पप्पु दवाई की दूकान पर गया और दुकानदार से बोला..
.
भाई मदद चाहिए, करेगा के ?
दवाई वाला:-
हाँ हाँ क्यों नहीं…
पप्पु ने अपनी जेब से शीशी निकाली,
एक चम्मच भर कर दुकानदार को चटा दी…
और पूछा मीठी है क्या ?
.
.
दुकानदार :- नहीं तो ….
.
.
पप्पु – बस यही पता करना था।
डॉक्टर ने कहा था..
पेशाब टेस्ट करवाओ,
कहीं शुगर तो नहीं…!! ” – यही पता करना था

Loading views...



ठंड तो कुँवारो के चोंचले हैं…
शादीशुदा पुरुषों को भी ठंड लगने लगी तो बर्तन,
कपड़े और पोंछा कौन लगाएगा

Loading views...

नेता का बेटा: पापा मुझे भी राजनीति में आना है, मुझे कुछ टिप्स दो..
..
..
नेता: बेटा, राजनीति के तीन कठोर नियम होते हैं।
चलो पहला नियम समझाता हूं
..
..
यह कहकर नेताजी ने बेटे को छत पर भेज दिया
और खुद नीचे आकर खड़े हो गए…
नेताजी: छत से नीचे कूद जाओ
बेटा: पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जाएंगे।
..
..
नेताजी: बेझिजक कूद जा,
मैं हूं न, पकड़ लूंगा।
..
..
लड़के ने हिम्मत की और कूद गया
पर नेताजी नीचे से हट गए,
बेटा धड़ाम से ओंधे मुंह गिरा
..
..
बेटा: (कराहते हुए बोला)
आपने तो कहा था मुझे पकडेंगे फिर हट क्यों गए ?

..
नेताजी: ये है पहला सबक
“राजनीति में अपने बाप का भी भरोसा मत करो”!!

Loading views...

Ye Hai Aam Zindgi–
Yaar, Plz Kuch Sms To Bhej Diya Karo..
OR
Ye Mentos Zindgi–
Oye Bhikhari, Kanjoos, Makhi chus,
Balance Gaya Dabbeme,jaldi Msg bhej..

Loading views...


आदमी कितना भी व्यस्त रहता हो..मगर पास से जाती हुई खूबसूरत लड़की को देखने 👀के लिये वो टाइम निकाल ही लेता है…इसे बोलते है इंसानियत

Loading views...

टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
.
इस मुहावरे का क्या मतलब है ?
.
पप्पू – ख़ुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी
.
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
.
और ख़ुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
.
.
टीचर बेहोश

Loading views...


Wife: Subah Mere Chehre Pe Pani Kyo Dala,
Husband: Tere Baap Ne Kaha Tha
K Meri Beti PHOOL Ki Tarha Hai
Ise Murjane Mat Dena
😛 😉 😀

Loading views...


Pappu : I Love U..
Girl :Tumne Mujme Aisa Kya Dekha Ki Mujhe Propose Kar Diya
Papu: Sab Kuch Dekhne Ke Liye Hi Toh Propose Kiya Hai Pagli,,

Loading views...

बेइज़्ज़ती इसे कहते हैं! पप्पू एक रेस्तरां में गया। वहाँ काफी भीड़-भाड़ थी। तभी उसने देखा कि एक लड़की अकेली बैठी थी। उसके साथ वाली कुर्सी खाली थी। पप्पू ने उससे पूछा, “मिस, क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ?” वह लड़की जोर से चिल्लाई, “नहीं, मैं तुम्हारे साथ रात नहीं गुजार सकती।” वहाँ मौजूद सभी लोग पप्पू को घूर-घूर कर देखने लगे। पप्पू शर्म से पानी-पानी हो गया। जब वह वापस लौटने लगा तो उस लड़की ने उसका हाथ पकड़ा और धीरे से बोली, “सॉरी! दरअसल मैं Human Behavior पर रिसर्च कर रही हूँ और देखना चाहती थी कि इंसान शर्मिंदा होने के बाद कैसा महसूस करता है।” पप्पू फ़ौरन दो कदम पीछे हटा और जोर से चिल्लाया, “क्या? सिर्फ एक रात के दस हजार रुपये? कुछ तो कम करो।” लड़की हक्की-बक्की रह गई। सभी लोग उसकी ओर देख कर हँसने लगे। पप्पू ने धीरे से उससे कहा, “अब महसूस करो मिस, दिल खोलकर महसूस करो कि इंसान शर्मिंदा होने के बाद कैसा महसूस करता है।”

Loading views...

डिअर गर्ल्स,
.
.अगर विराट जैसा बॉय फ्रेंड चाहिए तो
.
.तुम्हारा चौखटा भी अनुष्का की बराबरी का होना चाहिए,
.
.क्या समझी?

Loading views...


Aaj Kal Ke Bache: –
Tution Teacher: – अबे गधे homework क्यों नहीं किया.?
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;:
;;
;;
Student: – तमीज से बात कर साले, Customer से कोई ऐसे
बात करता है

Loading views...


लड़की गोलपप्पे खाने गयी

लड़की–भैया आप गोलगप्पे खिला रहे हो,

जरा आप ये बताओ कि–

“शौच जाने के बाद हाथ अच्छी तरह से धोते हो या नहीं”

गोलगप्पे वाला–मैडम हमारा हाथ तो दिनभर

मिर्च और नमक में रहता है.

इसलिए शौच जाने के बाद धोयें या ना धोयें,

लेकिन शौच जाने से पहले हाथ 🤝 जरूर अच्छी तरह से धोता हूँ.

Loading views...

कुछ लड़के अपनी शादी में ऐसी शेरवानी पहनते है,

साले दूल्हे कम,
*जादूगर*

ज्यादा लगते है।

Loading views...


संता की बीबी रोमांटिक मूड में पूरे बेड पर बांहें फैलाकर लेट गई और अर्थ भरी मुस्कान बिखेरते हुए बोली – कुछ समझे ?
संता – हां समझ गया। तू आज पूरे बेड पर अकेली सोना चाहती है ……

Loading views...

एक डाक्टर की बीवी का अपेंडिक्स का आप्रेशन था
डाक्टर ने स्वयं ही आप्रेशन करने का फैसला किया
उसने दो लेडी डाक्टरों को सहयोग के लिये बुला लिया, साथ में दो नर्सें भी थीं
डाक्टर ने बेहोशी की दवा दी, लेकिन बीवी बेहोश नहीं हुई
फिर उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया,
फिर भी उसकी बीवी को कोई असर नहीं हुआ
तब डाक्टर ने तेज क्लोरोफॉर्म सुंघाने का फैसला किया
तो डाक्टर की बीवी बोली- तुम कुछ भी कर लो, जब तक तुम्हारे साथ ये चुडैलें रहैंगी, मैं बेहोश होने वाली नहीं

Loading views...

पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था…😔
पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली आज आप उदास क्यू है? 😪
पती :- आज तो दिन ही खराब है! 😐
सुबह तुमसे झगडा हो गया , रास्ते में कार ख़राब हो गयी…😣
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..😔
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..वो भी तुम पी गयी…

Loading views...