दुनिया मे ऐसा कोई व्यवसाय ही नहीं है, जो चले नहीं…

यदि आप साँप बेचने की दुकान खोल लोगे तो भी,
लोग ये सोच कर खरीदेंगे कि
.
.
.
चलो पड़ोसी के घर में ही छोड़ देंगे..

Loading views...



मंज़िलों तक पहुँचने का जब रास्ता मिलेगा मुझे
अंजानों का चेहरा भी तब, हसता मिलेगा मुझे।
.
माना की ज़रा महँगे हैं अब दो पल भी लोगों के
ऊँचाइयों पर अच्छा अच्छा सस्ता मिलेगा मुझे।

Loading views...

आजकल के बच्चे मोबाइल खराब होने पर
नया ले लेते हैं ….!!

एक हम थे …

.

.

.

जो फूटे हुए गुब्बारे तक की “पिपनी” बना कर
सर पर फोड़ कर पूरा मज़ा लेते थे..!!
😝😝😜😜😂

Loading views...

अपनी ज़ुबान की ताक़त उन ‘माँ-बाप’ पर कभी मत आजमाओ..
जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है..

Loading views...


जिदंगी में कभी किसी बुरे दिन से रूबरू हो जाओ
तो इतना हौंसला रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं ।

Loading views...

हँसते रहा करो दोस्तों ..
😊☺😀😃😄
.
..
चिंता करने के लिए..
तो..

बुढ़ापा आयेगा।……

Loading views...


जिन्हे गुस्सा आता है
वह लोग सच्चे होते है
मैने झूठो को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है

Loading views...


जो व्यक्ति किसी दूसरे के चेहरे पर हँसी और जीवन मे खुशी लाने की क्षमता रखता है
ईश्वर उसके चेहरे से कभी हँसी और जीवन से खुशी कम नही होने देता🙏

Loading views...

*रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,*
*लेकिन मुस्कुराने से…*
*पराये भी अपने हो जाते हैं !*
*मुझे वो रिश्ते पसंद है,*
*जिनमें ” मैं ” नहीं ” हम ” हो !!*
*इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,*
*उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही…*

Loading views...


अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैंl
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये

Loading views...


*स्वर्ग का सपना छोड़ दो*,
*नर्क का डर छोड़ दो* ,
*कौन जाने क्या पाप ,*
*क्या पुण्य* ,
*बस…………*
*किसी का दिल न दुखे*
*अपने स्वार्थ के लिए* ,
*बाकी सब*
*कुदरत पर छोड़ दो*

Loading views...

शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते.
Happy New Year 2021

Loading views...


लोगो के दो विचार होते है!
एक खुद के लिये
एक दूसरे के लिये

Loading views...

दिल की हर आरज़ू हर किसी की पूरी हो..
न रहे कोई उदास न कोई ख़ुशी अधूरी हो…!!

Loading views...

1. भारतीय क्रिकेट टीम, चायना oppo का प्रचार-प्रसार कर रही है |
2. अमिताभ बच्चन KBC में चायना VIVO के साथ सेल्फी ले रहे हैं |
3. रनवीर सिंह (अभिनेत) VIVO के ब्रांड अम्बेसडर हैं |
4. बिग बॉस का स्पॉंसर चायना oppo हीं है |
गरीब से कहा जा रहा है कि अगर आपने 10 रूपये की चायना वाली झॉलर खरीदी तो आप देशभक्त नहीं, देशद्रोही हैं |

Loading views...