दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते!
गम के आंसू न बहते तो और क्या करते!
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ!
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!

Loading views...



हमारी कहानी क्यों लिखे
जिसके लिखनी थी वो तो पराये हुवे
good morning friends

Loading views...

एक दिन तुम्हे
महसूस होगा….
मेरे होना किया था
मेरे न होना किया है….

Loading views...

~ मैने ही तो मांगी थी, उसके लिए
खुशी की दुआ
मेरे बगैर अब वो खुश है,
तो फिर जलन कैसी .. ^

Loading views...


ट्रेन गुजर रही थी स्टेशन पर..
तुम्हारी यादआई.
मालूम नहीं क्यूँ.
तुम्हें वो गाना याद है..
जो मैं अक्सर तुम्हें देख कर गुनगुनाया करता था.
तुझे ना देखूं तो चैन, मुझे आता नही है..
एक ऐसा भी दौर गुजरा है.
वाकई कैसे भूलना मुमकिन है.
याद है, तुम्हारे शहर में जब बारिश होती थी,
तो तुम मुझे बताती थी.
तुम्हारा शहर भीगा होगा वैसे फिर कभी या शायद नहीं.
मेरे बाद तुम्हारा शहर भी खाली हो गया होगा ना,
पता नहीं.
Fb से दूर हो, अच्छा कर रहे हो.
सच के लोग होते हैं असल ज़िंदगी में,
यहाँ तो सब काल्पनिक है.
अब भी तुम रहते हो मेरी बातों,
मेरे ख़यालों, मेरी कविताओं में कहीं.
पर ना जाने क्यूँ अब तुम मिलते ही नहीं.
कभी सोचता हुँ की फिल्म बनाऊँगा तो मेरे डायलॉग कोई नहीं लिख पाएगा तुम्हारे सिवा.
क्यूंकी तुम मेरे किरदारों को समझोगे,
जैसे मुझे समझते आए हो अभी तक.
अब तो ना जाने तुम कौनसी दुनिया में रहते हो
और मोहब्बत किसका नाम है.
तुम्हारे मेरे बीच में क्या है ये भी मालूम नहीं..
तुम कभी थे नहीं तो क्या है जिसकी कमी महसूस होती है.
तुम्हारी बातें सोच – सोच कर अब भी क्यूँ मुस्कुराता रहता हूँ.
किसी से रुठजाते हो,
तो अब किसे बताते हो.
मेरे जैसे कोई और ढूँढ लिया है क्या?
क्या हम तुम मिलेंगे
फिर कभी या फिर ट्रेन की पटरी की तरह साथ होकर भी अलग रहेंगे हमेशा…
तुम ही तो कहते थे ना कि हमारी मंज़िलें एक हैं
तो फिर रास्ते अलग – अलग क्यूँ हो गये…???

Loading views...

जो ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं बनते
वो शायरी बन कर रह जाते हैं
जो एहसास मुक्कमल नहीं होते
वो पलकों में ख्वाब सजाते है

Loading views...


इश्क करने चला है तो कुछ अदब भी सीख लेना,
ए दोस्त
इसमें हँसते साथ है पर रोना अकेले ही पड़ता है.

Loading views...


~Wafaon Se Mukar Jana Hamein Aya Nahi Ab Tak
Jo Waqif Na Hon Chahat Se Hum Un Se Zidd Nahi Karte..^

Loading views...

*मेरी ख़ूबीयो पर तो……*
यहाँ सब *खामोश* रहते हैं ..
चर्चा मेरे *बुराई* पे हो तो……..
*गूँगे* भी *बोल* पड़ते हैं …

Loading views...

-Har Ek Ne Rakha Mujhe Zaroorat Ki Mayar Par
Lekiin
Chorrh Woh Bhi Geya Jeeta Tha Jisey Saanson Ko Haar Kar .. ‘

Loading views...


इन आँखों से तेरा अक्स मिटाने की कोशिश हर बार हुई,
इस दिल में तुझे भूल जाने की साजिश हर बार हुई….
मुहब्बत है ये मगर जो मिटाए नहीं मिटती……….
एक तुझे खोकर भी तुझे पाने की ख्वाहिश हर बार हुई!

Loading views...


गलत सुना था कि,
इश्क आँखों से होता है.
दिल तो वो भी ले जाते है,
जो पलकें तक नही उठाते

Loading views...

पगली तू बात करने का मौका तो दे ..
कसम से कहता हु….
रूला देंगे तुझे तेरे ही सितम गिनाते गिनाते

Loading views...


लोगा..न..हँसाता..हँसाता..मैं..खुद..हसना..भूल..गया,
याद..करता..करता..दूसरा..न..मैं..खुद..न..ऐ..भूल..गया!

अपनी..ज़िन्दगी..का..हिस्सा..बनाते..बनाते..लोगा..न
खुद..न..ऐ..यो..पागल..जोकर..मौत..के..हवाले..कर..गया!!

Loading views...

~Kisi Ne Mujhse Poocha Badlna Kiise Kehte Haii ..
Soch Meiin Parh Gayii Hoon Misaal Kiski Doon,
‘Mausam’ Kii Yaah ‘Terii’ .. ^

Loading views...