लड़का -: मम्मी ‘लव मैरिज’ करने से
घरवाले नाराज होते हैं क्या..?
.
मम्मी -: तू जरूर
किसी चुड़ैल के चक्कर
में होगा …
और यह सब तुझे उसी डायन ने
कहा होगा।
लड़कियां तो बस
लड़कों को फंसाने में
ही लगी रहती हैं।
जहां अच्छा लड़का देखा शुरू हो गईं…
बेटा तू इनसे बच के रहना।ये बहुत मक्कार
और
कमीनी होती हैं।
और इनका तो खानदान भी…….
.
.
.
लड़का -: बस मम्मी … ऐसा कुछ
नहीं है..।
वो तो डैडी बता रहे थे कि आप
दोनों की लव
मैरिज हुई थी !

Loading views...



एक दिन एक पत्नी अपने पति से लड़ने के बाद नाराज़ होकर घर छोड़कर जंगल में चली गई!😢
.
.
जंगल में उसने एक मेंढक को देखा जो जाल में फंसा हुआ था!😰
.
.
मेंढक ने कहा- “अगर तुम मुझे इस जाल से आजाद कर दोगी तो मैं तुम्हें 3 वरदान दूंगा!🤑
.
.
यह सुन कर महिला ने मेंढक को जाल से निकाल दिया!😍
.
.
मेंढक ने कहा- “धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में मेरी एक शर्त है। जो भी तुम वर मांगोगी तुम्हारे पति को वह तुमसे 10 गुना ज्यादा मिलेगा!😱
.
.
महिला ने कहा- “ठीक है!”😊
.
.
महिला ने पहला वरदान मांगा- “मैं संसार में सबसे सुन्दर महिला बनना चाहती हूँ!”😍
.
.
मेंढक – “क्या तुम्हें पता है कि यह वर तुम्हारे पति को संसार का सबसे सुंदर व्यक्ति बना देगा!”😊
.
.
महिला बोली- “हाँ बिलकुल, क्योंकि अगर मैं संसार की सबसे खुबसूरत स्त्री बन जाउंगी तो मेरा पति सिर्फ़ मुझे ही देखेगा!”😘
.

.
मेंढक ने कहा- “तथास्तु!!!”😊
.
.
दूसरे वरदान में पत्नी ने कहा- “मैं संसार की सबसे अमीर महिला बन जाऊ!”😉
.
.
मेंढक ने कहा- “यह वर तुम्हारे पति को संसार का सबसे धनी पुरुष बना देगा और उसके पास तुमसे दस गुना ज्यादा पैसे होंगे!”😉
.
.
महिला ने कहा- “कोई बात नहीं, मेरा सब कुछ उसका है और उसका सब कुछ मेरा है!”😉😉
.
.
मेंढक ने कहा- “तथास्तु!!!😚
.
.
जब मेंढक ने उससे अंतिम वरदान के लिये कहा- तो उसने अपने लिए “एक हल्का सा ‘हर्ट अटैक’ मांगा!”😳
.
.
.
मोरल ऑफ स्टोरीः महिलाऐं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के रहे

Loading views...

अब्दुल की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हो गयी। अब्दुल ने उसे इम्प्रेस करने के लिये लिखा ..,
“चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो”.. 😍

थोड़ी देर में लड़की का जवाब आ गया, 🤠

आफताब ही हूँ अब्दुल भाई, फेक आईडी बनाई थी, फिर भी आपने पहचान लिया..

Loading views...

बाप – “बेटा, गिनती सीख गए हो ?”
बेटा – “हाँ पापा !”
बाप – “तो बताओ 1, 2, 3, 4 के बाद क्या आता
है ?”
बेटा – “5, 6″
बाप – “शाबाश ! और 5, 6 के बाद … ?”
बेटा – “7, 8, 9, 10 …”
बाप – “शाबाश ! शाबाश ! बहुत होशियार हो गया है
तू तो … और बताओ बेटा 10 के बाद क्या आता
है ?”
बेटा – “गुलाम… बेगम … बादशाह … !!!”
फिर तो दे चप्पल …… दे चप्पल

Loading views...


