दाढ़ी बढ़ाने से गर्ल फ्रेंड बन जाती है….
.
.
.
.
इस अफवाह ने भी पूरे देश के लड़को को आदिवासी बना दिया है

Loading views...



बांगड़ सीमेंट वाले “बुड्ढ़े”को ये कैसे पता चला की
.
.
.
.
.
सस्ता “नाई”
.
.
.
.
.
सबसे अच्छा होता है!!

Loading views...

वैलेंटाइन नज़दीक आने से उन लड़कियो के भी भाव आसमान पर हैं
जिनको गली के कुत्ते भी पलट के नही देखते।

Loading views...

कोरिया के तानाशाह
*किम जोंग* ने कहा-

अमरिका के खिलाफ
मेरी अगली रणनीति क्या होगी?
यह जानने के लिए
*मैं खुद*
ABP न्यूज़,
AAJ TAK,
India TV,
News 18
देखता हूं!!..

Loading views...


पत्नि मायके से घर वापिस आई…

पत्नि (पती से) – सुनो, तुमने पडोसन टीना को क्या बोल दिया था… जो वो इतना गुस्सा हो कर गई… ??

पती- क्या…? कुछ भी तो नही कहा.. !!🙄

पत्नि- फ़िर वो तुमसे लडने क्यु आ गई… ??

पती- मुझे क्या पता… ??🤥

पत्नि- सच बोलो… वरना बोलने लायक नही रहोगे… ।।😡

पति- जानु… अब तुमही बताओ…. अगर तुम सुबह चाय पी रही हो और कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी???

पत्नि- उसे चाय का पुछुंगी!

पति- दोपहर को तुम खाना खा रही हो… और कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी…. ???

पत्नि – उसे खाने को पूछूगी।

पति- बस मैने भी ये ही किया… जब पडोसन टीना रात को हमारे घर आई तो ….तब मै सोने की तैयारी कर रहा था….
मुँह से निकल गया: … आ जाओ सोएं।। 😲🤕
🙈🙉🙊

पत्नि ने लिटा लिटा के मारा… ।।

Loading views...

लडका: मैं तुम्हारे लिए चूड़ियाँ लाया हूँ!
.
पडोसन: आप ही पहना दीजिये!
.
.
लडका : मुझे तुम्हारा रेस्पोंस पहले पता होता तो मैं पैंटी लेकर आता

Loading views...


कल एक किताब में पढ़ा था कि ..

खुश रहना है तो बीवी से बात करो….

इसलिऐ आज दो लोगों की

बीवियों से बात की ..

बहुत मज़ा आया..मन खुश हो गया

Loading views...


*बीबी कहती है कि पडौसी की इनकम देखी है कितनी अच्छी है…*🙄


*बीबी कहती है कि पडौसी की गाड़ी देखी है कितनी अच्छी है..*😯


*बीबी कहती है कि पडौसी की कोठी देखी है कितनी अच्छी है..*😠


*कमबख़्त कभी यह नहीं कहेगी कि पडौसी की बीबी देखी है कितनी अच्छी है.

Loading views...

संता :- “और रसगुल्ला लीजिये ना..!!

मेहमान :- “नहीं शुक्रिया, मैं पहले ही 3-4 खा
चुका हूँ।..”

संता :- “खाये तो आपने 9 हैं, पर चलो यहाँ
कौन गिन रहा है!!…

Loading views...

A Boy Was Trying To Impress A Girl On Facebook

So He Sang …

*चौदवी का चाँद हो … या आफताब हो*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

A Mind blowing Reply …

*आफताब ही हूँ भाई … FAKE ID है*

Loading views...


मैडम class का group photo बच्चों को दिखाकर बोली- जब तुम
बड़े हो जाओगे तो इस photo को देखकर कहोगे.,

ये रहा raju जो अमेरिका चला गया.,
ये रहा ravi जो London चला गया.,
और ये रहा नन्दू जो यहीं का यही रह गया..

ये बात सुनकर नन्दू बोला – और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया.

Loading views...


साइंस की क्लास में,

टीचर – क्लास में सो रहे हो क्या?
😳😡😳😡

राजू – नही टीचर..
..
..
..
..
..
..

गुरुत्वाकर्षन से सर नीचे गिर रहा है ..!

Loading views...

एक बार कुछ बदमाश लड़कों ने College के
नोटिस बोर्ड पर लिख दिया-

” 50 % लडकियाँ बेवकूफ होती हैं ..”

लड़कियों ने ये देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा
उन्होंने college में हंगामा खड़ा कर दिया ..!!
..
..
कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत उस नोटिस को निकलवाया
और उसकी जगह नया नोटिस लगवाया –

“50 % लडकियाँ बेवकूफ नहीं होती हैं “..

तब जा के लडकियों का गुस्सा शांत हुआ ..

अगर आप ने समझ लिया तो लाइक करने मे देरी क्युँ..

Loading views...


तीन दिन से ठन्डे पानी से नहा रहा हूँ…
लेकिन बिकाऊ मीडिया ये नहीं दिखाएगी आपको।

Loading views...

पत्नी जब भी सीने पर प्यार से अपना सिर रखे और गालों पर उँगलियाँ फिराते हुए सवाल करे

प्लीज बताओ ना, तुम्हारा किसी से चक्कर तो नहीं है?

तो विश्वास कीजिए कि आपका जवाब महत्वपूर्ण नहीं है

दिल की धड़कन को नियंत्रित रखना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

ये पत्नी द्वारा किया गया नार्को टेस्ट होता है

जरा सी भी तेज हुई कि, खेल खत्म।

Loading views...

एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला – ” दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।”

शराबी – “तो जो दारू बेच रहा है उसका क्या होगा?”

धर्म गुरु – “वो भी नरक में जायेगा।”

शराबी – “फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?”

धर्म गुरु – “उसको भी नरक में जाना पड़ेगा।”

शराबी – “तब कोई प्रॉब्लम नहीं, नरक बिल्कुल ठीक है।”

Loading views...