंबर की नकचढ़ी हैं, घमंडी हैं।
दूसरी – मैं तो उसे भाव ही नहीं देती , शक्ल से बंदरिया लगती हैं
—-
जब 2 लड़के जब आमने सामने बात करते हैं।
पहला – कैसा हैं कमीने, लाल शर्ट में तो पूरा * लग रहा हैं बे।
दूसरा – अपने बाप से मजाक करता हैं साले।
और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलते हैं।
पहला – मस्त बंदा हैं यार।
दूसरा – खबरदार उसके बारे में कुछ गलत बोला तो, भाई हैं वो मेरा।
Loading views...
लोग कह रहे “मंदी” के चक्कर में गाड़ियां बिक नहीं रही,
झूठ है ये सब..
मेरे पड़ोसी के घर 3 थी
2 बिक गई है..
Loading views...
संघर्ष पिता से सीखिये
और
संस्कार माँ से..
.
.
.
बाक़ी कपड़े और बर्तन धोना तो
पत्नी सिखा ही देगी…!!
Loading views...
पंडित जी Buisness woman se बोले
ये उपाय कर लो,,काम बढेगा
Buisness woman ne उपाय किया तो, उसी दिन काम वाली बाई काम छोड़ कर चली गयी।
सचमुच काम बढ़ गया
Loading views...
चुनाव के मौसम में बैंकॉक जाकर राहुल गांधी ने
उन लोगों के मुंह पर ताले मार दिए जो यह कहते रहते हैं कि राहुल गांधी चुनाव के दौरान मंदिर मंदिर भटकता है!!
Loading views...
रीति रिवाज के अनुसार पुत्र या सगे-संबंधी ही चिता को आग लगाते हैं।
हमारे यहाँ रावण को आग लगाने का दायित्व “नेताजी और अफसरों” के पास है।
आखिर संस्कृति भी कोई चीज है।
Loading views...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि चुनाव जीतना तो दूर, कांग्रेस अपना भविष्य तक नही तय कर सकती।
यह बात भी सही है कि अंतिम समय मे कोई आदमी झूठ नही बोलता।
Loading views...
सरकार के खिलाफ जो भी बोलता है वो जेल जाता है – राहुल गांधी
हां Emergency में तेरी दादी तो सबको गंगा स्नान पर ले गई थी .. !
Loading views...
रूम लेकर रहने वाले लड़के तब तक बरतन नहीं धोते
.
.
.
.
जब तक चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाये.
Loading views...
पति ने दरवाजा खोला
सामने कुरियर वाला था ..!!
पति :इसमें क्या है ??
कोरियर वाला : सर आपके खाने की चीज है मैडम ने मंगाया है..!!
पति :फटाफट बाक्स खोला…
और फिर कोरियर वाले को जो धोया जो धोया ..!!
और बोला :
सालो यही कमी रह गई थी,
“बेलन” की भी होम डिलीवरी देने लगे..!!
Loading views...
एक पति की कलम से
सुबह एक बोर्ड पढ़ा लिखा था पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो
मेरा तो सिर चकरा गया फिर दोबारा पढ़ा तो समझ आया लिखा था
“पन्नी छोड़ो झोला पकड़ो”
Loading views...