तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ.

Loading views...



आदमी कभी भी इतना झूठा नही होता …
अगर औरते इतने सवाल न करती

Loading views...

Gf‬ को तो लोग यूँ ही बदनाम करते है,
तकलीफ तो उसका ‪Best Friend‬ देता है

Loading views...

जो भी आपको नीचे खींचने की कोशिश करता है,
याद रखिये वो पहले ही आपसे नीचे है !!

Loading views...


मौजूद थी उदासी अभी पिछली रात की,

बहलाया था दिल ज़रा सा के फिर रात हो गयी…

Loading views...

आज मेरे लफ्जों की तबियत ठीक नहीं..
आज आप अपने पसंद की कोई शायरी ही सुना दो

Loading views...


बस खयालात की ही तो बात हे ,,
वरना ये महोब्बत और नफरत एक ही दिल से होता है !!

Loading views...


कसूर तो बहुत किए हमने जिंदगी में❣
सजा वहां मिली❣ जहां हम बेकसूर थे

Loading views...

कुछ अज़नबी लोग पहले अपना बनाते है!
फिर अपना बनाकर छोड़ जाते है !

Loading views...

भरोसा तो अपनी साँसों का भी नही है,
और हम इंसानो पर करते है

Loading views...


मैं क्यो #कहुँ की बात करो #मुझसे..
क्या उसे नही #पता कि कोई नही मेंरा #उसके सिवा

Loading views...


सुनो एक फ़िक्र, किसी का #ज़िक्र साथ ले जाऊँगा
थोड़ा #हँसा, तो कुछ पल रुला के चला #जाऊँगा

Loading views...

एक Time‬ था जब रात भर बात करते थे…!!!
😞😞
आज एक दूसरे को ‪Online‬ देख कर भी चुप_चाप बैठे है…!!!*

Loading views...


जब #TRUST टूट जाता है ना तो…!!!
😞😞
#SORRY का भी कोई #मतलब नहीं रहता हैं…!!! **

Loading views...

ये अच्छा है कि अच्छा नहीं हूँ मैं…!!!
.
.
चलो कोई दुखी तो नहीं होगा मेरे मरने पे…!!!

Loading views...

मेरी कहानी तुम सुन सको…!!!
.
.
इतने आँसू कहाँ हैं तुम्हारे पास…!!!

Loading views...