दुकानदार- जी ‘बहन’ जी आप हमेशा दुकान आते हो सारे गहने देखते हो मगर कभी ले नही जाते
महिला – ले जाती हूँ भाई साहब आप ही ध्यान नही देते.

Loading views...



Me – आंटी चाय लीजिये
आंटी – अरे क्यों परेशान होती हो
Me- क्यो की आप संडे के दिन परेशान करने आई ही हैं

Loading views...

लड़किया में इतनी पारदर्शिता होती है कि अगर 4 लड़किया “100” रुपये की कोई चाट या गोलगप्पे खाने भी जायेंगी तो 25-25 रुपये वहीं ठेले पर ही बांट लेंगी

Loading views...

तेरे जाने के बाद
वक्त जैसे थम सा गया,
.
.
.
.
.
फिर बाद में पता चला कि
मेरी घङी का सेल
खत्म हो गया है।

Loading views...


पुलिस ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’
सुरेश : “सर , बन्दूक है …!”
अफसर : “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!”
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”
रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..!
सर बेहोश

Loading views...

*एक ब्यूटी पार्लर के सामने लिखी गयी प्रेणादायक पंक्तियां-*
क्या हुआ जो ऊपरवाले ने आपको *उल्लू* बनाया,
आओ हम दोनों मिलकर बाकी सबको बनाते हैं!!

Loading views...


हाइट ऑफ पाजिटिव ऐट्टियूड
लड़का- आई लव यू…
लड़की- हा हा हा हा
लड़का (अपने दोस्त से)- भाई 4 बार ‘हां’ बोली

Loading views...


बेटा -: पापा आप इंजिनियर कैसे बने ??
.
.
पापा-: बेटा, उसके लिये बहूत दिमाग की ज़रूरत पड़ती हैं
.
.
.
बेटा-: हा, इसलिय ही तो पुछ रहा हूँ
आप इंजिनियर कैसे बने
.
पापा-
..दें थप्पड़
..दें थप्पड़

Loading views...

पत्नी : शर्ट अच्छी लग रही है आप पर।
पति :चाहे जितनी चापलूसी कर लो नई साड़ी नहीं मिलेंगी
पत्नी : सिर्फ शर्ट अच्छी लग रही
है… मुंह वैसा ही है, कुत्ते जैसा।

Loading views...

एक महीने में फटाफट अंग्रेज़ी बोलना सीखें”
महिलाओं के लिये 50% की छूट।
किसी ने पूछा…
पुरुष और महिलाओं के समानता वाले
इस युग में महिलाओं को छूट क्यों?
क्लास वाले: क्योंकि महिलाओं को
फटाफट बोलना तो पहले से ही आता है,
उन्हें तो सिर्फ अंग्रेज़ी सिखानी है।

Loading views...


जैसे जैसे ठंड बढ़ रही, सुबह सुबह रसोई से
चाय के लिए अदरक कूटने की आवाज़
और तेज़ होती जा रही !

Loading views...


बाबुजी – क्या क्या कर लेती है आपकी लड़की?
लड़कीवाले – क्या बताएं, इतनी कड़ाके की ठण्ड में भी सुबह लो-नेक की टीशर्ट और निक्कर पहन के वॉक कर लेती है !

Loading views...

कल रात देर तक दोस्तों के साथ पार्टी कर के खूब इलायची वगैरह चबाकर बडी देर से घर पहुंचा, पलंग पर पीठ टिकाई, उसे बांहों में समेटा
वो मुस्कुरा कर बोली – शराब पीकर आये हो ना…?
मै बोला – हाँ सच है…
पर तुमने कैसे पहचाना…?
वो बोली – आपका फ्लैट ऊपर वाला है.

Loading views...


लड़का बाइक चला रहा था . .
एक लड़की ने scooty से उसे ओवरटेक किया. . .
लड़का चिल्लाया ,” ए भैस “ ..
लड़की ने पीछे मुड़कर देखा और चिल्लाई … गधा , कुत्ता , बन्दर , उल्लू का पट्ठा . .
अचानक लड़की का accident हो गया रोड पार करते हुए वो एक भैस से टकरा गई .. .
मोरल -:लड़की ये कभी नहीं समझती की लड़का आखिर कहना क्या चाहता है।

Loading views...

पत्नी :– ये जो तुम रोज़ फेसबुक पर रोमांटिक शायरियाँ लिखते हो कि, ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये किसके लिये लिखते हो ?
पति :– पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ,
.
.
पत्नी :– तो फिर वो रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यूँ हो

Loading views...

जीवन के बड़े फैसले कैसे लें?
– सर्वप्रथम अपने दिल से सोचें;
– फिर अपने इष्ट-मित्रों से विचार-विमर्श करें;
– उसके बाद गुण-दोषों का विश्लेषण करें;
– फिर तर्क और अनुभव की कसौटी पर कसें;
उसके बाद जैसा आपकी पत्नी कहे वैसा कर दें।

Loading views...