इंडिया ही एक मात्र ऐसा देश है,
जहाँ खराब मौसम के लिए दूसरों को दोषी ठहराया जाता है.
जैसे
अरे क्या शर्मा जी आज बड़ी ठण्ड करवा रखी है आपने,
अब बताओ ठण्ड करवाने में शर्मा जी क्या रोल है
ठण्ड की वजह से उनके तो खुद सुकुड़े पड़े हैं

Loading views...



बन्द करो. . . बन्द करो. . .
शादी के बाद लड़की की सरनेम बदलना बन्द करो . . .
साला स्कूल में पड़ती लड़कीयौ को फेसबुक पे सर्च करने में बहुत परेशानी होती हे।.

Loading views...

Teacher : बस ईरादे बुलन्द होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है
.
Child : मै तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं
.
Teacher : कैसे?….
.
child :‪‎हैंड_पम्प‬ से.
दे थप्पड़ दे थप्पड़

Loading views...

मेरे जन्मदिन पर मेरे एक मित्र का मुझे short में मैसेज आया था
HBD HBD HBD
.
.
आज मैने भी उसकी शादी की सालगिरह की मुबारकबाद वैसे दे दी
HA HA HA

Loading views...


पत्नी: तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो
पति: औऱ तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या
पत्नी: वो तो में तुम्हें सुंदर लगूं इसलिये…
*पति: पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे

Loading views...

PEACE OF MIND. ..
पुराने ज़माने में औरतें अपने पति का नाम नहीं लेती थीं…
दो औरतें बात कर रही थीं.. उनमे से एक औरत के पति का नाम धनिया था !
पहली औरत :- बहन आज खाने में क्या बनाई हो…??
दूसरी औरत :- दाल भात सब्जी और Raju के बाप की चटनी.

Loading views...


विदेशियों द्वारा की गयीं खोजें —
हवाई जहाज , मोबाइल फोन , फेसबुक , फ्रिज , राकेट , इंटरनेट , परमाणु बम , Fan आदि ।
भारतीयों द्वारा की गयीं खोजें —
भूत-प्रेत , राक्षस , चुड़ैल , आत्मा , वशीकरण , सौतन से छुटकारा , मनचाहा प्यार पाने के तरीके आदि ।

Loading views...


एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कूल में
एडमिशन लिया।
टीचर- तुम्हारा नाम क्या है?
लड़का- अहमद।
टीचर- अब तुम भारत में हो,
इसलिए आज से तुम्हारा नाम हम रवि रखते है।
लड़का घर पहुंचा…
मां- पहला दिन कैसा रहा अहमद?
लड़का- मैं अब भारतीय हूं
और आगे से मुझे रवि कहकर पुकारना।
मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी
जमकर
धुनाई कर दी।
शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन
वह स्कूल पहुंचा।
टीचर- क्या हुआ रवि ?
लड़का- मेरे भारतीय बनने के 4 घंटे बाद
ही मुझपर 2 पाकिस्तानियों ने हमला कर दिया !!

Loading views...

पप्पू – मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा
मम्मी – क्यों आज फिर धुनाई हुई क्या तेरी
पप्पू – अरे तो टीचर पता नहीं खुद को क्या समझती है
मम्मी – क्यों ऐसा क्या हुआ ?
पप्पू –
.
.
.
.
उसने खुद ब्लैक बोर्ड पे लिखा – “महाभारत”
और मुझसे पूछ रही थी कि महाभारत किसने लिखी
मैंने कहा अभी आपने ही तो लिखा…..
बहुत मारा
मम्मी बेहोश

Loading views...

रिज़ल्ट अगर अच्छा हो …
– मां : भगवान की कृपा है 😊☺
– पापा : बेटा किसका है
– बहन : भाई किसका हैं
– दोस्त : चल दारू पीते हैं 🍸
.
रिज़ल्ट अगर बुरा हो …….😢
.
– माँ : आग लगे इस कॉलेज में *
– पापा : तुम्हारे लाड़ प्यार ने, बिगाड़ दिया *
– बहन : अगली बार कोशिश करना
– दोस्त : चल दारू पीते हैं **🍸🍸
.
नौकरी लगने पर ……………😊
.
– माँ : अपनी सेहत का ख़याल रखना 😞
– पापा : खूब मेहनत से काम करना
– बहन: अपना ख्याल रखना
– दोस्त : चल दारू पीते हैं 🍸🍸
.
नौकरी छूटने पर …………..
– माँ : नौकरी ही खराब थी **
– पापा : कोई बात नहीं, दूसरी मिल जाएगी
– बहन : जानेदो दूसरी मिल जाएँगी
– दोस्त : चल दारू पीते हैं *🍸🍸
.
जन्मदिन पर …………
– माँ : जुग जुग जिए मेरा बेटा
– पापा : हमेशा आगे बढ़ना
– बहन : हमेशा खुश रहे मेरा भाई
– दोस्त : चल दारू पीते हैं 🍸🍸😝
.
प्यार में नाकाम होने पर ……..
– माँ : बेटा भूल जा उसको *
– पापा : मर्द बन बेटा *
– बहन : भाई दूसरी देख लेंगे
– दोस्त : चल दारू पीते हैं **🍸😝
.
शादी होने पर ……………
– माँ : सदा सुखी रहो
– पापा : खुश रहो
– बहन : अब अपनी बीबी का ख्याल रखना
– दोस्त : चल दारू पीते हैं 🍸😊
,
कहानी की शिक्षा :
दुनिया बदल जाती है पर दोस्त
कभी नहीं बदलते !!

Loading views...


एक बार फिर वही पूछ रहा हूँ,
बस में आगे वाली सीट पर कोई खूबसूरत लड़की बैठी हो तो उस पर किस तरीके से लाइन मारी जा सकती हैं।
12 बजे तक जवाब दे गाड़ी छूटने ना पाए

Loading views...


अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो।
पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है।
अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?
पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक।
अध्यापक: और अपनी माँ के बारे में बताओ?
पप्पू: सर वो एक औरत हैं।

Loading views...

मेरा बचपन से सपना है कि कोई लड़की मुझे इनबाक्स कर के ‘गुड मॉर्निंग … आई लव यू ‘ जैसे शब्द बोले, पता नही मेरा ये सपना कब सच होगा !

Loading views...


बीवी रसगुल्ले खा रही थी
पति बोला मुझे भी taste कराओ
बीवी ने एक रसगुल्ला दे दिया
पति : बस एक ??!?!!
बीवी हाँ, बाकी सबका भी ऐसा ही Taste है।

Loading views...

सनी लियॉन ने
कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लिया।
पहला सवाल – सच्चे प्यार में क्या टूटता है ?
सनी लियॉन – पलंग।

Loading views...

अभी दीपिका का कॉल आया था मेरे लैंडलाइन फोन पर ..
बहुत रोते हुए पूछ रही थी कि यदि करणी सेना वालो ने मेरी नाक काट दी उसके बाद तुम मुझे अपनाओगे न !

Loading views...