लोगो के तो दिन आते है
पर
.
हमारा तो जमाना आएगा

Loading views...



कागज मेँ लिपटी रोटियाँ
मै खाऊँ भी तो कैसे ?
.
खून से लथपथ आते है
अखबार भी आजकल

Loading views...

मत पूछो कैसे गुजर रही है जिँन्दगी
.
उस दौर से गुजर रही है
जो दौर गुजरता ही
नही

Loading views...

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि
.
“सफलता शोर मचा दे”

Loading views...


तकदीर के लिखे पर कभी शिकवा ना करना
.
ए इन्सान
.
तु इतना अकलमन्द नही के रब के इरादे समझ सके ණ™

Loading views...

क्यो डरेँ कि जिन्दगी मे कल क्या होगा,
.
हर वक्त क्यो सोचे कि कुछ बुरा होगा,
.
बढते रहो मंजिलो कि ओर हमेशा
.
कुछ ना मिला तो क्या हुआ “तजुर्बा” तो नया होगा !

Loading views...


अपनी कीमत उतनी रखिए,
जो अदा हो सके …
अगर अनमोल हो गए तो,
तन्हा हो जाओगे ….

Loading views...


खेल ताश का हो या ज़िन्दगी का,
अपना इक्का तभी दिखाना जब सामने
वाला बादशाह निकाले ..

Loading views...

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है

Loading views...

बैठे बैठे ज़िन्दगी बरबाद ना की जिए,
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए

Loading views...


जिनकी नजरो में हम नहीं अच्छे ,
कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे ।।
अब मुझे फर्क नहीं पड़ता…
तुम्हारे फर्क पड़ने से..

Loading views...


किसी को ज़न्नत की तलब ” तो कोई अपने गम से परेशान..
.
ज़रूरते सज़दा करवाती है “आजकल इबादत कौन करता है

Loading views...

ईश्वर कहते है:-
उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
सामने नहीं आसपास हूँ
पलकों को बंद कर और दिल में याद कर
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ…!

Loading views...


~Jisam Chune se Mohabbat Nahi Hotii Yeh Woh Jazba Hai Jisay Emaan Kehtey Hain .. ‘

Loading views...

चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से !
धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले !!

Loading views...

धर्म के ठेकेदार नजर आते हैं
लाशों के बाजार नजर आते है
पता नही तू है या नही है,एै ऊपरवाले
सब तेरे नाम पे लिए तलवार नजर आते हैं

Loading views...