संता ने स्कूल से लौट रहे अपने बेटे को रास्ते में ही पकड़ा और दो थप्पड़ जमा दिए. फिर उस पर चिल्लाने लगा – “नालायक! बेवकूफ! तू किसी काम का नहीं है… !”
वहाँ से गुजर रहे एक राहगीर ने यह सब देखा तो पूछ लिया – “भाई, इस तरह बच्चे पर क्यों बिगड रहे हो ?”
संता ने जवाब दिया – “कल इसका रिजल्ट आने वाला है और मैं आज ही एक हफ्ते के लिए शहर से बाहर जा रहा हूँ !”

Loading views...

कॉल सेंटर: सर एयरटेल से मैं पूजा वैलंटाइन डे पे आपको नया प्लान बताना चाहती हूँ🙂🙂🙂
.
.
.
.
..
.

..

.
me —: बजरंग दल से हूँ छोरी, तू प्लान बता बस बिगाड़ मै दूंगा

Loading views...


किसी ने एक छोटे बच्चे से सवाल किया
.
.
“बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है ?”

बच्चे ने बड़े ही मसूमियत से जवाब दिया-
.
.
“क्यूँकि पूंछ बिल्ली की है, तेरे बाप की नही.”

Loading views...


दो बच्चे आपस में बातें कर रहे थे।

पहला बच्चा: मेरे दादा जी 50 लाख रुपये छोड़ कर मरे थे।

दूसरा बच्चा: इसमें कौन सी बड़ी बात है मेरे दादा जी सारी दुनिया छोड़ कर मरे थे।

Loading views...

दारु पीते हुए 3 दोस्त:
पहला दोस्त: भाई बुलेट से लद्दाख चलेंगे।
दूसरा दोस्त: हाँ भाई बिल्कुल चलेंगें।
तीसरा दोस्त: यार, पर अपने पास तो साइकिल भी नहीं है।
पहले दोनों दोस्त: कमीने हमें पता था, तू दारु पी ही नहीं रहा, सिर्फ नमकीन खा रहा है।

Loading views...

संता की बीवी उसे छोड़ गई। 😂😂
.
.
संता—” यार बंता मेरी बीवी मुझे छोड़ के चली गयी। “😔😔
.
बंता—” तू उसका ख़्याल नहीं रखता होगा,
तभी तो चली गयी। “😏😏
.
संता ने जोरदार थप्पड़ बंता को मारा,
और गुस्से में बोला—” साले, *सगी बहन* की तरह रखता था मैं उसे। “

Loading views...


आज A.C. बस से आ रहा था।

मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।

दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।

थोड़े समय बाद वे आपस में बातें करने लगे।

बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।

लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।

तो उसने अपनी जेब से एक कागज निकाला,

लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।

बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था।

मैं समझ गया कि लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।

उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा…

मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगा अपना पेन निकाला

और..
.
.
.
..
.

चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।

और मन में मोदी जी के शब्द याद किये कि ..

*ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा*.

Loading views...


महिला : मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से
शादी करनी है।
,
वकील : अभी आठ दिन पहले ही तो
आपका तलाक़ करवाया है।
फिर क्यों😳😳
,
महिला : वो तलाक़ के बाद बहुत खुश
दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर
सकती।।

Loading views...

एक आदमी डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर: आपको आराम की ज़रूरत है , नींद की गोली दे रहा हूँ , अपनी बीवी को खिला देना

Loading views...


एक भाई ने स्टेटस चेंज कर तिरंगा लगा लिया
.
मगर ना 26 जनवरी थी ना 15 अगस्त का दिन …
.
मैंने कारण पूछा तो बोला ……
4 दिन की आजादी मिली है
.
.
तुम्हारी भाभी मायके गई है !!

Loading views...

चेतावनी
अगर आपको कोई अनजान पार्सल मिले;
तो उसे ना खोलें उसमें मेरी फोटो हो सकती है;
और आपकी ज़रा सी लपरवाही आपको;
मेरा दीवाना बना सकती है।

Loading views...

अभी अभी एक को प्रपॉज करके आया हूँ
अब डर है कहीं वो ‘हाँ’ ना बोल दे

Loading views...