बीवी रसगुल्ले खा रही थी
पति बोला मुझे भी taste कराओ
बीवी ने एक रसगुल्ला दे दिया
पति : बस एक ??!?!!
बीवी हाँ, बाकी सबका भी ऐसा ही Taste है।

Loading views...



शादी के समय,
हर दुल्हा लड़की के घरवालों से कहता हैं –

—मैं आपकी बेटी को शादी के बाद बहुत खुश रखुंगा ।—

मगर कभी सुना हैं किसी दुल्हन ने यही बात लड़के के घरवालों से कही हो…??????

नहीं ना….

क्यूँ की औरतें झूठ नहीं बोलती..

Loading views...

गुरूजी – बच्चों बताओ, एक किलो “लोहा” भारी है या एक किलो “कपास”?
छात्र – लोहा।
.
गुरूजी – अरे, जब दोनों वस्तुओं का वजन एक किलो है तो लोहा भारी कैसे?
छात्र – नहीं गुरूजी, लोहा ही भारी है।
.
गुरूजी – अरे, तराजू के एक पलड़े पर एक किलो लोहा रखो और दूसरे पलड़े पर एक किलो कपास रखो। दोनों पलड़े एक बराबर समानांतर में रहेंगे।
छात्र – नहीं गुरूजी, लोहा ही भारी है।
.
गुरूजी – अबे गधे, दोनों का भार एक बराबर है।
.
छात्र – ठीक है गुरूजी, आप मुझे एक किलो कपास फेंककर मारिये और मैं आपको एक किलो लोहा फेंककर मारता हूँ।
तब आपको समझ आएगा कि कपास और लोहे में भारी कौन सा है।

Loading views...

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती हैं:
.
.
पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
.
.
दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं?
.
.
तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना।
.
.
चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है, मैं बाजार जा रही हूँ, खुद ही निकाल कर खा लेना।
.
.
पाँचवे साल: मैं कहती हूँ आज मुझ से खाना नहीं बनेगा, बाहर से ले आओ।
.
.
छठे साल: जब देखो खाना, खाना और खाना, अभी सुबह ही तो खाया था।
.
.
शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं:
.
.
पहले साल: संभलकर उधर गड्ढा है।
.
.
दूसरे साल: अरे यार देख के उधर गड्ढा है।
.
.
तीसरे साल: दिखता नहीं उधर गड्ढा है।
.
.
चौथे साल: अंधी है क्या गड्ढा नहीं दिखता?
.
.
पाँचवे साल: अरे उधर -किधर मरने जा रही है गड्ढा तो इधर है।

Loading views...


ताऊ : ” आए बेटी तू रामबीर की बहु से के ?
जीन्स वाली बहु:” आपको बोलने की जरा भी तहजीब नही। ये कोई बोलने का तरीका होता है ?
बूढ़ा: और बेटी क्युकर बोलूँ ?
बहू: आप रामबीर की wife बोलिये।
बूढ़ा: फेर के बेटी उसकी बुआ बन ज्यागी… रवेगी तै बहु ए।

Loading views...

इस बार की गर्मी की तो हद ही हो गई जब मरीज़ ने कहा

डॉक्टर साहब, फ्रीज में रखी हुई सुई लगाओ. एकदम चील्ड

Loading views...


Santa Train Ka Intezar Kar Raha Tha,
Train Aayi,Upar Likha Tha Mumbai Mail,
Wo Bhag Kar Chadh Gaya Aur
Biwi Se Kaha;Jab Mumbai Female Aaye
To Tum Chadh Jana…

Loading views...


एक घड़ी सुधारने वाले ने अपनी प्रेमिका को कुछ
इस प्रकार ख़त लिखा: –

मैंने हमेशा तुमारा 7:00 दिया, तुम भी मेरा 07:02,
हम 02:09 को हमेशा 01:07 रहना है..,





इसलिए मुझे छोड़ने की गल्ती 02:12 न करना…!!

Loading views...

ATM लाइन में लड़की ने लड़के की आँखो में आँखे डाली और बोली:-
मेरा बॉयफ्रेंड नही है……
.
.
.
.
.
.
लड़का :- तू कुछ भी बोल बहन लाइन में आगे जाने नही दूंगा.

Loading views...

मैंने उसका साथ दिया एक ढ़ाल की तरह !
वाह वाह !
.
.
.
.
वाह वाह !
.
.
.
.
गौर फरमाइयेगा ?
.
.
.
मैंने उसका साथ दिया एक ढ़ाल की तरह,
पर वो पगली ,
सिर्फ दो मिनट में पलट गयी केजरीवाल की तरह..
अब बोलिए ?? वाह वाह ! हा हा हा !

Loading views...


एक लड़की को अनजान नम्बर से फोन आया !
लड़का :– हेल्लो !!
.
लड़की :– कौन हो तुम ?
.
लड़का :– मेरी बात तो सुनो !
.
लड़की :– मुझे कुछ नहीं सुनना,
मैं शादीशुदा हूँ और मेरे पास बहुत अच्छा पति है !
.
लड़का :– और वो पति हमारे पास ही है !
मैं सिटी थाने से बोल रहा हूँ, अपने पति को आके ले जाओ, लड़की छेड़ता पकड़ा गया है !

Loading views...


लड़की : मैंने दोबारा शादी करने का फैसला किया है..
बंता- क्यों?
लड़की : वो क्या था न की पिछले शादी की फोटो पर कम लाइक्स मिले थे..

Loading views...

एक आदमी बाबा के पास जाता है।
..
आदमी: बाबा कभी-कभी रात को अचानक
नींद खुल गई तो देखता हूँ कि बीवी का
चेहरा नूर से चमक रहा है।
रौशनी इतनी होती है कि चादर के उपर
से किरणें दिखती हैं।
ये कैसा नूर है बाबाजी।
..
बाबा: अबे अपने मोबाइल पर पासवर्ड
डालके रख,
फोन चेक करती है वो तेरा।

Loading views...


बेहोश होते होते बचा दोस्तों
जब एक ओरत की स्कूटी के पीछे की लाइन पर मेरी नज़र पड़ी
जिस पर लिखा हुआ था
पूर्व मंत्री के बेटे की ​फेसबुक​ ​फ्रेंड​

Loading views...

पति: (पत्नी से) आज खाने में क्या भेज रही हो ??
पत्नी: फार्म फ्रेश चिली रेड टोमेटोस विथ इंडियन पील्ड मीडियम कट पोटैटोज़।
पतिः वाउ…!!
आफिस जाकर देखा तो आलू-टमाटर की सब्ज़ी थी !
ज्यादा पढ़ी लिखी पत्नी लाओगे तो यही होगा भाई …

Loading views...

वक़्त और जरुरत के हिसाब से आदमी की सोच बदल जाती हे,
जब चाय में मक्खी गिर जाती हे
तो चाय फेक देते हे
और
घी में गिर जाये तो मक्खी!!

Loading views...