पति पत्नियों के लिए स्पेशल। उनको टैग जरूर करना।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
.
.

एक औरत को शादी के कई साल बाद ख्याल आया कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो वो कैसा महसूस करेगा।

ये विचार आते ही उसने एक कागज लिया और उसपे लिखा ,” अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती,मै उब गयी हु तुम्हारे साथ से,मै घर छोड़ के जा रही हु हमेशा के लिए।”

उस पत्र को उसने टेबल पे रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिकिरया देखने के लिए बेड के निचे छुप गयी।
पति आया और उसने टेबल पे रखा पत्र पढ़ा। कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने पत्र के निचे कुछ लिखा।
फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा,गीत गाने लगा,डांस करने लगा और कपडे बदलने लगा,इसी दौरान उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा ” आज मै एकदम मुक्त हो गया,शायद मेरी मुर्ख पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक ही नहीं थी,आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी,अब मै आजाद हु तुमसे मिलने के लिए,मै आ रहा हु कपडे बदल कर तुम्हारे पास,तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में आ जाओ अभी”
कपडे बदल कर पति बाहर निकल गया, आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के निचे से निकली और कांपते हाथो से पत्र के निचे लिखी लाइन पढ़ी जिसमे लिखा था….

बेड के नीचे से पैर दिख रहे है बावली

पार्क के पास वाली दुकान से सिगरेट ले के आ रहा हु तब तक चाय बना ले।

Loading views...



सुबह -सुबह मुझ मासूम को जगा के ये पूछा जाता है टाइम देखो क्या हुआ है?
.
.
.
.
.
.
.
.
भला टाइम तो खुद भी देख सकते है ना ?
😝😝🤔😇😇

Loading views...

मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है
घोर सन्नाटा 😂

Loading views...

ताऊ : ” आए बेटी तू रामबीर की बहु से के ?
जीन्स वाली बहु:” आपको बोलने की जरा भी तहजीब नही। ये कोई बोलने का तरीका होता है ?
बूढ़ा: और बेटी क्युकर बोलूँ ?
बहू: आप रामबीर की wife बोलिये।
बूढ़ा: फेर के बेटी उसकी बुआ बन ज्यागी… रवेगी तै बहु ए।

Loading views...


Shopkeeper: Select your mode of payment ma’am
Girl: I don’t have cash or debit/credit card
Shopkeeper: No worries, we also accept boyfriends

Loading views...

पाॅल्यूशन इतना कम हो गया है कि आज सुबह कुछ ग़ाज़ियाबाद और दिल्ली निवासियों की तबीयत खराब हो गई,

प्रशासन ने फौरन टायर जलाकर उन्हें राहत की सांस पहुंचाई ।

Loading views...


आज एक जगह किसी ने ‘लंगड़ा’ आम का ज़िक्र किया तो
दुसरे भाईसाब ने टोकते हुए कहा- ‘दिव्यांग आम कहिये’। ….
आज मुझे महसूस हुआ कि इन्सानित अब भी जिंदा है इस स्वार्थी संसार में ।

Loading views...


देख पगली
killer लुक तो हमारा भी है , ये
तो
“बेटी बचाओ” अभियान की
वजह से छुपा रखा
है। ताकी कही कोई मर ना जाए।

Loading views...

ये जोक पढो गे तो हंसते हंसते गिर जाओगे 🙂
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

इसलिए भेजा ही नही!
गिर गये तो,,,?

Loading views...

एक पुलिस वाला रोड पर खड़ा था!

एक आदमी आया और उससे बोला…

भैया जी, हम आपको रोड क्रॉस करवा दें! 🤨

पुलिस वाला: तुम काहे करवाओगे भैया, हम खुद कर लेंगे! 😗

आदमी: तुम कैसे करोगे, कानून तो अँधा होता है!

Loading views...


सोचने वाली बात है.
कि जब दिल मे हड्डी नही होती
तो
दिल कैसे टुट जाता है…

Loading views...


Girl: Mai Kal Tumse Milne Nhi Aa Sakti
Boy: Chlo Mai Tera Gift Kisi Or
Ko De Deta Hu
Girl: Mera Mtlb Tha Kal Nhi Aa Sakti
Abi Kaha Ho Tum?

Loading views...

​Jio​ की अपार सफलता के बाद
अंबानी अब
शराब का बिज़नेस शुरू करेंगे,
नाम होग/
​Pio​
3 महीने सब मुफ्त उसके बाद केवल
चिप्स और नमकीन के पैसे देने होंगे..!!
जम के Pio
लडखडा के Jio

Loading views...


अगर आधे घण्टे के झगड़े से बीवी…😌







.

.

.

चार दिन मुंह फुलाए चुप रह सकती है तो…
“झगड़े अच्छे हैं”.!!

Loading views...

मीलार्ड “दीपावली” में “दीपक” तो जला सकते हैं ना

कहीं उसकी गरमी से
अंटार्कटिका की बर्फ तो नहीं पिघल जाएगी..

Loading views...

कर्मचारी (मालिक से): अगर आपने मेरी तनख्वाह नहीं बढ़ाई तो …..
.
.
मैं सारे ऑफिस को बता दूंगा कि … आपने मेरी तनख्वाह बढ़ा दी हैं!

Loading views...