10 साल बाद, पत्नि की यह सोच बन गयी कि उन का बच्चा बडा अलग सा है !🤔
तो उसने बच्चे का DNA टेस्ट कराने की ठान ली।
Test में भी यह पाया गया कि बच्चा अपने पेरेंट्स से बिल्कुल जुदा है:😳
पत्नि : प्रिये मुझे आपसे एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात करनी है।😢
पति : क्या हो गया??
पत्नि : DNA टेस्ट के परिणाम के अनुसार यह बच्चा हमारा नही है।😢
पति : अरे! क्या तुम्हें याद नही कि जब हम हॉस्पिटल छोड़ रहे थे, तब हमने देखा था कि बच्चे ने सुसु कर दिया था और अपनी अंडरवियर खराब कर ली थी, ☺
तब तुम ने ही कहा था कि जाओ change कर के ले आओ में तब तक तुम्हारा इंतेज़ार करती हूं।☺
तब मैं अन्दर जाकर गंदे वाले को छोड़कर एक दम साफ सुथरा ले आया था।

Loading views...



मुकद्दर में रात की नींद नही..
तो क्या हुआ..

हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं…

दोपहर को सो जाते हैं.

Loading views...

वो लाईट जाने के बाद ,
. .
कैँडिल ले कर टायलेट जा
रहे थे.
.
कोई कम्बख्त फूँक मार के कह
गया-
.
हैपी बर्थ डे टू यु ।
.
अब बताओ ….!!!!!
.
इमरजेन्सी में भी मजाक..!!

Loading views...

इस बात को गांठ में बांध लें

गठीला शरीर
स्मार्ट व्यक्तिव
गोरा रंग
आदमी की लम्बाई
हैंडसम लुक

इन बातों से पत्नी को कोई मतलब नहीं होता,
क्योंकि

रितिक रोशन की पत्नी उसे छोड़ ग‌ई,
लेकिन
लालू की पत्नी उसके लिए पूजा-पाठ कर रही है।

Loading views...


1. एक मित्र का सात दिनों से स्टेटस है :-
”Driving”

मेरे ख्याल से वो अब तक अफ़ग़ानिस्तान तो पहुँच ही गया होगा 😛

2. एक मित्र का स्टेटस है :
”Urgent Calls Only”

मुझे लगता है वो पुलिस, एम्बुलेन्स या फायर ब्रिगेड में काम करता होगा ।😁

3. एक मित्र का छः महीने से स्टेटस है :-
“Sleeping”

मुझे शक है ये नम्बर ‘कुम्भकर्ण’ का तो नहीं ?😃

4. एक मित्र का एक लम्बे अर्से से स्टेटस है :-
“Happy”

लगता है ये बन्दा जन्नत में सेटल हो गया है ।😝

5. एक मित्र का हमेशा स्टेटस होता है :-
“Available”

कितना नल्ला है भाई, कोई काम धन्धा क्यों नहीं करता?😜

6. कई मित्रों का स्टेटस है :
“Hey there! I am using Whatsapp”

अमा मियाँ, WhatsApp यूज़ कर रहे हो तभी तो मेरी WhatsApp लिस्ट में हो 😎

7. और सबसे विचित्र :-
“Can’t talk, WhatsApp only”

ऐसे दोस्तों के लिए एक छोटी सी कहानी :–

एक लड़का लड़की पूरे पूरे दिन WhatsApp पर Chatting करते रहते थे ।
फिर उनकी शादी हो गयी।
आखिर वो रात आ ही गयी जिसका उन्हें इंतज़ार था…….
उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर बोला :–
” तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो… तुम्हे क्या गिफ्ट दूँ???”

लड़की शर्माती हुयी बोली:- “अदले हफ्ते दम्मू ततमील तले… ??”

हो गया
“Can’t talk, whatsApp only”

Loading views...

हवस का आलम तो देखिये हुजूर…
संतरे भी दबा दबाकर खरीदते हैं

Loading views...


एक कैदी (दूसरे कैदी से) – तुम यहां कैसे और क्यों आए?
दूसरा कैदी – सरकार से मेरी जिद चल रही थी।
पहले कैदी ने हैरान होकर पूछा- क्या मतलब?
दूसरे ने इतमीनान से जवाब दिया और कहा-
मैं सरकार की तरह नोट बनाता था।

Loading views...


