लड़का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगाता था।
सारा दिन फेसबुक पर लगा रहता था।

एग्जाम में कम नंबर आने पर पापा ने उसे मारा।
लड़का रोने लगा, तो पापा बोले: सॉरी, चुप हो जा! अब से अच्छे से पढ़ना।

लड़के ने पापा को एक कागज दिया और उसे मुट्ठूी में भींचने के लिए बोला।
पापा ने कागज लिया और मुट्ठी में भींचा।

लड़के ने कागज को सीधा किया और पापा को दिखा कर बोला: अब इसे सॉरी बोलिए और देखिए इसकी सिलवटें जाती हैं या नहीं!
पापा ने स्कूटर की चाबी देते हुए कहा: मेरा स्कूटर स्टार्ट कर।

लड़के ने 1 किक मारी, पर स्कूटर स्टार्ट नहीं हुआ।
पापा ने आकर जोर से 4 किक मारीं, स्कूटर स्टार्ट हो गया।

पापा ने लड़के से पूछा: स्कूटर स्टार्ट कैसे हुआ? जोर से 4 किक मारने से न?
लड़का: हां।
पापा: तू भी इस स्कूटर की तरह है… और आइंदा तेरा फेसबुकिया ज्ञान मुझे मत देना!

Loading views...



एक *लड़की* ने फेसबुक पर स्टेटस डाला,
.
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया’
.
.
इस पर आए लड़कों के कमेंट्स –
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~
लड़का 1 : ओह माई गॉड! तुम ठीक
तो हो ना, सनशाइन?
~
लड़का 2 : मैं उस कमीने मच्छर का खून पी
जाऊंगा।
.
लड़का 3 : ऐसे मच्छरों को तो पैदा होने का हक
ही नहीं होना चाहिए।
.
लड़का 4 : तुम मुझे उसका पता बताओ, मैं
देखता हूं उसे..
लड़का 5 : प्लीज बेबी, अपना ख्याल
रखा करो..
.
लड़का 6 : मैं अभी आता हूं घर, प्लीज
हॉस्पिटल चलो… इंफेक्शन हो सकता है।
लड़का 7 : वो मच्छर पैदा होते
ही क्यों नहीं मर गया
.
.
अब लड़के ने यही स्टेटस फेसबुक पर डाला,
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~~~~~~~~~
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया।’
.
इस पर आए कमेंट्स…
लड़का 1 : क्यों बे, नाली के पास
सो रहा था क्या?
.
लड़का 2 : साले तू भी उसको काट लेता, हिसाब
बराबर?
.
लड़का 3 : रजाई ओढ़कर सोया कर बेवकूफ
आदमी
लड़का 4 : फटी मच्छरदानी में
सोएगा तो यही होगा।
.
लडका ५ : कछुआ छाप जलाया कर
भीखारी
अकेले मत हंसो …..
फारवार्ड करके औरों को भी हंसाओ…

Loading views...

देर रात गए पति-पत्नी एक पार्टी से लौट रहे थे, रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी..
और तलाशी लेने लगे
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक
करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की
ओर इशारा करते हुए पति से
पूछा –
“ये मोहतरमा कौन हैं ?
पति – “मेरी पत्नी है …”
इंस्पेक्टर – “कोई सबूत है
आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है …?”
पति पहले तो दो मिनट के लिए सोच में पड़ गया, फिर गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को
एक ओर ले जाकर धीरे से बोला–
“सर, अगर किसी भी तरह आप ये सिद्ध कर दें कि ये औरत मेरी पत्नी नहीं हैं तो मै अपना करोल बाग वाला बंगला आपके नाम कर दूंगा !!

Loading views...

पिता(गुस्से से)😡: कल रात तुम कार लेकर कहा गए थे?
बेटा: कुछ दोस्तों के साथ घूमने गया था।।।
पिता:ठीक है! लेकीन अगली बार अपने दोस्तों से कहना की कार में अपनी लिपस्टिक भूल न जाए।।

Loading views...


