ना चंपा ना पारो आपना तो एक ही ऊसूल है
हर लडकी पे लाईन मारो…

Loading views...



ye dil bhi kiya ajeeb cheez hai…
wahan hi jhukta hai jahan qadar nahi hoti

Loading views...

लब ये कहते हैं कि चलो अब मुस्कुराया जाये,
सोचती हैं आखे, दिल से दगा कैसे किया जाये?

Loading views...

इतनी बेरुखी ना करो कुछ तो रहम करो,

तुम पर मरते हैँ तो क्या मार ही डालोगे…

Loading views...


तुम तो मुझे रुलाकर दूर चले गये..
मै किससे पूछूँ मेरी खता क्या है..

Loading views...

न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,

के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी…

Loading views...


बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसें,
गर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा…

Loading views...


हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे !

Loading views...

तलब करे तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें देदू,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब मांगते हैं.

Loading views...

नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से
ऐ खुदा… तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है

Loading views...


बेकसूर कोई नहीं इस ज़माने मे,
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते.

Loading views...


तू याद रख, या ना रख…
तू याद है, ये याद रख…

Loading views...

मुझे इस बात का गम नहीँ कि बदल गया ज़माना।
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो कहीँ तुम ना बदल जाना।

Loading views...


इतनी मतलबी हो गई हैं आँखें मेरी,
कि तेरे दीदार के बिना दुनिया अच्छी नहीं लगती..!!!

Loading views...

तेरी मुहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए वरना,

हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिए भी दुआ नहीं करते…

Loading views...

Ek Lamhey Mei’n Simat Aya Sadiyon Ka Safar,
Zindagi Tez, Boht Tez Chali Ho Jaisey ..

Loading views...