मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है,
ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है,
मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना,
तेरे दर्द का अब ये असर आख़िरी है।

Loading views...



वो बात क्या करू जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करू जिसमे असर ही न हो.
कैसे कह दू आप को लग जाए मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो.

Loading views...

नसीब नसीब की बात होती है,
खुशियों की भी कभी शाम होती है.
मुश्किलें यूं ही ख़तम नहीं हो जाती है,
इसके पीछे भी किसी की फरियाद होती है

Loading views...

गम में मोहब्बत को भुला ना देना,
मेरे प्यार को युं मिटा ना देना.
दीवानों से भी ज्यादा करता हूँ मोहब्बत,
गैर कह के मुझे ठुकरा ना देना.

Loading views...


उसने हमसे पुछा…रह लोगे मेरे बिना..
साँस रुक गयी….
और उन्हें लगा कि….हम सोच रहें हैं..!!

Loading views...

मुदत बाद मिले, तो मेरा नाम पूंछ लिया उसने ,,
बिछड़ते वक़्त जिसने कहा था,
की तुम याद बहुत आओगे…!!

Loading views...


aaj usne pucha yad aai thi meri itne time me
ab usko kaise batau jisko bhule hi nai
uski yad kaise aaegi

Loading views...


*मेरी ख़ूबीयो पर तो……*
यहाँ सब *खामोश* रहते हैं ..
चर्चा मेरे *बुराई* पे हो तो……..
*गूँगे* भी *बोल* पड़ते हैं …

Loading views...

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया

Loading views...

सिगरेट पर लिख कर नाम तेरा
गम धुएँ में उड़ा रहा हूँ
खुद भी जल रहा हूँ…
और तुझे भी जला रहा हूँ .

Loading views...


एक दिन तुम्हे
महसूस होगा….
मेरे होना किया था
मेरे न होना किया है….

Loading views...


इश्क करना है किसी
से तो बेहद किजिये,
हदे तो सरहदों की
होती है दिलों की नहीं

Loading views...

फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना….
तुम भी मेरे अपने हो…
या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं ??

Loading views...


” मैं ” पसंद तो बहुत हूँ सबको,
पर……😆
जब उनको मेरी ज़रुरत होती हैं
तब..!!😃
#cute

Loading views...

जिदंगी में वैसे ही मुश्किले कम नहीं है
और अब एक और परेशानी आ गई है,
समझ में ही नहीं आ रहा कि अमीर बनू ,
गरीब बनू या फिर फ़क़ीर..!

Loading views...

माना के तेरे दर पर हम खुद चल के आये है,,,
ए-इश्क़
दर्द,
दर्द…
और बस दर्द ये कहाँ की मेहमान-नवाज़ी है…!!

Loading views...