Boy-Ro Q rhi ho..
Grl-Mere marks bahut kam aaye h.
Boy-Bata kitne aye h..
Grl-Sirf 90%
Boy-Khuda ka khof kar zalim itne me to 2 ladke pass ho jate 😀

Loading views...

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,😜😜
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,😜😜�
जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो !!

Loading views...

गोलू – अगर भगवान मुझे सौ रुपए देगा तो मैं पचास मंदिर में दे आऊंगा (थोड़ी दूर चलने के बाद उसे सड़ककर पर पड़े पचास रुपए मिले)
गोलू – वाह भगवान, मुझ पर इतना भी भरोसा नहीं, पचास पहले ही काट लिए…

Loading views...


लड़की – ‘अपनी शक्ल देखी है क्या’? ऐसे में उन लड़कों का दिल सबसे ज्यादा टूटता है, जो महीने में कई बार छिप-
छिप कर फेशियल करवाते हैं।

Loading views...


” ज्यादा वाह-वाह न करना यारों के
कहीं ज्यादा चढ न जाऊं….!
” जब जब चढा ,कुछ ऐसा गिरा हूँ कि डर
लगता है ऊंचाई से….!!

Loading views...

एक मारवाड़ी पिता अपनी बेटी के लिये लड़का देखने गया ।
उन्होंने ल़ड़के के पिता से पूछा –

“छोरो काई कर ह ?”
ल़ड़के का पिता – सीए ह।
उन्होंने पूछा – छोरा की बहन काई कर ह ?
लड़के का पिता – बा भी सीए ह ।
उन्होंने फिर पूछा – छोरा की माँ काइ कर ह?

लड़के का पिता – बा भी सीए है ।

उन्होंने फिर पूछा – अरे वाह ! सब सीए ह,
मतलब थे भी सीए ही होंगा?
लड़के का पिता – ना ना… मैं तो घाघरा चोली
कटींग करू हूँ… ये सब लोग सीए है

Loading views...


एक *फ़ौजी* और एक सरकारी *बाबू* के
काम करने के ढंग मे
क्या अंतर है ??

फ़ौजी …………….. *सर्जीकल !!*

बाबू …………… *सर जी कल !!!*

Loading views...

एक लडका 🍊टमाटर
से भरी टोकरी

साइकिल पर लेकर जा रहा। था
की

पत्थर से टकराने से टोकरी गिर गयी और

बहुत से 🍊टमाटर फुट गये।

भीड़ ईक्कठी हुई
और

सब चिल्लाने लगे,
देख कर चलो भाई,
कितनी गंदगी कर दी!!

तभी एक *पंडित* ने भीड़ से कहा,
अरे भाई
इतना चिल्ला रहे

लेकिन
गन्दगी तो फिर भी साफ़ हो जाएगी पर

ये सोचो इसका मालिक इसकी क्या हालत करेगा
इसकी पगार मे से पैसे काट लेगा,

इस बेचारे की कुछ मदद करो,
ये लो,
मेरी तरफ़ से 10 रू..

सभी ने सुहानुभुती दिखाते हुए 10-10 रू दिये,

लडका बहुत खुश हुआ
क्यूकि

मिली हुई रकम 🍊 टमाटर की कींमत से बहुत ज्यादा थी!!

सभी के चले जाने के बाद
एक व्यक्ति ने उस लडके से कहा,

अगर वो *पँडित* ना आता तो
तू
अपने मालिक को क्या जवाब देता??

लड़का. :—-
वो *पंडित* ही तो मेरा मालिक है
और
ये सड़े 🍅 टमाटर
*पंडित ने सब्जी मंडी से
दस हजार
की शर्त लगा कर ख़रीदे थे
कि
वो इसे फेंक के भी प्राफिट निकाल देगा …

Loading views...

राहुल:देखा मम्मी,मोदीजी ने मुसलमानों को लुभाने के लिए एक योजना शुरू कर दी

सोनिया: कौन सी योजना

राहुल: उस्मान योजना

सोनिया: हे भगवान तू सही में ढक्कन का ढक्कन ही रहेगा
वो उस्मान योजना नहीं है नासपीटे
‘आयुष्मान भारत योजना’ है ‘आयुष्मान

Loading views...