खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है…
Loading views...
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है…
Loading views...
सूखे होठों से ही होती हैं
मीठी बातें,
प्यास जब बुझ जाये
तो लहजे बदल जाते है..!!
Loading views...
रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने, मगर;
इश्क में पागल थे आँसू, ख़ुदकुशी करते चले गए….!!
Loading views...
ऐ मेरा जनाज़ा उठाने वालो,
देखना कोई बेवफा पास न हो👧
अगर हो तो उस से कहना,
आज तो खुशी का मौका है,
उदास न हो! 😉
Loading views...
Kisi aur ke baho mein rahakar
Wo humse wafa ki bate karte hai
Ye kaisi chahat hai yaro,
Wo bewafa hai jankar bhi,
hum unhi se pyar karte hai.
Loading views...
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।
Loading views...
वो रोए तो बहुत.. पर मुहं मोड़कर रोए..
कोई तो मजबूरी होगी.. जो दिल तोड़कर रोए..
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकडे़..
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए..
Loading views...
बिन तेरे जीने में आज मलाल आया,
जाने क्यों आज इतना तेरा ख्याल आया,,
सूख गया था मेरी आँखों का पानी अरसो पहले,
आज क्यों फिर उस पानी में उछाल आया।।
Loading views...
वो आते है मेरे सामने,
तो अश्क भी निकल आते है सिसकियाँ लेकर,,
फिर लगता है मुझसे ज्यादा,
मेरे अश्कों को प्यार है उनसे।।
Loading views...
काश मेरी ज़िन्दगी का अंत कुछ इस तरह हो…
की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो वो जब जब सोये ज़मीन पर…
मेरे सीने से लगा उसका सर हो..
Loading views...
आज नही तो कल ये एहसास हो ही
जायेगा…!!..
कि “नसीब वालो” को ही मिलते है फिकर
करने वाले”
Loading views...
जिसमें तू नहीं वो तमन्ना अधूरी है
तू जो मिल जाएं तो जिंदगी पूरी है
तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां
बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है
Loading views...
जिसे चाहा काश वो हमारा होता,
मेरी खुवाहिशों का भी कोई किनारा होता,
ये सोच कर मैंने उस को रोका नहीं,
दूर ही क्यों जाता अगर वो हमारा होता..!!
Loading views...
Beete pal wapas la nahi sakte,
Sukhe phool wapas khila nahi sakte,
Kabhi kabhi lagta hai aap hamein bhul gaye,
par dil kehta hai k aap hamein bhula nahi sakte.
Loading views...
इन आँखों से तेरा अक्स मिटाने की कोशिश हर बार हुई,
इस दिल में तुझे भूल जाने की साजिश हर बार हुई….
मुहब्बत है ये मगर जो मिटाए नहीं मिटती……….
एक तुझे खोकर भी तुझे पाने की ख्वाहिश हर बार हुई!
Loading views...
एक बीज “मोहब्बत “का क्या बो दिया…!!!
.
.
सारी फसल” दर्द “की काटनी पडी…!!!
Loading views...