Beta….पापा मेरा जन्म कैसे हुआ,,,,🤔

Papa…यह बहुत लंबी कहानी है….🙈🙊🙊

Beta….फिर भी शोर्ट में बताइए ना,,,🧐

.
.
.
पापा……बेटा ठंड के दिन थे…..और सारे मेडिकल स्टोर बंद थे..

Loading views...

एक औरत का पति रोज ऑफिस से लेट आता था,

वो एक दिन अपनी नौकरानी से बोली-

औरत – मुझे लगता है, तेरे मालिक का ऑफिस
में किसी और से चक्कर है,

नौकरानी – नहीं , ऐसा नहीं हो सकता,

औरत – क्यों ?

नौकरानी –
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मेरे मालिक मुझे धोखा नहीं दे सकते
मालकिन बेहोश

Loading views...


संता के सिर पर चोट लग गयी तो वो डॉक्टर के पास पट्टी बंधवाने गया। डॉक्टर ने सिर पर पट्टी बांध दी और पूछा कि चोट कैसे लगी?

संता: छोड़ो डॉक्टर साहब लंबी कहानी है।

डॉक्टर: मैं फिर भी सुनना चाहता हूँ।

संता: बात यह है कि पिछले हफ्ते पत्नी मायके गई हुई थी। मैं भी हवा बदलने रविवार को होटल में जा टिका। मेरे बगल के कमरे में एक खूबसूरत औरत थी। रात ग्यारह बजे उसने दरवाजा खटखटाया और माफी मांगते हुए कहा कि उसे ठंड लग रही है अगर मैं कुछ मदद कर सकूं तो वह आभारी रहेगी। मैंने एक कम्बल दे दिया। थोड़ी देर बाद वह फिर आ गई और वही शिकायत करने लगी। मैंने उसे अपना ओवरकोट दे दिया।

आज जब मैं हथौड़ी से कील ठोंक रहा था तो अचानक मुझे समझ में आया कि उस दिन वह क्या चाह रही थी और बस, मैंने हथौड़ी अपने सिर पर दे मारी।

Loading views...


अब तो राहुल गाँधी ने भी परफॉर्म करना शुरू कर दिया
ये KL राहुल कब सुधरेगा 😄

Loading views...

बापू अपने कुँवारे बेटे से – बेटा बाहर देखी गली मे ढो़ल किसके बज रहे हैं?


कुंवारा बेटा – जिसके माँ बाप समझदार हैं उनके बज रहे हैं।


150km/hr की स्पीड से उड़ती हुई चप्पल मिली ।

Loading views...

सोचने वाली बात है.
कि जब दिल मे हड्डी नही होती
तो
दिल कैसे टुट जाता है…

Loading views...


सोनू: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
मोनू: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
सोनू: वो क्यों?
मोनू: दुकान हथोड़े से खोली थी!

Loading views...


मेरी गर्लफ्रेंड मुझे इसलिए छोड़
कर चली गई क्योंकि मुझे ये नहीं
पता था कि 20-20 Cookies
और Krackjack दोनों बिस्किट
Parle बनाता है!

Loading views...

वैलेंटाइन नज़दीक आने से उन लड़कियो के भी भाव आसमान पर हैं
जिनको गली के कुत्ते भी पलट के नही देखते।

Loading views...


संता की टांगें नीली पड़ गईं.
डॉक्टर – “जहर है …. काटनी पड़ेंगीं !”
टांगें काटकर नकली लगा दी गईं. दो दिन बाद नकली टांगें भी नीली पड़ गईं.
डॉक्टर – “अब बीमारी समझ में आई….. जीन्स रंग छोड़ती है …. !”

Loading views...

*एक हाथ में मक्खन रखो*
*और*
*एक हाथ में चुना*
*जहा जिसकी जरूरत पड़े उसको लगाते जाओ*
*लाइफ में कभी दुखी नहीं होगे*

Loading views...

लगता है मोदी जी का ट्रिपल तलाक वाला मास्टरस्ट्रोक काम कर गया।
अब्दुल भाई ने कांग्रेस या महागठबंधन को वोट दिया होगा, मगर आबिदा भाभी, सलमा भाभी और सबीना भाभी ने पक्का कमल का बटन दबा दिया।

Loading views...