सुनो……!! 🙁
रोते रोते सोना और जाग कर रोना…!
मेरी किस्मत में शायद बस यही लीखा है
Loading views...
सुनो……!! 🙁
रोते रोते सोना और जाग कर रोना…!
मेरी किस्मत में शायद बस यही लीखा है
Loading views...
मोहब्बत में हमेशा बाद्शाह समझा मेने…….
लेकिन अहसास तो तब हुआ……
जब किसी को मांगा फ़किरो कि तरह…..
Loading views...
हसरत थी सच्चा प्यार पाने की,
मगर चल पडी आँधियां जमाने की,
मेरा गम कोई ना समझ पाया,
क्युँकी मेरी आदत थी सबको हसाने की..
Loading views...
जब इल्ज़ाम लगा ही चुके हो जनाब,
तो अब हमारा हाल ना पूछो,
अगर हम बेगुनाह निकले,
तो अपने आप को माफ़ नहीं कर पाओगे
Loading views...
पता नही क्यो मेरे #रोने से उसे कोई फर्क नही पड़ता
जो कभी मेरी खामोशी पर रो #जाया करती थी
Loading views...
हर शख्स परेशान है इस शहर में
बस फर्क इतना है..
कि कुछ लोग मुस्कराने की हिम्मत
रखते हैं..!!
Loading views...
गलत वे नहीं थे …*
*जिन्होंने धोखा दिया,*
*गलत मैं ही था ,*
*जिसने मौका दिया !!*
Loading views...
कभी किसी से प्यार मत करना दोस्तों,
हो जाये तो इंकार मत करना,
चल सको तो चलना उस राह पर,
वरना किसी की ज़िन्दगी ख़राब मत करना।
Loading views...
आज गुजर रहा था तेरी गली से,
सोचा उन खिडकियों को सलाम कर लूँ जो कभी मुझे देखकर खुला करती थी !!
Loading views...
टूटता hua तारा “Sabki” ख्वाहिश
“पुरी” karta hai…
क्योंकी “Usse” टूटने
वालो ka
दर्द”मालूम” rehta hai
Loading views...
दोस्तों
किसीने पूछा #मुझसे कि इतने उदास क्यों रहते हो,
मैंने कहा किसीके साथ #मुस्कुराने का कर्ज चुका रहा हूँ मै
Loading views...
जो ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं बनते
वो शायरी बन कर रह जाते हैं
जो एहसास मुक्कमल नहीं होते
वो पलकों में ख्वाब सजाते है
Loading views...
माना की आज हम अकेले रह गए….!!
जुदाई के आँशु आंखों से बह गए….!!
रोते हुए को कौन चुप करा सकता है….!!
जो चुप कराते थे वही रोने को कह गए….!!
Loading views...
सच मे इंसान टूट जाता हूं
जब किसी को हम #बहुत प्यार करे
बदले में धोखा मिले तो
Loading views...
मेरी मौत की खबर देना उन्हे मगर इन
अल्फ़ाज में…
तुम्हारे लिये रोया और चुपचाप सो गया
Loading views...
एक बात कहूँ
ये जो बोलते है ना हमे कोई फरक नही
पड़ता
वो अंदर से बहुत टूटे हुए होते है
Loading views...