*सावधान*

*आजकल कुछ लोग दुसरों को सुबह सुबह*

*Good Morning के मैसेज भेजकर खुद दोबारा सो जाते है*

*कृपया ऐसे लोगों के झांसे में जल्दी उठकर अपनी नींद खराब न करें*

😜

Loading views...



टीचर : तुम्हारे पास 10 आम हैं उनमें से 2 कोई ले ले,तो तुम्हारे पास कितने आम बचेंगे? 🤨
बच्चा : 10 आम ! एक भी नही लेने दूंगा !! 😠
टीचर : अगर कोई 2 आम ज़बरदस्ती छीन ले तो कितने बचेंगे ? 🤨
बच्चा : 1 लाश और 10 आम..

Loading views...

बीवी ने पेंटर से अपना पेन्टिग बनवाया
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा की
गले में नवलखा हार भी बना दो
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा आपने
ऐसा क्यों किया।।
बीवी बोली कभी मे मर गयी तो ये दूसरी
शादी कर लेंगे
नई वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी और
मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा .
😃 इसे कहते है, जिंदगी के साथ भी
और जिंदगी के बाद भी😃

Loading views...

आज का सुपरहिट 😌*
ऑर्थोपेडीक सर्जन :
अब तुम चल सकते हो…
लेकिन किसी वॉकर का सहारा लेना होगा
पेशंट : डॉक्टर साब ..
जॉनी वॉकर ले लूँ . ?

Loading views...


पत्नी – तुम दिन भर दूसरी
महिलाओं को देखते रहते हो
.
पति – अरी भगवान नहीं ऐसा नहीं है
.
पत्नी – जानते हो गधा कभी अपनी वाली
के अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता
.
.
.
पति – तभी तो उस कमबख़्त को
गधा कहते हैं

Loading views...

सुहागरात के बिल्लू अपनी बीवी की गोद में लेता था,
बिल्लू – अगर मैं मर गया तो ?
पिंकी – ऐसा मत कहो जानू
बिल्लू – अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत नयी शादी कर लोगी?
पिंकी – नहीं तुरंत नहीं,
2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे
बेचारा बिल्लू अभी भी सदमे में है

Loading views...


एक हाइक्लास बार में एक आदमी ने किंगफिशर बियर का आर्डर दिया।
उसके पास बैठी महिला बोली—” क्या संयोग है, मैंने भी किंगफिशर बियर का ही आर्डर दिया है। ”
आदमी—” मैं आज सेलिब्रेट कर रहा हूँ। ”
महिला—” मैं भी। ”
आदमी—” क्या संयोग है। वैसे आप क्या सेलिब्रेट कर रही हैं ? ”
महिला—” मैं और मेरे पति 4 साल से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे। आज मुझे पता चला कि मैं गर्भवती हूँ। ”
आदमी—” क्या संयोग है। दरअसल मैं एक किसान हूँ और 4 साल से मेरी मुर्गियां अंडे नहीं दे रही थीं। आज सारी मुर्गियों ने अंडे दिए हैं। ”
महिला—” वाह। लेकिन ये कैसे सम्भव हुआ ? ”
आदमी—” मैंने रेग्युलर मुर्गे की जगह दुसरे मुर्गे का उपयोग किया। ”
महिला मुस्काई और बोली—” क्या संयोग है। “

Loading views...


Boy :- पड़ोस वाली बुढिय़ा मुझे बहुत तंग करती थी …
जब भी किसी की शादी होती वो मेरे गाल खीच के कहती…
अब तुम्हारी बारी है”
फिर मैने उनकी ये आदत ख़तम करवा दी।
friend- कैसे…?
Boy :- जब भी कोई मर जाता तो में उनके गाल खीच के कहता हूँ…
“अब आपकी बारी है

Loading views...

शादी के 2 दिन बाद आदमी,

अपनी बीवी को जिस ब्युटीपार्लर में दुलहन बनाया गया था, वहा गया ।

और पार्लर वाली मैडम को iPhone X का डिब्बा गिफ्ट में दिया…

और Thanks भी बोला…

मैडमने खुशी-खुशी उस डिब्बे को खोला तो

उसमें से पुराना वाला नोकिया 1100 निकला, और उसके नीचे चीट्ठी भी लीखी हुई थी –

“सेम फीलींग्स”

Loading views...

एक शादीशुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।
अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,
दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा। बचने का कोई रास्ता न देख पति ने तुरंत अपनी पत्नी को गोद में ऊपर तक उठा लिया
ताकि …..कुत्ता काटे तो उसे काटे उसकी पत्नी को नही।
कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका, कुछ देर तो भौंका और फिर पीछे की तरफ भाग गया।
पति ने चैन की सांस ली और इस उम्मीद में पत्नी को गोद से उतारा कि पत्नी उसे गले लगाएगी
तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर
पानी फेरते हुए….
उसकी बीवी चिल्लाई…
“मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर या डंडा फेंकते तो देखा था
पर ऐसा आदमी पहली बार देख रही हूँ जो कुत्ते को भगाने के लिए
अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।”
“शिक्षा”:-
शादी शुदा लोगो को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

Loading views...


एक युवती ने अपना मंगेतर सहेली को दिखाया तो वो बोली- ‘लड़का तो ठीक-ठाक है,
.
पर जब हँसता है तो इसके दाँत बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते।’
.
.
.
.
युवती बोली- ‘वैसे भी मैं शादी के बाद इसे हँसने का मौका ही कब दूँगी ?’

Loading views...


उसकी तबियत खराब थी,
.
.
.मैंने कहा लाओ छाती पर विक्स लगा दूं।
.
.
.इतना कहना था कि
.
.उस लड़की के साथ साथ सारी बस ने
.
.मिल के मुझे बहुत मारा !

Loading views...

खूबसूरत लड़की पर कभी बुरी नजर नही रखनी चाहिये , देखते ही आँख बँद कर लेनी चाहिये
और सोचना चाहिये
.
.
.
.
अब इसको कैसे पटाया जाए

Loading views...


हद तो तब हो गयी जब अपना पीछा कर रहे लड़के को
एक जोरदार तमाचा मारते हुए लड़की बोली
“साले थोड़ा तेज़ नहीं चल सकता,
तेरी वजह से मेरा सीरियल छूट जायेगा”

Loading views...

बीवी : सुनो जी आज ऑफ़िस से जल्दी आ जाना मूवी देखने चलेंगे
पति : नहीं आया तो !!!!!
बीवी : अगर टाइम से आये तो *बीजेपी* के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी..! और देर करी तो फिर *कांग्रेस* के चुनाव चिन्ह से…!
और ज़्यादा देर करी तो फिर….. *आप* का चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है…ध्यान रहे.

Loading views...

एक काली अफ्रीकन लड़की को भगवान ने पंख दिए
तो
वह खुशी से बोली- wow !!
भगवान क्या अब मैं परी बन गई हूं?
भगवान- नहीं रे पगली, तुम अब चमगादड़ बन गई हो।

Loading views...