उनसे मिलने को जो सोचों अब वो ज़माना नहीं,
घर भी कैसे जाऊं अब तो कोई बहाना नहीं,
मुझे याद रखना कहीं तुम भुला न देना,
माना के बरसों से तेरी गली में आना-जाना नहीं।

Loading views...



कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है.. तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं..!!

Loading views...

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!

Loading views...

दिल से ज्यादा महफूज कोई जगह नहीं दुनिया में …. मगर सबसे ज्यादा लोग लापता यहीं से होते हैं

Loading views...


अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी…!
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे…!!

Loading views...

तुम गए तो फिर कभी सवेरा ही नही हुआ..
कमबख्त रात ही होती रही हर रात के बाद.

Loading views...


मुझे बहुत प्यारी है,तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी…❤
‘;चाहे वो दिल का दर्द हो,
या…..आँखों का पानी……

Loading views...


लौट आता मै वापस तेरे पास…☺
मगर क्या फायदा…??😔
ना तेरे दिल में मेरे लिए मोहब्बत रही,😏
ना तुझे मेरी मोहब्बत की ज़रूरत रही..!!

Loading views...

क्यु नाराज होते हो ,
मेरी इन नादान हरकतों से.
कुछ दिन की जिंदगी है ,
फिर चले जायेंगे ,
तेरी इस दुनिया से..

Loading views...

अगर ये चाहा होता की तू मुझे ही मिले तो शायद ये खुदगर्जी होती……
हमने इसीलिए सिर्फ ये चाहा की तू उसे मिले जिसे तू अपने दिलोजान से चाहे………
हमारा क्या है…….हम तो तुम्हे देखकर ही बहुत खुश है…….
लेकिन आंको में पानी ही पानी है ओर दिल में थोडा दर्द तो थोडा सुकून है……….
😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢

Loading views...


ये रिश्ते भी अजीब होते है बिना विश्वास के शुरू नही
होते.
और बिना धोखे के खत्म नही होते!

Loading views...


बड़ी मुस्किल से बनाया था अपने आपको काबिल उसके,
उसने ये कहकर बिखेर दिया….
की तुमसे मोह्बत तो है पर पाने की चाहत नही हैं।

Loading views...

अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसी को हम न मिले, कोई हमें ना मिला।

Loading views...


ज़िन्दगी आखिरकार रुला ही देती है…
जनाब …..
फिर चाहे हम माँ बाप के कितने ही लाड़ले क्यूं ना हो…

Loading views...

जो कह दिया वो…..अल्फ़ाज थे,
जो कह ना सके वो… जज्बात थे ।
जो कहते कहते ना कह पाये वो…
अहसास थे ।

Loading views...

उन्हीं लोगो की कहानियां अधूरी हुआ करती है ,
अक्सर जिनकी मोहबत सच्ची हुआ करती है…

Loading views...