लडकियाँ एग्जाम हॉल में :-
.
1) लिखती हैं
.
2) बाल कान के पीछे करती हैं
3) फिर से लिखती हैं
.
4) खाली रिफिल/पेन बदलती हैं
.
5) फिर से लिखती हैं
6) एक्स्ट्रा शीट लेती हैं
7) फिर से लिखती हैं ।
.
लड़के एग्जाम हॉल में :-
1) कमरे में लड़कियों की गिनती करते हैं
.
2) लेडी सुपर वाइज़र का मुआयना करते हैं
.
3) कमरे में कुल खिड़कियाँ और दरवाजे गिनते हैं
.
4) चिट कहाँ कहाँ छिपाई हैं, इसका रिविज़न
करते हैं
.
5) पेन का ब्रांड देखते हैं
6) रात को क्या पढ़ा था, सोचने की कोशिश
करते हैं
.
7) खुद से अगली बार पढ़ने का वादा करते हैं।
.
बाहर आकर लडकियाँ :-
.
बहुत लेंदी पेपर था यार, एक डाइग्राम छूट गया,
कहीं फेल न हो जाऊं .।
(80%)
.
लड़के :-
मस्त गया यार, तेरा भाई एक रात में पढ़ लेता है !
चल कैंटीन चलकर समोसे खाते है ।
.
बाकि आपको पता ही है….

Loading views...



“Exam hall
गर्ल-5वे सवाल का जवाब पता हे
बॉय-हाँ,ये वाला हे देख लो
बॉय-9वे सवाल का जवाब पता हे
गर्ल- Excuse Me, I have a Boyfriend “

Loading views...

सड़क किनारे एक बनिये की छोटी सी दुकान थी।
अचानक एक दिन उसके सामने एक बड़ा स्टोर खुल गया। स्टोर वाले ने बेनर टांग दिया : “घी 300 ₹ किलो”
बनिये ने भी बोर्ड लगा दिया : ‘घी 280 ₹ किलो’
स्टोर वाले ने फिर अगले दिन बेनर टांग दिया : “घी 260 ₹”
बनिये ने फिर बोर्ड पे लिख दिया : ‘घी 240 ₹’
ये रोज की मारामारी देख के एक सज्जन ने बनिये को समझाया कि वो बड़ा स्टोर है, वो घाटा भी उठा लेंगे, तुम उनसे ज्यादा दिन मुकाबला नहीं कर पाओगे इसलिए उसकी बराबरी मत करो।
बनिये ने उन सज्जन की ओर सिर से पाँव तक देखा और बोला : “हम घी रखते ही नहीं”
सज्जन को चक्कर आ गए.!

Loading views...

दस्तूर-ऐ-वफा हम इस तरहा निभाऐंगे
तुम रोज खफा होना
हम रोज मनाऐंगे
तेरी दोस्ती का सिला हम इस तरहा चुकाऐंगे
शादी हो तेरी और दुल्हन हम ले जाऐंगे

Loading views...


एक लडका 🍊टमाटर
से भरी टोकरी

साइकिल पर लेकर जा रहा। था
की

पत्थर से टकराने से टोकरी गिर गयी और

बहुत से 🍊टमाटर फुट गये।

भीड़ ईक्कठी हुई
और

सब चिल्लाने लगे,
देख कर चलो भाई,
कितनी गंदगी कर दी!!

तभी एक *पंडित* ने भीड़ से कहा,
अरे भाई
इतना चिल्ला रहे

लेकिन
गन्दगी तो फिर भी साफ़ हो जाएगी पर

ये सोचो इसका मालिक इसकी क्या हालत करेगा
इसकी पगार मे से पैसे काट लेगा,

इस बेचारे की कुछ मदद करो,
ये लो,
मेरी तरफ़ से 10 रू..

सभी ने सुहानुभुती दिखाते हुए 10-10 रू दिये,

लडका बहुत खुश हुआ
क्यूकि

मिली हुई रकम 🍊 टमाटर की कींमत से बहुत ज्यादा थी!!

सभी के चले जाने के बाद
एक व्यक्ति ने उस लडके से कहा,

अगर वो *पँडित* ना आता तो
तू
अपने मालिक को क्या जवाब देता??

लड़का. :—-
वो *पंडित* ही तो मेरा मालिक है
और
ये सड़े 🍅 टमाटर
*पंडित ने सब्जी मंडी से
दस हजार
की शर्त लगा कर ख़रीदे थे
कि
वो इसे फेंक के भी प्राफिट निकाल देगा …

Loading views...

शादी शुदा पुरुषों और स्त्रियों को कुछ अंग्रेजी की पंक्तियों को ट्रान्स्लेट करना था
उसमे से एक थी…
“I love you too”
स्त्रियोंने इसका अनुवाद किया
“मैं भी तुमसे प्यार करती हूँ ”
और
पुरुषों ने इसका अनुवाद किया…
“मैं तुमसे भी प्यार करता हूँ”
#Men will be Men

Loading views...


अगर कोई lady आपकी बात 15 मिनिट में मान जाती हैं, तो वो आपकी माँ है। 👵
अगर 25 मिनिट में मानती है, तो वो बहन है।👩🏻
अगर 30 मिनिट, तो वो आपकी बेटी है।👧🏻
लेकिन अगर वह आपके
बार बार बोलने पर भी कुछ न समझे, तो वो …🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
🤔
🤔
🤔
🤔
🤔
तो वो बहरी है।😵
हर बात में बीवी को बीच में लाना जरूरी है क्या

Loading views...


