पड़ोस के शर्मा अंकल को सुबह से 4 बार जय हिंद बोल चुका हूँ,
जब पांचवी बार जय हिंद बोला
तो वो झल्ला के बोले
“छुटकी अभी तक कॉलेज से वापस नही आई है बे,
बाद में आना” !

Loading views...



अच्छा सुनो ,
हम नहाने जा रहे है ,
और ठीक 3 मिनट में बाहर न निकले तो ,
चौथे मिनट दरवाजा तोड़ के हमे बचा लेना

Loading views...

He : क्या करती हो आप..??

She: मैं एक लेखिका हु…

He: क्या लिखती हैं आप…

She: Whatsapp और FB पर
Hmm…ok….wow… Nice Pic..
…आदि:

Loading views...

टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है

1. उसने बर्तन धोये

2. उसे बर्तन धोने पड़े

संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और

दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है।
टीचर अभी

तक बेहोश है।

Loading views...


मेरे एक शुभचिंतक ने मुझे यह सुझाव दिया –
कि wife से बहस से नहीं जीतो,
बल्कि अपनी मुस्कान से हराओ।
मैंने प्रयास किया ••••••
Wife बोली-
बहुत ज्यादा हंसी आ रही है तुमको आजकल??
लगता है तुम्हारा भूत उतारना पड़ेगा ।।

Loading views...

ये sunny leone भी ना
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.

ऊपर की लाइन सिर्फ आपका ध्यान खीचने के लिए लिखी है अब ज़रूरी बात..
कृप्या सड़क पर कचरा ना फेके, उसके लिए DUST bin का प्रयोग करे. स्वच्छ भारत . स्वछ नगर …स्वच्छ भारत..में सहयोग करे

Loading views...


ऑनलाइन शॉपिंग बहुत बोरिंग चीज है
.
.
.
.
.
.

वह पे गोलगप्पे खाने का ऑप्शन ही नहीं है

Loading views...


राजस्थान रॉयल्स ने स्टुअर्ट बिन्नी को 50 लाख में खरीदा है..
रजवाड़े हैं, महंगा वेटर रखने की आदत है

Loading views...

आजकल जिनके घर शादी होती है वो भी अलग वाहट्सएप्प ग्रुप बनाने लगे हैं !! 😍

चाय बन गयी है, सब आ जाओ !

फेरे चालू हो गए !

मौसा जी मंडप में पहुंचो ।

मामाजी.!!! दूल्हे का कोट कहाँ है..???

इसी बीच….!!
फूफाजी_लेफ्ट…….!!!😂😂

क्यों कि, उनको किसी ने अभी तक पूछा नहीं….

Loading views...

अंजलि बड़े प्यार से रोमांटिक होकर पति से –

अंजलि – सुनिए जी, मुझे एक नई साड़ी दिला दीजिए न प्लीज।

अलोक – लेकिन तुम्हारी अल्मारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है, फिर नई क्यों ?

अंजलि – वे सभी साड़ियां तो मोहल्ले वालों ने देख ली हैं।

अलोक – हम साड़ी क्यों खरीदें, मोहल्ला ही बदल लेते हैं।

Loading views...


एक बात बताना,
लड़की के हर पोस्ट पर दिल बनाने से बंदी पट जाती है क्या ??

Loading views...


ये करणी सेना तब कहा थी,
जब अनपढ़ होने कि बजह से हिरा ठाकुर को हवेली से निकल दिया गया था .

क्या वो राजपूत नही था, या उसके साथ अन्याय नही हुआ था !!

Loading views...

सुबह पेड़ों में पानी देते हुए गलती से थोड़ा पानी शर्मा जी की छोटी पर गिर गया…
मेरा पैचअप से पहले ही ब्रेकअप हो गया
और उसका पूरा घर खुश हैं कि बेटी ने 5 दिनों बाद ही सही पानी को हाथ तो लगा लिया

Loading views...


मुझे खामोश देखकर, इतना हैरान क्यों हो दोस्त कुछ नहीं हुआ है,
बस भरोसा करके धोखा खाया है…By sad boy

Loading views...

सबसे बड़ा चुतिया तो तब कटता है जब आपका जिगरी दोस्त आपके रूम पर अपनी गर्लफ्रेड को लेकर आता है,
आप दो घंटे रुम के बाहर बैठ कर रखवाली करते हो
फिर जाते वक्त वो लड़की आपको भैया बोल दे..
कसम से लहू शोले बन कर दौड़ रहा
माथापच्ची

Loading views...

अदालतों में *गीता या क़ुरान* के ऊपर हाथ रखकर *सच* बुलाते है।

इससे अच्छा तो *2-3 पेग मरवा कर* पूछे तो,

*सब सच बाहर आ जायें* और केस भी *जल्दी ख़तम* हो जायें !!

*पर मेरी सुनता कौन है…?*

Loading views...