पति:- ये कैसा खाना बनाया है तुमने,
बिलकुल गोबर जैसा…..?
पत्नी:- हे भगवान, इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है…..
=हरि बोल=

Loading views...



स्वामी विवेकानंद ने कहा था
‘समझदार आदमी से की गयी
कुछ मिनिट की बात हज़ारो किताबे
पढ़ने से कही बेहतर होती है।’
आपके पास मौका है..
मैं online हू!!

Loading views...

परिक्षा पत्र का एक प्रश्न :- यह वाक्य किसने किससे कहा…?
“आपसे मिलकर खुशी हुई|”
उत्तर :- खुशी की माँ ने, खुशी के पिता से…!

Loading views...

अगर आप “हैंडसम” को भी
“हैंडसम” पढ़ रहे हो तो

वापस क्या चेक करने गए थे सही तो पढ़ रहे थे !!

Loading views...


THE GREAT INNOCENT SANTA SPECIAL
Santa Blue Film dekh raha tha.
Achanak apni biwi ko us film me dekh kar chonk gaya.
Gussa huwa,fir hans pada,bola,
.
.
ye to film hai, koi real thodi na hai..

Loading views...

लड़का: काम कैसा चल रहा है आजकल?
लड़की: काम कम है, बैठे-बैठे कुर्सी तोड़ रही हूँ यार।
लड़का: आ जाओ, पलंग तोड़ते हैं

Loading views...


पत्नी ने पति से पूछा : ” ए जी! राष्ट्रपति शासन का मतलब क्या होता है ?
पति ने पत्नी को बताया : ” राष्ट्रपति शासन मतलब पूरे राष्ट्र में सिर्फ पति का शासन। ”
” यानी किसी भी पत्नी द्वारा अपने पति से…
” कहाँ गए थे ? ”
” किसके साथ गए थे ? ”
” किसका फोन था ? ”
” बाहर क्या काम था ? ”
” ये गंध कैसी आ रही है ? ”
” सब्जी क्या बनाऊँ ? ”
” ऐंसे फालतू प्रश्न नहीं पूछे जा सकते। पति जो कहे सिर्फ वही सुनना होगा। “” ये होता है राष्ट्रपति शासन…

Loading views...


कॉलेज के लड़को का एक ग्रुप
तीर्थ यात्रा पर गया ।😊

गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर
दर्शन को चलेंगे,
और
याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है ,
.
इसलिये रास्ते मे आजू-बाजू #‎लड़कियो
पर ध्यान मत देना वरना #‎पाप लगेगा ।😊😊

अगर गलती से दिख जाये तो
उसे नजरअंदाज करना और “ #‎हरिओम ”
बोलते हुए आगे बढते रहना…..!😜😜😜

दूसरे दिन जब

वो दर्शन के लिए चले ,
तब थोडा ही चले थे ,
कि एक बोला ,
“हरि ओम”

बाकी सारे एक साथ बोले…
किधर है…? किधर है…?
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
गाइड – भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे….

Loading views...

काम धन्धे इतने मंदे हो गए हैं कि अब तो घरवाली भी
;;
;;
बिना जेब चैक करे कपडे धो देती है…!!!
“”परेशान व्यापारी

Loading views...

महिला – पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी सारी फरमाइशें पूरी करते थे..

सहेली – और अब ?

महिला – अब फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं …

Loading views...


सनी लियॉन ने सोनम कपूर से कहा : “क्या तुमने वो गाना सुना है सुनो ना संगमरमर”
सोनम : “हाँ बहुत अच्छा है.”
सनी : “उसकी अगली दो लाइन्स तुम्हारे लिए ही है कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे”
और सोनम ने सनी लियॉन के मुँह पर थप्पड़ लगा दिया.
सनी: “मार ले वैसे भी नो बॉल वालो को फ्री हिट मिलती है.”

Loading views...


bc ..itni tezi se china apne product nhi banata😇😇😇
.
jitni tezi se india ki ladkiya muh bole bhai bna ri h

Loading views...

पप्पू: यह देखो मेरा नया iPhone 6🤑🤑
..
.
.
GF: ओ जानू, मुझे भी दिला दो।😤😤
.
.
पप्पू: तुम iP 6 रख कर क्या करोगी?
.
.
करनी तो तुमने Miss Call ही होती है।

Loading views...


आज मैंने अपने आप से पूछा कि जिंदगी कैसे जीनी चाहिए ?
मुझे मेरा पूरा कमरा ही जवाब देने लगा
छत ने कहा – ऊंचा सोंचो
पंखे ने कहा – दिमाग ठंडा रक्खो
घड़ी ने कहा – समय की कदर करो
कैलेंडर ने कहा – वक्त के साथ चलो
पर्स ने कहा – भविष्य के लिए बचाओ
शीशे ने कहा – अपने आप को देखो
दीवार ने कहा – दूसरों का बोझ बांटो
खिड़की ने कहा – अपने देखने का दायरा बढ़ाओ
फर्श ने कहा – जमीन से जुड़ कर रहो
.
फिर मैंने बिस्तर की तरफ देखा और *बिस्तर ने कहा* –
,
चादर ओढ़ कर सो जा पागल ठंड बहुत है।
बाकी सब मोह माया है।😜😂

Loading views...

प्रेस रिपोर्टर ने ट्रक वाले से पूछा
.
भाई : भगत सिंह को जानते हो?
.
उसने कहा नहीं.
.
रिपोर्टर ने पूछा : भाई सुभाष चंद्र बोस को जानते हो?
.
ट्रक वाला : नहीं.
.
रिपोर्टर : भाई महात्मा गांधी को जानते हो ?

.
ट्रक वाला : नहीं
.
उसने कहा चंद्रशेखर आजाद को तो जानते ही होगे?
.
ट्रक वाला : नहीं 😨
.
रिपोर्टर तो फिर तुमने अपने ट्रक के आगे यह क्यों लिखाया है
.
शहीदों को प्रणाम 🙏
.
ट्रक वाला : अरे भाई,
.
यह तो उनके लिए लिखाया है.

.
जो मेरे ट्रक के नीचे आ गए थे.
😜😜😜😜😜😜😜😜😜

Loading views...

एक दिन संता को फांसी लगने वाली थी।
जेलर ने पूछा
“कोई आखिरी ख्वाहिश”।
संता- मुझे फांसी देते वक्त मेरे पैर ऊपर और
सिर नीचे रखना।

Loading views...