अगर आपको किसी के साथ Breakup करने के लिए कोई कारण नहीं मिल रहा तो आप उसको अचानक लिखकर भेजीऐ

“I LOVE U TOO”

आपका Breakup 100% पक्का है!

Loading views...



आजकल सर्दियों में कोई दूल्हे के अलावा
शेरवानी पहन कर आए तो समझ
लेना की वो अपने पैसे वसूल कर रहा है…

Loading views...

एक महिला जिसे अपनी सहेलियों के साथ ताश खेलने की आदत थी अक्सर रात को बहुत देरी से घर आती और आकर अपने पति को जगा देती!

एक रात वह कुछ ज्यादा ही लेट हो गयी वह 11:30 बजे घर पहुंची!

उसने सोचा उसका पति सो रहा है इसलिए उसे बिना परेशान किये वह चुपचाप कमरे में आयी उसने पर्स को एक तरफ रखा अपने सारे कपड़े उतार कर नाईटी ढूंढने लगी तभी उसके पति की नींद खुल गयी वह बिस्तर से उठकर उसे देखने लगा ….ये क्या?

उसने हैरानी से कहा ….क्या तुम सब कुछ हार गयी!

Loading views...

“पत्नी – तुम उस औरत को इतना घूर क्यो रहे हो !

समझदार आदमी….👇🏻

.

.

.

मै सोच रहा हूँ कि ये “बनारसी साडी” तुम पर कितनी अच्छी लगती ना…!

Loading views...


आज बहुत पुराना मित्र मिला..

मैने पूछा तुझे याद हैं अपनी दोस्ती को कितना समय हो गया…..

बोला इतना तो याद नही पर हा… बीयर 45 रू मे मिलती थी.. !

Loading views...

एक बार बैंक मैनेजर अपने बीवी बच्चो के साथ होटल में गया!!
बैंक मैनेजर – खाने में क्या क्या है?

वेटर– जी मलाई कोफ्ता, मटर पनीर, कढ़ाई पनीर, दम आलू, मिक्स वैज, आलू गोभी!!

बैंक मैनेजर–मटर पनीर और रोटी
दे दो, दाल कौन कौन सी है?

वेटर –दाल फ्राइ, दाल तड़का , मुंग की दाल और मिक्स पंचरत्न दाल!!

बैंक मैनेजर –एक फुल दाल फ्राई दे दो
वेटर – सर पापड़ ड्रॉइ दूँ या फ्राई
बैंक मैनेजर –फ्राई
वेटर (बड़ी शालीनता से) –सर मिनरल वाटर ला दूँ
बैंक मैनेजर–हाँ ला दे

वेटर–सर आपका आर्डर हुआ है, मटर पनीर , रोटी , दाल फ्राई , फ्राई पापड़ और 1 मिनरल वाटर!!

बैंक मैनेजर – हाँ भाई , फटाफट लगा दे

वेटर – लेकिन सब कुछ खत्म हो चुका है
अभी कुछ नहीं है!!

बैंक मैनजर (विनम्रता सेें)–तो महाराज आप इतनी देर से बक बक क्यों कर रहे थे?
पहले ही बता देते

वेटर – बैंक मैनेजर साहब, मैं रोज एटीएम जाता हूँ

वो एटीएम मुझसे पिन कोड, Saving/current account, amount, receipt सब कुछ पूछता है

और लास्ट में बोलता है “No Cash”

अब समझ में आया मुझे उस टाइम कैसा लगता है!!

Loading views...


लड़की गिफ्ट की दूकान में
काफी देर गिफ्ट देखने के बाद
एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा

ये हँसती हुई चुड़ैल कितने की है

दुकानदार- मैडम जी ये आईना है

Loading views...


वाह रे बीजेपी सरकार
एक ने पैसा बंद कर दिया
एक ने भैंसा बंद कर दिया

Loading views...

आज रात 12:30 से 3:30 बजे के बीच धरती के पास से खतरनाक किरणे गुजरेंगी,*

ये वाला मेसज बहुत दिनों से नहीं आया है।

Loading views...

लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से डरते हुए कहा- जानू, मैंने तुमसे एक बात छुपाई है। पिछले महीने मेरी सगाई हो गई। मुझे माफ करना।
लड़का- अरे पगली इतनी-सी बात। आज मेरे घर चलो। मैं तुम्हें अपने बच्चों और उनकी मां से मिलवाता हूं।

Loading views...


MBBS के विद्यार्थी operation सीखने के लिए टेबल के पास जमा थे और टेबल पर एक मरा हुआ कुत्ता पड़ा था।

उनके प्रोफेसर ने कुत्ते की नाक में अपनी उंगली डाली और बाहर निकालकर चाटने लगा।

इसके बाद उसने सभी स्टूडेंट्स को वैसा ही करने को कहा।

तो सभी ने एक के बाद एक कुत्ते की नाक में अपनी उंगली डाली और बाहर निकालकर चाटा।

अंत मे प्रोफेसर उनकी तरफ देखकर बोला :
” सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात होती है – ध्यान। मैंने कुत्ते की नाक में अपनी तीसरी उंगली डाली और चाटते समय दूसरी उंगली को चाटा। मैं उम्मीद करता हूँ कि, अगली बार तुम लोग अपना पूरा ध्यान लगाओगे। ”

( स्टूडेंट्स ने प्रोफेसर को उठा उठा के पटका और पटक पटक के मारा )😂😂😂

Loading views...


अगर लड़कियों का बस चले तो गोबर को भी “गोबू” कह दे….
अले अले 🤓

मेले गोबू को आज किसी ने उठाया भी नही..!!😜

Loading views...

Son: पाप , आप टीचर से मिले क्या.?
Father: नहीं…
Son: टीचर से मत मिलना।
अब आपको Principal से मिलने को बोला है।
Father: क्यों, अब क्या हो गया.?
Son: PT teacher ने आज class में बोला सीधा हाथ ऊपर करो,
फिर बोला उल्टा हाथ ऊपर करो ,
अब दायां पैर ऊपर करो,
फिर बायां पैर ऊपर उठाओ…
Father: तो फिर खड़ा किस पर होगा ,
तेरी टांग पर…
Son: Exactly.!
मैंने भी यही बोला.

Loading views...


उधर 72 हूरों के मैनेजर ने भारत हमले पर कड़ी आपत्ति जताई है।।

उसका कहना है कि भारत ने बिना ऑर्डर दिए ज्यादा माल डिलीवर कर दिया गया अब इत्ती जल्दी इत्ती हूरों का इंतजाम हम कैसे करें।।

Loading views...

काम पर से थक हार कर घर आया, सोफे पर बैठ गया। पत्नी ने पानी का गिलास दिया और बच्चे ने मार्कशीट सामने रखी।
हिंदी 44
अंग्रेजी 35
गणित 37
आगे कुछ पढ़ने से पहले… “बेटा ! क्या मार्क है ये ? गधे, शर्म नहीं आती तुझे ? नालायक है तू नालायक…”
पत्नी: अरे आप सुनो तो?
“तू चुप बैठ! तेरे लाड़ प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे. नालायक,अरे बाप दिनभर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क लाता है।”
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे।
“अरे सुनो… तो!”
“तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल. आज इसको बताता हूँ।”
“अरे!”
पत्नी का आवाज बढ़ गयी, मैं थोडा रुक गया।”
“सुन तो लो जरा!”
“सुबह अलमारी साफ करते समय मिली आपकी ही मार्कशीट है वो…”
भयानक सन्नाटा!

Loading views...

SANTA 1 Kilo Jalebi Khane Ke
Baad Bola: “Bhaiya Thodi Cheeni Do”..
.
.
.
.
DUKANDAR: Cheeni Kyun???
.
.
SANTA: “Soch Raha HU, Khane Ke
Baad Kuch Mitha Ho JAAYE”

Loading views...