भंडारे का नाम सुनकर मेरे मुह में तो पानी आ जाता है
क्योकि….👇🏻

.

.

.

.

मुफ्त में खाना हो जाता है और चप्पल भी नई हो जाती है…!!

Loading views...



दिपावली सरपर है‌ और अभी तक न्यूज चैनलवालो
ने नकली मावा पकड़ने की खबर नही दिखाई 😏
जरा भी हमारे स्वास्थ का ख्याल नही है इनको

Loading views...

जिस बेटे को उठाने में माँ, को पुरे डेढ़ दो धंटे लगते है,
वो अपनी बाबू को कहता है,

“बेबी तुम्हारे ख्वाब मुझे सोने नहीं देते”

😝😝😜😜😂😂

Loading views...

अगर कोई लड़की तुम्हे रिजेक्ट कर दे 😕

तो शहर में कोई ऊंचा सा टॉवर ढूंढो और….😉

.

.

.

.

फिर उस पर चढ़ जाओ और सोचो
शहर कितना बड़ा है कोई दूसरी मिल जाएगी….!!

😝😜😜😂😂

Loading views...


RBI का सभी बैंकों को निर्देश।

पासबुक के आखिरी पन्ने पर प्रिंट करवाएं गीता-सार

“तुम क्या ले के आये थे, क्या ले के जाओगे”
“क्यों रोते हो, तुम्हारा क्या था जो खो गया”
“जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं दिया”
“जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था। परसों किसी और का हो जाएगा”

Loading views...

वो एक बात पूछनी थी…???

की 3 इडियट्स वाले राजू रस्तोगी की बहन
कम्मो की शादी हो गई क्या ????

Loading views...


जनरल डिब्बे की अपर बर्थ पर बैठे आदमी को हमेशा यही टेंशन लगी रहती है कि

कहीं साला कोई

उसकी चप्पल पहन कर ना चला जाये

Loading views...


बचपन में रिश्तेदारों से इसलिए भी दूर रहता था…

कहीं ये ना पुछ लें की पहाड़े कितने तक आते हैं…🤭

Loading views...

लड़कियों को अपनी मंजिल तक पहुँचने से
कोई नही रोक सकता …

बस रास्ते में कोई गोलगप्पे वाला नही होना चाहिए …
😛😁😁😛

Loading views...

सुबह -सुबह मुझ मासूम को जगा के ये पूछा जाता है टाइम देखो क्या हुआ है?
.
.
.
.
.
.
.
.
भला टाइम तो खुद भी देख सकते है ना ?
😝😝🤔😇😇

Loading views...


मम्मी : तुम्हारे लिए लड़का देखने जा रही हूं
उससे कुछ कहना है?












लड़की : उससे बोल देना की बेड के
नज़दीक वाला चार्जिंग पॉइंट मेरा रहेगा

Loading views...


ठोकर खाकर गुणगुणाना ही ज़िन्दगी है,

गम पी कर मुस्कुराना ही ज़िन्दगी है,

लड़की अगर धोका दे दे तो

सब कुछ भूल कर,

दूसरी को पटाना ही ज़िन्दगी है…

😜😜😝😝😉😆

Loading views...

अगर किसी काम में मन ना लगे तो जरूरी नही
तुम्हारा इंटरेस्ट दूसरे काम में हो…

.

.

.

.

हो सकता है तुम निहायती कामचोर, निठल्ले
और बेशर्म हो……!!!!

Loading views...


कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए कहाँ मिलते हैं

जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है

एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंक कर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था

Loading views...

यह मेसेज केवल वयस्क (18+)
व्यक्ति ही पढ़े
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
..
.
.
.
.
.
मतदान जरूर करें
यह आपका अधिकार भी है
और कर्तव्य भी. 👍👍🙏🙏

Loading views...

एक महिला एक साधु के पास गई और बोली

महाराज! आपने प्रवचन में कहा था,अहंकार ही सबसे बड़ा पाप है।

पर जब मैं आईना देखती हूँ,
तो सोचती हूँ मैं कितनी सुंदर हूँ
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है,
मैं क्या करूँ?

साधु ने कहा

बेटी…यह अहंकार नहीं,
गलतफहमी है

और गलतफहमी कोई पाप नहीं

Loading views...