फ्रिज में रखी पानी की बोतल सी हो गयी है ज़िन्दगी
रोज सुबह भरो, रोज रात को खाली हो जाती है !

Loading views...



कुछ लड़कियां बहुत प्यारी होती हैं,
उसमें भी चश्मिश औऱ मुस्कुराती हुई , गजब ढा देंती हैं

Loading views...

हर मायूस को हँसाने का कारोबार है अपना
.
.
.
.
.
.
.
दिलों का दर्द खरीद लेते है बस यही रोजगार है अपना

Loading views...

ज़हार ए इश्क करूँ या पूछ लूं तबियत उनकी,,,,
.
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनके inbox में घुसने का…!!!

Loading views...


*यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते*
*किसी को अपना कैसे मानेंगे…

Loading views...

भूले हैं रफ्ता-रफ्ता उन्हें मुद्दतों में हम,
किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए.

Loading views...


ज़िंदगी एक सेल्फ़ी जैसी होनी चाहिये,
जो कभी कभी Clear ना दिखे, लेकिन Smile हमेशा देती रहे,,

Loading views...


वक्त बहुत कीमती होता है, इसलिए अपना नहीं दूसरों का बरबाद करें

Loading views...

दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तडपाओगे,
एक कान के नीचे लगा दूंगा तो पल में सुधर जाओगे !!

Loading views...

गिला भी तुझ से बहुत है, मगर मोहब्बत भी,
वो बात अपनी जगह है, ये बात अपनी जगह

Loading views...


सुंदरता मन की रखो,
फेसवाश से सिर्फ मुँह चमकता है दिल नहीं !!

Loading views...


*खामोशी से बनाते रहो पहचान अपनी..*

*हवाएँ ख़ुद गुनगुनाएगी नाम तुम्हारा..!!*

Loading views...


ये काजल, ये खुली-खुली जुल्फें ,
तुम यूँ ही जान माँग लेती इतना इंतजाम क्यूँ किया

Loading views...

वो आईने को भी हैरत में डाल देता है ….
किसी किसी को खुदा ये कमाल देता है

Loading views...

एक तरफ आँखें है जिनमें नीदें भरी है…

दूजी पलकें है जो इंतजार की जिद पे अडी है

Loading views...