सड़क पर चलते हुए सारे लड़कों की गर्दन
सिर्फ़ दो केस में एक ही तरफ़ मुड़ती हैं-
या तो कोई सुन्दर सी लड़की चल रही हो
या कहीं टीवी पर क्रिकेट मैच चल रहा हो

Loading views...



ये इश्क नहीं आसां
बस इतना समझ लीजिये
2 गर्लफ्रेंड हैं और फोन 1
नोट : नंबर बिजी नहीं आना चाहिये

Loading views...

पति – शादी के समय सात फेरे लेते वक्त तुमने वचन दिया था
और स्वीकार किया था कि,
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.
पत्नी – तो क्या इतने लोगो के सामने तुमसे बहस करती.

Loading views...

सिर्फ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ही
अपने बेटे को बचपन में सही शिक्षा देते थें..
बेटा “Abhi” पढाई कर लो….
फिर बाद में जीवनभर
“ऐश” के साथ रहना !

Loading views...


हम भारतीयों को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
.
.
.
भले ही घर का कोई भी बच्चा तुतलाता न हो 😳
पर
शादी के कार्ड पर जरूर छपवाऐंगे
“छादी में जलूल जलूल आना..!!

Loading views...

कुछ लड़कियां तो विदाई के समय
इसलिए भी गला फाड़-फाड़कर रोती हैं
कि कहीं कोई कह ना दे कि
“देखो शादी के लिए मरी जा रही थी
इसीलिए नही रो रही!”

Loading views...


बिस्तर पे चाय
ओर
प्यार मे धोखा
.
आंखे खोलने मे मदद करता है

Loading views...


बीवी शराबी पति को सुधारने के लिए काले
कपड़े पहनकर घर के बाहर खड़ी हो गई।
पति : तुम कौन हो
पत्नी : चुड़ैल
पति : हाथ मिला, मैं तेरी बहन का पति

Loading views...

शादियों के सीजन का विशेष !!

एक भाई पार्लर के स्वागत कक्ष में बैठे मैगजीन पढ़ रहे थे l

एक महिला आई, धीरे से कंधे को दबाया और बोली
… आइये चलते हैं !

भाई पसीने पसीने हो गये
बोले : मैं शादीशुदा हूँ और यहाँ पार्लर में बीवी भी साथ है।

महिला बोली : अरे ध्यान से देखो, मैं ही हूँ.

Loading views...

5 प्रकार के शाकाहारी लोग है हमारे भारत देश मे

1 : शुद्ध शाकाहारी 😎😪
2 : अंडे वाला केक खा लेता हूं लेकिन आमलेट नही 😟😹
3 : अंडा खाता हूं पर चिकन नहि खाता 😋😷
4 : बाहर खा लेता हूं पर घर पर नही खाता 😁😁
5 : जब पीता हु तो खा लेता हूं
नही पीता तब नही खाता 🍻😂

😷😷😂🏃🏃

Loading views...


एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी
इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक को पीटने लगा ,

औरत –
“मार साले को, अपनी बीवी को घुमाते नहीं,
दुसरो की बीवी को घुमाने ले आते है।”

इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके पति को पीटने लगा…

औरत –
“मार साले को… ना खुद घुमाने ले जाता है और ना किसी और को घुमाने देता है”!

“जय महिला विभाग की

Loading views...


बाबा रामदेव ने कहा
“ठण्ड से बचने के लिए पानी मैं
आजवाइन डालकर पिए ”

कुछ भक्तों ने ये समझा पानी मैं
आज Wine डालकर पियें।

अब सब अच्छा फील कर रहे हैं।

Loading views...

रमेशजी का घोड़ा कहीं खो गया ,,वो बहुत खुश थे ।
मैने पूछा आप इतना खुश क्यो हो रहे है ,आप का तो घोड़ा खो गया है ,,
तो बोले ,अरे में उस समय घोड़े के साथ नही था ,वरना मैं भी खो जाता कि नही

Loading views...


यहां लड़कों का जीना इतना आसान नहीं है..
.
.
.
.
शादी में अगर लड़के थोड़ा खुल के नाच क्या लेते हैं…
मोहल्ले की औरतें कहने लग जाती हैं की…
“अरी बहन… ये भी पीने लगा क्या”??
😂😂

Loading views...

हँसते हुए पेट दुखे तो मेरी जवाबदारी नहीं
😘😘😘😘😘😘😘😘
एक बार कक्षा छठी में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,
.
.
.
.
.
.
.
.
अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।
स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे,
जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।
चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा –
दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?
पहले बच्चे ने कहा,
मुझे लगता है -“विचार”सबसे तेज होता है,
क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।
प्राचार्य ने कहा – ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।
दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है –
“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।
प्राचार्य बोले – बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।
तीसरे बच्चे ने कहा –
“बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..
अब बारी आई चौथे बच्चे की ।
सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,
क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।
चौथे बच्चे ने कहा –
सबसे तेज होते हैं “loose Motions”…
सभी चौंके
प्राचार्य ने कहा – साबित करो कैसे ?
बच्चा बोला,
कल मुझे loose motions हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,
जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” कर पाता,
या “पलक झपकाता”
या कि “बिजली” का स्विच दबाता
Loose Motions अपना “काम” कर चुका था ।😂
Teacher abhi tak coma main hai.
इस असाधारण सोच वाले बालक को ही प्रथम घोषित किया गया।

Loading views...

एक लड़का टेटू बनवा रहा था
और रो भी रहा था. 😭
.
मैं बोला भाई जब दर्द नहीं सहा जाता
तो क्यूँ टेटू बनवा रहा हैं ?
लड़का —दर्द से नहीं रो रहा हूँ भाई..
” करीना “लिखना था साले ने
” कमीना “लिख दिया हैं

Loading views...