हर रोज बहक जाते हैं मेरे कदम,
तेरे पास आने के लिये…
ना जाने कितने फासले तय करने अभी बाकी है
तुमको पाने के लिये..

Loading views...



ज़हर से ज्यादा खतरनाक है ये मोहब्बत….
जरा सा कोई चख ले मर – मर के जीता है।

Loading views...

बनावटी लोगो से सावधान :
पहले तो रो -रो कर आपके दर्द पूछेंगे
फिर हँस -हँस कर लोगों को बताएंगे।

Loading views...

बेवज़ह बिछड तो गये हो..
बस इतना बता दो…
कि.. सुकून मिला या नहीं…

Loading views...


।कौन कहता हैं साहब,, की नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही।।_*
*_।।साहब,, बस एक चोट की दरकार हैं।।_*
*_।।अगर ऊँगली पे लगी,, तो सिग्नेचर बदल जाएगा।।_*
*_।।और दिल पे लगी,, तो नेचर बदल जाएगा।।_

Loading views...

बिखरे हुए खुद को समेटने के लिए अकेलेपन में,
जो एक मात्र साथी होता है वह सिर्फ और सिर्फ तेरी यादें है !!

Loading views...


घर बना कर मेरे दिल में वो चली गई है,
ना खुद रहती है और ना किसी और को बसने देती है !!

Loading views...


दिलासा देते है लोग की यूँ हर वक्त रोया न करो,
मैं कैसे बताऊँ की कुछ दर्द सहने के काबिल नहीं होते !!

Loading views...

महसूस कर रहें हैं तेरी लापरवाहियाँ कुछ दिनों से…
याद रखना अगर हम बदल गये तो,
मनाना तेरे बस की बात ना होगी !!

Loading views...

जीते जी एक ख्वाब नजर में रह गया,
प्यार किया
जिससे वो हमसे बेखबर रह गया.

Loading views...


निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला की
हर वह
शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है

Loading views...


बात तो सिर्फ जज़्बातों की है,
वरना…
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती..!!

Loading views...

आंसू निकल पडे ख्वाब मे
उसको दूर जाते देखकर..!!
आँख खुली तो एहसास हुआ
इश्क सोते हुए भी रुलाता है..!!

Loading views...


मुद्दत बाद जब उसने मेरी
खामोश आँखें देखी तो
ये कहकर फिर रुला गया कि
लगता है अब सम्भल गए हो..

Loading views...

कसूर उनका नहीं हमारा ही है….
हमारी चाहत ही इतनी थी कि
उनको गुरूर आ गया।

Loading views...

शायद कुछ दिन और लगेंगे, ज़ख़्मे-दिल के भरने में,
जो अक्सर याद आते थे वो कभी-कभी याद आते हैं।

Loading views...