एक बादशाह था..

एक दिन मुखबिर ने बादशाह को बताया कि “सरकार बिलकुल आपकी शक्ल का एक धोबी आपके राज्य में रहता है “..

बादशाह ने आदेश दिया कि उससे दरबार में पेश किया जाये..

धोबी दरबार में हाज़िर होता है..

बादशाह धोबी को देखकर मुस्कुराया और पूछा :-
क्या पहले कभी तुम्हारी माँ इस दरबार में काम करती थी…??

धोबी :-
नहीं सरकार.. अब्बा हुज़ूर करते थे.

Loading views...



एक शराबी अपने दोस्त से – आज तब तक
पियेंगे
जब तक वो सामने वाले… 3 पेड़… 6 नहीं दिखने लगेगे
बार टेंडर – बस करो कमीनो
सामने एक ही पेड़ है… अब क्या जंगल बनाओगे..!!!

Loading views...

पंजाब रोडवेज की बस जा रही थी…!!!
कंडक्टर -: कहाँ जाना है…??
.
Kejriwal -: अमृतसर जाना है…!!
.
साथ में बैठे Modi ji ने Kejriwal को जोर
से थप्पड़ मारा
“तू श्री अमृतसर साहिब नही बोल
सकता क्या….???”
.
.
कंडक्टर (Sonia gandhi se) -: तुम्हें
कहाँ जाना है…..???
.
Sonia डर के मारे
“श्री चण्डीगढ़ साहिब जाना है….!!!”
.
Modi ji (थप्पड़ मार कर) -:
“क्या वहाँ तेरे बाप की शहीदी हुई
थी जो साहिब
लगा रहि है……????”
.
.
कंडक्टर Rahul gandhi se) -: तुम्हें
कहाँ जाना है…????”
.
Rahul gandhi -: ये लो पैसे और पूछ Modi से
लो……!!!!!
.
कंडक्टर (थप्पड़ मार कर) बोला -:
Modi के साथ “PM” क्या तेरा बाप लगाएगा….

Loading views...

लड़कियाँ जब गाड़ी चलाती है तो ये नही देखती की सड़क पर लोग पैदल 🚶 भी चल रहै है, और जब पैदल चलती है तो ये नही देखती की सड़क पर गाड़ियाँ 🚕 भी चल रही है

Loading views...


सास बहू को फटकारते हुए बोली-

“तुम अपना मुंह बंद रखो! यह तुम्हारा मायका नहीं,ससुराल है।यहाँ तुम्हारी नहीं,मेरी चलेगी।

“बहू प्यार से बोली-“सासु माँ!
मायका तो यहाँ आपका भी नहीं है,
आपकी भी ससुराल ही है।
फिर आपकी क्यों चलेगी?”

नहले पर दहला…

Loading views...

क बुढा बस में सीट पर
अकेला बेठा था।
तभी एक बुढ़िया आई और
उसके बगल में बेठ गयी।🎅
कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े से बोली –
अंकल जी कहां जा रहे हो।👉👳
तो बुढा चुप बैठा रहा।🤔
बुढ़िया फिर बोली- अंकल जी कहा जा रहे हो????

बुढ़िया फिर बोली- अंकल जी बताओ न बताओ न कहा जा रही हो

अब बुढ़े 🙄☹से चुप नही रहा गया और
बोला- बेटी तू बहुत सुन्दर है,
तेरे खातिर लड़का देखने जा रहा हूँ…

Loading views...


एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी
इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक को पीटने लगा ,

औरत –
“मार साले को, अपनी बीवी को घुमाते नहीं,
दुसरो की बीवी को घुमाने ले आते है।”

इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके पति को पीटने लगा…

औरत –
“मार साले को… ना खुद घुमाने ले जाता है और ना किसी और को घुमाने देता है”!

“जय महिला विभाग की

Loading views...


सास बहू से – आने दे बैटे को बैठकर समझाऊगी तेरी करतूत बहू- कोई फायदा नही सास क्यो बहू – तुम बेठकर समझाओगी ओर मे लेट कर मना लूगी.

Loading views...

“अपने किए पर पानी फेरना ” को इंग्लिस में क्या कहते हैं ।

संता – बहुत देर सोचने के बाद ………
+
+
+
+
+
+
Flush

Loading views...