टीचर – पप्पू बताओ लड़किया दुपट्टा क्यों डालती हैं|
पप्पू – विज्ञान की वजह से|
टीचर – वो कैसे ?
पप्पू – विज्ञान के अनुसार,
खाने पीने की चीजे ढककर रखनी चाहिए|

Loading views...

*Dr:आपका लड़का पागल कैसे हो गया?*🤷🏻‍♂
*man:पहले जनरल बोगी में सफर करता था*✋🏻😔
*dr:तो?*🙄
*man:लोग बोलते थे “थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको”तभी खिसक गया

Loading views...

एक खरगोश 🐇 अपने जीवनकाल में दौड़ता है, उछलता कूदता है ,
मस्ती करता है और फिर भी 15 साल तक ही जीवित
रहता है।
.
जबकि एक कछुआ 🐢 न दौड़ता है और ना कुछ करता है फिर भी
300 सालों तक जिंदा रहता है…
.
.
मोरल- 🙄😳😳
एक्सरसाइज जाए भाड़ में, निश्चिंत होकर सोएं… बाहर ठण्ड है। 😴😴
😀 😀 ☝
राम देव का भाई…..
बाबा…. *आराम देव*

Loading views...


मैं सच से भागूं ये … हरगिज नही ग़वारा मुझे
मगर जो सच है … शुरुआत से दिखाओ मुझे …

तेरा चेहरा था … यांकि धोखा था
बिना मेकअप ना अब दिखाओ मुझे … 😏

( ब्युटी पार्लर तै लिक्ड़ी छोरी पसंद करकै ब्याह करण आला एक पति )

Loading views...


अपनी बीवी से स्वतंत्र होने का साहस करो,
जहां तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो,
फिर भले ही तुम्हारी बीवी तुमको पड़ोसन के साथ पकड़ ले!
~स्वामी काँन्चानन्द

Loading views...

“साब आधार कार्ड बनवाना है ।”
“पचास रूपये लगेंगे ।”
“लाया हूं ।”
“नाम ”
“धमेंदर ”
“पूरा नाम बोलो । ”
“ध र में द र ”
“अरे टाइटल क्या है तेरा ? वो जो नाम के अंत में होता है न सबका ,जैसे रणबीर में कपूर होता है आयुष्मान में खुराना होता है ।”
“अरे वो सब अमीर लोग हैं हम तो गरीब आदमी हैं। इतना ही नाम है अपना धमेंद्र ।”
“अच्छा ठीक ठीक है कुमार कर देता हूं । बाप का नाम बोलो ।”
“हरामी साला ”
“अबे औलाद हरामी होती है ,बाप थोड़े हरामी होता है ।”
“मुझको क्या मालूम मैंने जब पूछा मुझे तो माई ने यही बताया था हरामी साला । ”
“पी तो नहीं रखी कहीं तूने । कहाँ से आया है ।”
“प्लेटफार्म नंबर चार ।”
“माफ करना भाई , तेरा आधार कार्ड नहीं बन सकता ।”
“क्यों अपन भी तो इसी देश में जन्में हैं ? ”
“भाई आधार कार्ड सिर्फ इंसानों का बनता है और सरकार तुम जैसों को इंसान मानती ही नहीं । हाँ एकबार आधार बन जाए फिर तो कुत्ता बिल्ली कुर्सी टेबल सबसे लिंक करवा दूंगा ।”
“लेकिन भाई …”
“अरे नहीं कहा न , दिमाग मत चाटो । जाओ!”

Loading views...


गारन्टी है दुबारा पढ़ना पड़ेगा
-.–.–.–😅😅😅-.–.-
:-)😅पत्नी :~ सुनो जी सर्कस देखने चले ?
.
पति :~ नहीं मैं बिजी हूँ ।
.
पत्नी :~ सर्कस में एक लड़की बिना कपड़ो के शेर की सवारी करती है 😅
.
:-)😅पति :~ तुम भी बहुत जिद्दी हो, हर बात जिद करके मनवा लेती हो ।
चलो सर्कस, बहुत दिन हो गए शेर देखे ।
.
.
आगे की कहानी……..😅😅😅
.
.
:-)😅पति ने सबसे आगे की सीट की टिकट ली और दोनों बैठ गए ।
.
शेर का शो आया और चला गया, पर बिना कपड़ो के लड़की नहीं आयी ।
सर्कस का शो खत्म हो गया ।
.
पति :~ तुमने तो कहा था एक लड़की बिना कपड़ो के आएगी ?
.
पत्नी :~ मैंने तो बिना कपड़ो के शेर कहा था, लड़की नहीं….
.
” कसम से, फिरसे पढ़ लो “😅😅😅😅😅😅😅
पढ़ो अब दुबारा

Loading views...

पप्पू शादी के दूसरे दिन जब बाजार जाने लगा तो बीवी बोली ; कहां जा रहे हो
पप्पू : निरोध लाने
बीवी : ठीक है
फिर डाटेड निरोध लाना ज्यादा मजा आयेगा
पप्पू खुशी के मारे फूला नहीं समा रहा कि मुझे कितनी समझदार बीवी मिली है

Loading views...

एक थानेदार के पिताजी ने बेटे को फोन लगाया कि बेटा मेरी घड़ी चोरी हो गई।
कुछ देर बाद घड़ी घर मे ही मिल गई।
पिताजी ने दोबारा फोन लगाया कि बेटा घड़ी मिल गई है ।
तब बेटा बोला पिताजी अब तो उसे गुम ही रहने दो ….
यहां 10 चोरों से घड़ी की हामी भरवा चुका हूं।

Loading views...