1 Aadmi Teliscope Se Aasman Me Dekh Raha Tha.
1 Sardar Use Dhyan Se Dekh Raha Tha Tabhi 1 Tara Tuta.
Sardar:Wah Boss Kya Nishana Lagaaya.!

Loading views...


आज मुझे एक लड़की का message आया
बोली- Hi
How r u?😊
मैंने कहा- fine
फिर बोली- where are u from?
मैंने कहा – Bhopal 😊
फिर बोली- आप कितने पढ़े लिखे हो?
मैंने कहा- आपके जितना😜
वो बोली- मेरे जितना, क्या मतलब 😳
मैंने कहा- मै भी बस इतनी english
बोल कर सीधा हिंदी में शुरू हो जाता हूँ।

Loading views...


एक लड़का बहुत कमज़ोर था!🙄😖
जिस्मानी तौर पर बिलकुल हड्डियों का ढांचा।😓☠
..
.
वो बाज़ार से गुज़र रहा था 🚶🏻
.
.
.
तो एक बहुत ही अमीर और ख़ूबसूरत लड़की 👸🏻.
.
.
उसके पास अपनी क़ीमती कार में आकर रुकी 🚗
.
.
और उस को अपने साथ अपने घर चलने की पेशकश की।😟
.
.
बेचारा हैरान भी था 😲और ख़ुश भी के 😋
इतनी अमीर, इतनी ख़ूबसूरत है।..
काश के इससे मेरी शादी हो जाये तो मैं भी अमीर हो जाऊँ और ख़ूब ऐश करूँ।🤔
.
.
.
वो राज़ी हो गया और लड़की के साथ उसके घर चला गया।😎
.
.
उसका बंगला बहुत आलीशान था😍🏯।
बहुत सारे नौकर-चाकर भी थे।😷
.
.
लड़की ने उसे ले जा कर ड्राइंग रूम में बिठा दिया और इंतज़ार करने को कहा। 🙂
.
.
उस लड़के के तो दिल में लड्डू फ़ूट रहे थे।😍😍❤
.
.
.
कुछ देर के बाद वो लड़की अपने दो बच्चों के साथ आई और उनसे कहा…
.
.
. –
“देखो बच्चों, अगर बॉर्नवीटा नहीं पिओगे तो ऐसे ही हो जाओगे!”

Loading views...

पति: – अरे कहा जा रही हो तुम ?
पत्नी: – दिखता नही क्या ? नहाने जा रही हूं !
पति: – अरे!! पर मोबाईल लेकर ?
पत्नी: फिर बालटी भरने तक क्या करूँ ?????…
पति : : -O

Loading views...


चंपा ट्रेन से सफर कर रही होती है।

जब गंगा नदी के पूल पर से ट्रेन जाती है तो लोग उस में पैसे डालते है।

ये देख कर, चंपा अपना बैग खोलती है और और अपनी चेक बुक में से 1 चेक निकालती है।

उस चेक पर “श्री गंगा मैय्या ” “1 लाख रुपये” लिखकर “अकाउंट पेयी ” करके नदी में फेंक देती है !!!

*चंपा मोदी जी की फैन है।*

*कैशलेस मतलब कैशलेस।।।*

Loading views...

भिखारी जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूँ।
मैंने ‘रुपये कमाने के 100 तरीके’ नामक किताब लिखी है।
राहगीरः तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो ?
भिखारीः क्योंकि यह उस किताब में बताया गया सबसे आसान तरीका है!!

Loading views...

कौवे ने मटके से पूछा “तुम आग में तपा के बनाये जाते हो, फिर भी इतनी गर्मी में अपने अंदर पानी को कैसे ठंडा रख पाते हो?”⚱
मटके ने उत्तर दिया: वाष्पोत्सोर्जन, उष्माशोषी प्रक्रम है। इसके लिये ङेल्टा ∆H पोजिटिव होता है। मेरी सतह पर सूक्ष्म छिद्र होते हैं जिन पर उष्मागतिकी के नियमानुसार कूलिंग इफैक्ट जैनरेट होता है।
..
..


ये सुनने के बाद कौवे ने तय किया कि वो आज के बाद अपने काम से काम रखेगा।

Loading views...